सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक बार फिर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह को कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए बयान पर फटकार लगाई है। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि हम इस मामले में मंत्री की माफी स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। कोर्ट ने आगे कहा, “आप एक सार्वजनिक चेहरा हैं। एक अनुभवी नेता हैं। आपको बोलने से पहले अपने शब्दों को तोलना चाहिए। हमें आपके वीडियो यहां चलाने चाहिए। यह सेना के लिए एक अहम मुद्दा है। हमें इस मामले में बेहद जिम्मेदार होना होगा।”
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एक एसआईटी भी गठित की है। इसमें तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को रखा गया है। इनमें एक महिला अधिकारी भी होंगी। यह तीनों ही अफसर मध्य प्रदेश के बाहर के होंगे और कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ दिए गए मंत्री के बयान को लेकर जांच करेंगे।
‘टिप्पणी के कारण पूरा देश शर्मसार’
जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, ‘इस टिप्पणी के कारण पूरा देश शर्मसार है। हमने आपके वीडियो देखे। आप बहुत गंदी भाषा का इस्तेमाल करने वाले थे, लेकिन शायद आपकी समझ काम आई या आपके दिमाग ने आपको रोका या फिर हो सकता है कि आपको उचित शब्द न मिले हों। आपको शर्म आनी चाहिए। पूरे देश को हमारी सेना पर गर्व है और आपने यह बयान दिया।’
Rubika Liyaquat
@RubikaLiyaquat
Col सोफ़िया क़ुरैशी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है।
सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री की माफ़ी ठुकराई
बयान की जाँच के लिए SIT गठन का आदेश दिया है
इस टीम में 3 IPS अधिकारी शामिल होंगे
‘आपको शर्म आनी चाहिए’
पीठ ने मंत्री से पूछा, ‘यह किस तरह की माफी थी? आपको बस अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए थी और माफी मांगनी चाहिए थी, लेकिन आप कहते हैं कि अगर आपने यह और वह कहा है… तो मैं माफी मांगता हूं। माफी मांगने का यह तरीका नहीं है। आपने जिस तरह की भद्दी टिप्पणी की है, आपको शर्म आनी चाहिए।’
Kranti Kumar
@KraantiKumar
Breaking News 🚨 सुप्रीम कोर्ट ने BJP नेता विजय शाह का माफीनामा खारिज कर दिया.
सुप्रीम कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा, हमें विजय शाह का माफीनामा नही चाहिए. विजय शाह अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. इस आदमी का बयान देश के लिए शर्मसार करने वाला है.
सुप्रीम कोर्ट ने MP सरकार को नोटिस जारी पूछा अब तक इस मामले में क्या हुआ. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर SIT गठित की होगी. इसमें राज्य के बाहर के 3 IPS अधिकारी होंगे.
कुछ दिन पहले MP के आदिवासी कल्याण और वन मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरेशी पर विवादित बयान दिया था.