दुनिया

हमास के ख़ौफ़ से इस्राईली सैनिक सेना छोड़कर भाग रहे हैं : रिपोर्ट

इस्राईली सेना के बारे में जो समाचार प्राप्त हो रहे हैं वे इस बात के सूचक हैं कि जायोनी सैनिकों की भी दशा अच्छी नहीं है और सेना में सेवा को छोड़कर भागने वाले सैनिकों की संख्या में ध्यान योग्य वृद्धि हो गयी है।

जायोनी समाचार पत्र इस्राईल ह्यूम ने आज मंगलवार को लिखा है कि वर्ष 2020 में लगभग 2400 से 2500 जवान सेना छोड़कर भाग गये थे जबकि यह संख्या वर्ष 2021 में 3500 हो गयी।

इस इस्राईली समाचार पत्र ने लिखा है कि जारी वर्ष में कितने इस्राईली सैनिक सेवा छोड़कर भागे हैं इस संबंध में अभी कोई स्पष्ट आंकड़ा सामने नहीं आया है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार कोरोना महामारी उन कारणों में से एक कारण है जिसकी वजह से जायोनी सैनिक सेना छोड़कर भाग रहे हैं। जायोनी समाचार पत्र इस्राईल ह्यूम ने लिखा है कि इस्राईली अधिकारी इस बात से चिंतित हैं कि जायोनी सैनिक सेना छोड़कर भाग रहे हैं।

इसी प्रकार इस जायोनी समाचार पत्र ने लिखा है कि इस्राईली अधिकारी केवल सैनिकों के भागने से चिंतित नहीं हैं बल्कि भागने वाले सैनिकों की संख्या में वृद्धि से भी चिंतित हैं और उनका मानना है कि अगर इसकी रोकथाम नहीं की गयी तो इस संख्या में और वृद्धि होगी।