Sachin Gupta
@SachinGuptaUP
यूपी : सहारनपुर में हिन्दू संगठन ने सड़क पर गोवंश के सिर (कंकाल) रखकर गोकशी के खिलाफ हंगामा किया था।
अब पता चला है कि प्रदर्शन करने वाले हिन्दू योद्धा परिवार संगठन के संस्थापक विश सिंह कांबोज ने अपने मुस्लिम दोस्त टीपू कुरैशी से 50 हजार रुपए लेकर पेड प्रोटेस्ट किया था।
टीपू कुरैशी अपने एक परिचित को गोकशी में फंसाना चाहता था। कंकाल का इंतजाम भी टीपू ने कराया। विश चौधरी पुलिस कस्टडी में है, टीपू की तलाश जारी है।
Sachin Gupta
@SachinGuptaUP
हिंदू योद्धा परिवार के संस्थापक चौधरी विश सिंह कांबोज ने कुबूला है– “हां मैं ये जानता हूं कि मेरे द्वारा किए गए कार्य से बहुत बड़ा हिंदू–मुस्लिम दंगा भड़क सकता था और पुलिस को भी काफी नुकसान होता। यह मेरी गलती है”
सहारनपुर, यूपी पुलिस ने प्रेस नोट में ऐसा बताया है।
50 हजार रुपए लेकर कथित गोकशी के खिलाफ पेड प्रोटेस्ट करने वाला विश सिंह कांबोज जेल जा चुका है।