उत्तर प्रदेश राज्य

कानपुर : 13 साल के किशोर की कुकर्म के बाद हत्या : हाथ पैर तोड़ने के साथ गुप्तांग को चोट पहुंचाई, हत्या के बाद शव को 40 फ़ीट गहरे कुएं में फेंक दिया!

कानपुर। कानपुर के अरौल थाना इलाके में 13 साल के किशोर की कुकर्म के बाद हत्या का मामला सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में मातम है। रमजान के पाक माह में हुई घटना के बाद गांव व आसपास के कई रोजेदारों ने रोजा नहीं रखा।

सीमित संख्या में लोग जुमा की नमाज अदा करने पहुंचे। वहीं, पोस्टमॉर्टम के बाद किशोर का शव गांव पहुंचा तो प्रॉपर्टी डीलर के घर के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुटे।

आरोपी को कोर्ट में किया पेश
फिर शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इधर, पुलिस ने हिरासत में लिए गए अली उर्फ हुसैनी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, फरार अज्जू की तलाश में दबिश दे रही है।

हुसैनी के वालिद ने खुद को घर में किया बंद
गिरफ्तार हत्यारोपी हुसैनी के वालिद पीर सैय्यद यूनुस अली का इलाके में बहुत सम्मान है। मदार साहब के सालाना उर्स और वार्षिक मेले में हजारों जायरीन पीर सैय्यद यूनुस अली के घर पहुंचते हैं। घटना के बाद से पीर साहब ने अपने को घर में कैद कर लिया है।

यह था पूरा मामला

कानपुर के अरौल थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी दो युवक 13 साल के दोस्त को बहला फुसलाकर गांव के खंडहर में ले गए। वहां बंधक बनाकर कुकर्म किया। दरिंदों ने विरोध करने पर किशोर का रस्सी से गला कस दिया। इसके बाद उसके सिर पर सरिये से वार कर खोपड़ी खोल डाली। पूरा शरीर पेचकस से गोदकर मार डाला। उसके शरीर पर चोट के 90 निशान मिले हैं।

पोस्टमार्टम में इसका खुलासा हुआ। दरिंदों ने हाथ पैर तोड़ने के साथ गुप्तांग को भी चोट पहुंचाई। हत्या के बाद शव को हाईवे के पास 40 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया। पुलिस से बचने के लिए घटना को अपहरण का रूप देने की साजिश रची। इसके तहत किशोर के मोबाइल से उसके पिता को 10 लाख रुपये की फिरौती का मैसेज भेजा। पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला खुल गया। सीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से घटना को अंजाम देने वाले किशोर के दोस्त और इसी गांव के निवासी अजहर उर्फ अज्जू और नजर अली उर्फ हुसैनी को गिरफ्तार कर लिया गया।

जिम जाने की बात कहकर निकला था
अरौल निवासी प्रापर्टी डीलर के 11 बच्चों में सबसे छोटा 13 वर्षीय बेटा बुधवार शाम सात बजे जिम जाने के लिए घर से निकला था। देर रात तक घर न आने पर कॉल की गई तो उसका मोबाइल बंद मिला। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। गुरुवार सुबह 6:29 बजे पिता के पास किशोर के मोबाइल से फिरौती का मैसेज आया। पिता ने पुलिस से शिकायत की। घरवालों के संदेह जताने पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की तो दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली।

साजिश : कॉल गर्ल को बुलाया है.. यह कहकर ले गए थे आरोपी
एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि अज्जू और हुसैनी ने किशोर को बताया कि उन्होंने एक कॉल गर्ल को बुलाया है। यह सुनकर वह इनके साथ हो लिया। दोनों के पास रस्सी थी। किशोर ने इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि युवती को बांधकर फिल्मी स्टाइल में संबंध बनाएंगे। लेकिन, खंडहर पहुंचते ही दोनों ने किशोर के ही हाथ-पैर बांध दिए और कुकर्म किया। फिर रस्सी से उसका गला कस दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *