देश

कैथल की अहम् ख़बरें : अलग-अलग 2 मामलो में 4 नशा तस्कर पकडे गये, पिकअप गाडी ज़ब्त : रवि प्रेस की रिपोर्ट

Ravi Press
===============
·
हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे राज्य स्तरीय हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत–हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा अमृत फार्म में–सभी संबंधित अधिकारी समय रहते निर्धारित डयूटी अनुसार करें कार्य: डीसी डा. संगीता तेतरवाल

कैथल 25 जुलाई( ) उपायुक्त डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि 31 जुलाई को राज्य स्तरीय हरियाणा जीत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन ढांड रोड स्थित अमृत फार्म में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा के महामहिम राज्य पाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। सभी संबंधित अधिकारी आयोजन के दृष्टिगत अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारियां पूरी करना सुनिश्चित करें। आयोजन को हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम के साथ-साथ गरिमापूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए ही सभी तैयारियां की जाए।

उपायुक्त डॉ. संगीता तेतरवाल लघु सचिवालय के सभागार में हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रही थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीज त्यौहार को सभी प्रदेशवासी हर्षोल्लास व मिलजुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाते हैं। इस बार जिला में हरियाली तीज महोत्सव पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय विशेष तौर पर पहुंच रहे हैं। सभी संबंधित विभाग कार्यक्रम को लेकर समय रहते तैयारियां पूरी रखें। उपायुक्त ने नगराधीश गुलजार अहमद को निर्देश दिए कि वे डियूटी मैजिस्ट्रेट, सैक्टर सुपरवाईजरों की डियूटी, स्टेज पर जलपान की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर बैरीकेट की व्यवस्था के साथ-साथ हैलीपेड पर सभी आवश्यक इंतजाम करना सुनिश्चित करें। जन स्वास्थ्य विभाग कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व शौचालयों की व्यवस्था की जाए। स्वागत गेट की जिम्मेदारी एमडी शुगर तथा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी की रहेगी। यूएचबीवीएन द्वार बिजली, नगरपरिषद साफ-सफाई, झंडे लगाना, झूलों की व्यवस्था, जिला वन अधिकारी पौधा रोपण, डीआईपीआरओ कार्यालय साउंड सिस्टम व मीडिया प्रबंधन, सिविल सर्जन एंबुलैंस व चिकित्सीय सेवाएं, जिला शिक्षा अधिकारी व कार्यक्रम अधिकारी स्टेज की सजावट व रंगोली आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सुरक्षा से संबंधित सभी इंतजाम करने के लिए पुलिस विभाग को निर्देश जारी किए। डीसी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस मौके पर एसपी मकसूद अहमद, एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, नवीन कुमार, सीटीएम गुलजार अहमद, डीडीपीओ कंवर दमन, जीएम रोडवेज अजय गर्ग, डीईओ शमशेर सिरोही, डीएफओ रणवीर सिंह, सिविल सर्जन डॉ. रेणू चावला, कार्यकारी अभियंता केएस पठानिया, वरूण कंसल, गौरव कंसल, डीआईओ दीपक खुराना, डीएसडब्ल्यूओ कुलदीप शर्मा, डीसीडब्ल्यूओ बलबीर चौहान सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के तहत गुहला व सीवन खंडों के 257 नम्बरदारों को किए मोबाईल वितरित।

कैथल 25 जुलाई( ) ग्राम स्तर पर सूचना तंत्र को मजबूत करने, प्रशासनिक कार्यों में गति प्रदान करने तथा किसी भी प्रकार की आपदा व दुर्घटना के समय सूचना अविलम्ब प्रशासन तक पहुंचे, इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा नम्बरदारों को 9 हजार रुपये तक का मोबाईल देने की घोषणा की गई थी। घोषणा के क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को पंचायत भवन कैथल में उपायुक्त डॉ. संगीता तेतरवाल के निर्देशानुसार तहसीलदार प्रदीप कुमार ने गुहला व सीवन खंडों के 257 नम्बरदारों को मोबाईल वितरित किए।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उपमंडलाधीश ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि मोबाईल वितरण कार्यक्रम में नम्बरदारों के लिए 9 हजार रुपये तक का मोबाईल खरीदने का खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। नम्बरदार सरकार व जनता के बीच सूचनाएं आदान-प्रदान करने का सशक्त माध्यम है तथा तहसील में भी विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनवाने में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। यही नहीं भूमि हस्तांतरण के कार्य में भी नंबरदारों की भूमिका अहम है। नम्बरदारों की सक्रियता इसी प्रकार बनी रहे, इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा मोबाईल उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को कैथल व राजौंद, 27 जुलाई को कलायत, ढांड व पूंडरी के नम्बरदारों को पंचायत भवन कैथल में मोबाईल वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर नायब तहसीलदार गौरव शर्मा व सुनील कुमार भी मौजूद रहे।

Ravi Press
==============
·

315 बोर देसी कट्टा सहित आरोपी काबु, भेजा जेल
कैथल 25 जुलाई () एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार अवैध असला अमुनेशन रखने वालो की धरपकड के लिए चलाई जा रही मुहीम तहत सीआईए-1 पुलिस के एचसी अजीत सिह की टीम सुबहकालीन गस्त दौरान चीका शहीद उद्धम सिंह चौक पर मौजूद थी। जहां पर पुलिस पार्टी को सहयोगी सुत्रो से मिली गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चीका में बिजली बोर्ड के पास बने पीर की मजार के पास दबिश देकर सदिंग्ध चीका निवासी प्रवेश को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर देसी कट्टा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना चीका में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एएसआई रणदीप सिंह द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

————————
9 अलग अलग मामलों में 9 आरोपी काबू, 181.75 बोतल हथकढी, 36.25 बोतल देसी शराब व 200 लीटर लाहण बरामद , बाईक जब्त
कैथल 25 जुलाई () एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार अवैध शराब तस्करो पर शिकंजा कसते हुए रविवार को जिला पुलिस द्वारा 9 अलग अलग मामलों में 9 आरोपियो को काबू करके उनके कब्जे से 181.75 बोतल हथकढी, 36.25 बोतल देसी शराब तथा 200 लीटर लाहण बरामद किया गया तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त बाईक पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई।

पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि थाना राजौंद पुलिस के एसआई शमशेर सिंह तथा सिपाही रिषिपाल की टीम द्वारा सांयकालीन गस्त दौरान एक गुप्त सुचना पर बिरथे बाहरी दुडाना टी प्वाईंट पर नाकाबंदी की गई। जहां पर कुछ समय बाद बिरथे बाहरी की तरफ से बाईक पर आए आरोपी मरदान खेडी जिला करनाल निवासी करनैल सिंह को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में दो प्लास्टिक कैनी से 98 बोतल हथकढी शराब बरामद हुई तथा पुलिस द्वारा शराब तस्करी में प्रयुक्त बाईक जब्त कर ली गई। दूसरे मामले में थाना सीवन पुलिस के एचसी आशीष तथा एसपीओ सुखदेव सिंह की टीम द्वारा ककेहडी सरकारी स्कूल के पास की गई नाकाबंदी दौरान कांगथली साईड से पैदल आए आरोपी ककेहडी निवासी लक्खा सिंह को 5 बोतल हथकढी शराब सहित काबु कर लिया गया। तीसरे मामले में थाना सीवन पुलिस के एचसी बलवान सिंह की टीम द्वारा भजन सिंह निवासी डेरा राय सिंह कांगथली के मकान पर दबिश देकर 7.25 बोतल हथकढी सहित आरोपी भजन सिंह को काबु कर लिया गया। चौथे मामले में थाना सिविल लाईन पुलिस के एएसआई सुरेंद्र सिंह की टीम द्वारा प्यौदा कैथल रोड पर स्थित एक दुकान पर दबिश देकर आरोपी अमरगढ गामडी निवासी राजेश को 53 पव्वे देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। 5वें मामले में थाना सिविल लाईन पुलिस के एचसी बिरेंद्र सिंह की टीम द्वारा पंत नगर में एक दुकान पर दबिश देकर आरोपी पंत नगर कैथल निवासी राजेश को 15 बोतल हथकढी सहित काबू कर लिया गया। 6वें मामले में थाना ढांड पुलिस के एचसी गुलाब सिंह की टीम द्वारा पोबाला गांव के सरकारी स्कूल के पास से पैदल आ रहे आरोपी पोबाला निवासी विक्रम सिंह को 2.5 बोतल हथकढी शराब सहित काबू कर लिया गया। 7वें मामले में थाना सदर पुलिस के एएसआई सुरेश कुमार की टीम द्वारा टीक निवासी बंताराम के खेत कोठा पर दबिश देकर 5 बोतल हथकढी सहित आरोपी बंताराम को काबू कर लिया गया। 8वें मामले में थाना पूंडरी पुलिस के एसआई शमशेर सिंह की टीम द्वारा पाई गांव से आरोपी पाई निवासी सुनील कुमार को 23 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। 9वें मामले में थाना राजौंद पुलिस के एसआई ईश्वर सिंह की टीम द्वारा कमीर सिंह निवासी मंडवाल के मकान पर दबिश देकर 200 लीटर लाहण सहित आरोपी कमीर सिंह को काबू कर लिया गया। सभी आरोपियो के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

——————————–
अलग अलग 2 मामलो में 4 नशा तस्कर काबू, पिकअप गाडी जब्त
कैथल 25 जुलाई () एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले आरोपियो पर कडी कार्रवाई करते हुए रविवार को दो अलग अलग मामलो में 4 आरोपियो को काबू कर लिया गया। जिनके कब्जे से 370 ग्राम डोडा पोस्त व 45 ग्राम अफीम बरामद हुई।
पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि थाना तितरम पुलिस के एएसआई दलबीर सिंह की टीम पुलिस दृश्यता दिवस के के संबंध में देबन कैंची चौक पर नाकाबंदी किए हुए थी, जहां पर पुलिस पार्टी को सहयोगी सुत्रो से गुप्त सुचना मिली कि तीन व्यक्ति राजौंद की तरफ से एक गाडी में आने वाले है जो नशीले पदार्थ लिए हुए है। इस सुचना पर मुस्तैदी पुर्वक की गई नाकाबंदी दौरान कुछ देर बाद राजौंद साईड से आई एक पिकअप गाडी को रुकवा कर तीन व्यक्तियों को काबू कर लिया गया। जिनकी पहचान अमरीक सिंह निवासी बुजराठी मानसा पजांब, कांताराम निवासी बरनाला पजांब व दर्शनराम निवासी मोरमंडी रामनगर पजांब के रुप में हुई। पुलिस सुचना उपरांत मौका पर पहुंचे एईटीओ कैथल सुनील शिले के समक्ष जब आरोपियो व गाडी की तलाशी ली गई तो गाडी में रखी प्लास्टिक थैली से 370 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुई। थाना तितरम में आरोपियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके तीनो आरोपियो को मौके पर पहुंचे एएसआई सजंय कुमार द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया तथा नशा तस्करी में प्रयुक्त व्हीकल पीकअप गाडी जब्त कर ली गई। एसपी ने बताया कि दुसरे मामले में एंटी नारकोटिक सैल के एसआई बलराज सिंह की टीम द्वारा सांयकालीन गस्त दौरान एक गुप्त सुचना मिलने उपरांत चक्कुलदाना निवासी निशान सिंह के मकान पर नियमानुसार दबिश देकर आरोपी निशान सिंह को काबू कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे तहसीलदार गुहला प्रदीप कुमार के समक्ष जब आरोपी की तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे में प्लास्टिक पन्नी से 45 ग्राम अफीम बरामद हुई। थाना गुहला में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मौके पर पहुंचे एएसआई विकाश कुमार द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को सभी आरोपी न्यायालय में पेश किए गए, जहां से सभी आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

—————————
थाना राजौंद पुलिस द्वारा सटोरिया काबु, नकदी बरामदः- एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार सट्टा खाईवाली का धंधा करने वाले अपराधियों की धरपकड के लिए चलाई जा रही मुहीम तहत थाना राजौंद पुलिस के एसआई कृष्ण की टीम को सुबहकालीन गस्त दौरान एक खुफिया सुचना मिली कि जींद रोड पर सडक किनारे एक व्यक्ति सटटा खाईवाली कर रहा है। पुलिस द्वारा तत्परता व मुस्तैदी का परिचय देकर योजनाबद्ध तरीके से उक्त स्थान पर दबिश देकर वहां सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहे आरोपी राजौंद निवासी चांदराम को काबु कर लिया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 1780 रुपए सट्टा राशी बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना राजौंद में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

——————————–
गाडी से नकदी चोरी करने के मामले में 3 आरोपी काबू, 1 लाख 49 हजार नकदी व वारदात में प्रयुक्त बाईक बरामद
कैथल 25 जुलाई () एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार संपंति विरुद्ध अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए स्पेशल डिटेक्टिव स्टाफ के एएसआई प्रदीप कुमार की टीम द्वारा गाडी से नकदी चोरी करने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। जिनकी पहचान अजराना कलां जिला कुरुक्षेत्र निवासी रविंद्र, दुराला जिला कुरुक्षेत्र निवासी सुभाष उर्फ चंद तथा मुकेश कुमार के रुप में हुई। प्रवक्ता ने बताया कि नन्हेडा जिला सहारनपुर यूपी निवासी अब्दुल कलाम की शिकायत अनुसार वह आम के फल का व्यापार करता है। 23 जुलाई को वह अपनी गाडी के ड्राईवर मुकेश कुमार के साथ गाडी पीकअप में राजस्थान में फल बेच कर गाडी में नकदी सहित आ रहा था। वे रास्ते में गांव खरक पांडवा के पास स्थित सहारण होटल पर रुके। जब वे खाना खाकर गाडी में वापिस आए तो गाडी की खिडकी खुली थी। चैक करने पर उन्होने पाया कि गाडी में रखे 1 लाख 55 हजार रुपए अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया था। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। पुछताछ दौरान खुलासा हुआ कि गाडी ड्राईवर मुकेश कुमार ने ही व्हटसअप काल के द्वारा अन्य दोनो आरोपियो को गाडी में नकदी होने की सुचना दी थी तथा लोकेशन शेयर की थी। आरोपियो के कब्जे से चोरीशुदा 1 लाख 49 हजार रुपए नकदी तथा वारदात में प्रयुक्त बाईक बरामद कर ली गई। गहन पुछताछ उपरांत तीनो आरोपी सोमवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से तीनो आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए है।

—————————
खेत कोठा से टयूबवैल केबल चोरी करने के मामले में आरोपी काबू,
कैथल 25 जुलाई ()एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार संपंति विरुद्ध अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए थाना सदर पुलिस के एचसी सलिंद्र कुमार की टीम द्वारा खेत में बने कोठा से टयूबवैल केबल चोरी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी पहचान बालू निवासी पवन उर्फ पोना के रुप में हुई। बतादें कि टीक निवासी रिषिपाल की शिकायत अनुसार 21 जुलाई की रात को अज्ञात व्यक्ति उसके खेत कोठा से टयूबवैल की 200 फूट की तार चोरी करके ले गया था। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया था। पुछताछ दौरान आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा तार बरामद की गई। सोमवार को आरोपी न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

—————————
कातिलाना हमला करने के मामले में 2 अलग अलग मामलो में 3 आरोपी गिरफ्तारः- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि करोडा निवासी दीपक की शिकायत पर थाना शहर में दर्ज मामले अनुसार वर्ष 2019 में उसको तथा उसके दोस्त अमित निवासी नेपेवाला को सन्नी निवासी अर्जुन नगर कैथल ने अपने साथियों के साथ मिलकर कातिलानो हमला करते हुए चोटे मारी थी। जिस संबंध में दीपक की 19 जुलाई को अदालत में गवाही थी। 17 जुलाई को वह अपने दोस्तो के साथ गाडी में सवार होकर अपने किसी काम से पट्टी अफगान में जा रहा था। खुराना बाई पास पर पिछे से स्कूटी, बाईक तथा एक गाडी में आए कुछ युवको द्वारा उनका रास्ता रोक लिया। गाडी से उतरे विक्रम व सन्नी ने गाली गलौच किया तथा सन्नी ने अपने हाथ में पकडे पिस्तौल से फायर किया जो दीपक की कमर में लगा उसके बाद सभी आरोपी गवाही ना देने की बात कहते हुए और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। मामले की जांच थाना शहर पुलिस के एसआई विजेंद्र की टीम द्वारा करते हुए आरोपी पट्टी अफगान कैथल निवासी अनिल तथा बाला जी कालोनी निवासी रमन को गिरफ्तार कर लिया गया। व्यापक पुछताछ उपरांत आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गये। दुसरे मामले में गांव डीग में जमीन के विवाद को दो पक्षो में हुए खुनी संघर्ष मामले में थाना पूंडरी पुलिस के एएसआई अनिल कुमार की टीम द्वारा करीब 62 वर्षीय आरोपी डीग निवासी सुल्तान उर्फ ताना को कातिलाना हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि जसबीर निवासी पबनावा द्वारा थाना पुंडरी में दी शिकायत अनुसार उसका भतिजा अकिंत व उसकी बुआ का पोता सजुं निवासी पुंडरी दोनो गांव डीग में जगदेव उर्फ जग्गा के शराब के ठेके पर नौकरी करते थे। 4-5 फरवरी की रात को उसके भतिजे अकिंत के बडे भाई सावन के पास संजु ने फोन करके बताया कि अकिंत को गांव डीग में हुए लडाई झगडा में काफी चोटे लगी है, जिसे वे हस्पताल कैथल में लेकर जा रहे है। इसके बाद जब वह कैथल हस्पताल पहुंचे तो अकिंत मृत पडा हुआ था। सजुं ने उन्हें बताया कि डीग गांव में खेत की जमीन को लेकर होशियार सिंह व धनपत आदि के साथ शराब ठेकेदार जगदेव का पिछले काफी दिनो से झगडा चल रहा है। इसी रजिंश को लेकर होशियार अपने घर में अन्य लोगो को षडयंत्र के तहत इकटठा करता था और उनका रास्ता रोकने की कोशिश करता था। 4-5 फरवरी की रात को भी होशियार सिंह के मकान में राजीव, अकिंत, बलिंद्र, धनपत, हिरके, कवंरभान व अन्य लोग जमा थे। दुसरी ओर संजु अकिंत जगदेव रिकुं व मतलौडा निवासी विकास ठेकेदार जगदेव के कार्यलय में बैठे थे। उस दौरान होशियार सिंह पक्ष के लोग उनके नाम लेकर जगदेव के कार्यालय के आगे आकर गंदी गंदी गालिया देने लगे। इसके बाद होशियार सिंह पक्ष ने लाठी डंडे व इंटो से हमला कर दिया था और दोनो पक्षो में झगडा बढ गया था और इस झगडे में दोनो पक्षो के लोग घायल हुए थे। इस लडाई झगडा में लगी चोटो के कारण 24 वर्षीय अकिंत की मौत हो गई थी। आरोपी सुल्तान उपरोक्त के कब्जे से लडाई झगडा में प्रयुक्त डंडा बरामद किया गया। गहन पुछताछ उपरांत आरोपी सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

—————————
बिरथे बाहरी गांव में हुए मर्डर मामलें में आरोपी गिरफ्तार
कैथल 25 जुलाई () एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा बिरथे बाहरी गांव में हुए एक व्यक्ति के मर्डर मामलें में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने जानकारी देते हुए बताया डीएसपी कलायत सज्जन कुमार द्वारा हत्या मामलें में वांछित करीब 23 वर्षीय आरोपी बिरथे बाहरी निवासी गुरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया गया। बतादें कि बिरथे बाहरी निवासी मनमोहन की शिकायत अनुसार उसका भाई सोनू मेहनत मजदुरी का काम करता था। 29 जून को उसका भाई जो मजदुरी करने के बाद बाहरी की तरफ खेतो से घर आ रहा था। उस समय ठेका शराब के पास उसके गांव के ही विनोद, जोगेंद्र व गुरप्रित खडे थे। शिकायतकर्ता के अनुसार जब वह खाना खाने के बाद खेतों की तरफ घुमने के लिए जा रहा था तो ये तीनों उसके भाई सोनू के साथ मारपीट कर रहे थे। उसके मौका पर पहुंचने पर तीनो आरोपी मौका से फरार हो गए। ईलाज के लिए जब वो सोनू को पीजीआई चंडीगढ ले जा रहे थे तो उसके भाई सोनू ने लडाई झगडा में लगी चोटो के कारण रास्ते में ही दम तोड दिया। जिस बारे थाना राजौंद में हत्या की धारा समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले में पहले ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गहन पुछताछ उपरांत आरोपी गुरप्रीत को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

——————————-
मकान में चोरी प्रयास मामले में आरोपी गिरफ्तारः-मकान से चोरी प्रयास मामले में चौकी पूंडरी पुलिस के एचसी नायब सिंह की टीम द्वारा आरोपी बलबीर निवासी पूंडरी को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि लक्ष्मन निवासी पूंडरी की शिकायत पर थाना पूंडरी में दर्ज मामले अनुसार 23 जुलाई की रात उक्त आरोपी द्वारा उसके मकान में घुसकर लोहा का सामान चोरी का प्रयास किया गया। जो मौके पर उसके द्वारा पकडा गया जो उसे धक्का मारकर फरार हो गया था। आरोपी सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

———————
बाईक चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार, चोरीशुदा 2 बाईक बरामद
कैथल 25 जुलाई ( ) एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार दुपहिया वाहन चुराने वालो पर शिकंजा कसते हुए सीआईए-1 द्वारा 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से 2 चोरीशुदा बाईक बरामद की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आन्नद निवासी कुतुबपुर की शिकायत पर थाना सिविल लाईन में दर्ज मामले अनुसार 8 फरवरी 2020 की रात को एमआईटीसी कालोनी में गली में खडी उसकी बाईक को अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। मामले की जांच दौरान सीआईए-1 पुलिस के एएसआई धर्म सिंह की टीम द्वारा आरोपी सोनु निवासी चंदाना को गिरफ्तार कर लिया गया। पुछताछ दौरान आरोपी के कब्जे से उपरोक्त चोरीशुदा बाईक बरामद करने के अतिरिक्त एक अन्य चोरीशुदा बाईक बरामद की गई है। जिसकी जां