कश्मीर राज्य

निवर्तमान राष्ट्रपति कोविंद ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जहां संविधान को अनेक बार कुचला गया, उन्होंने संविधान के नाम पर भाजपा के राजनीतिक एजेंडे को पूरा किया : महबूबा मुफ़्ती

पीपुल्स कांफ्रेंस की प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर सवाल उठाए। उन्होंने ट्वीट में कहा कि निवर्तमान राष्ट्रपति (कोविंद) ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जहां संविधान को अनेक बार कुचला गया। चाहे वह अनुच्छेद 370, नागरिकता कानून, अल्पसंख्यकों या दलितों को निशाना बनाना हो। उन्होंने संविधान के नाम पर भाजपा के राजनीतिक एजेंडे को पूरा किया।

इससे पहले महबूबा ने रविवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर आरोप लगाया कि हर घर तिरंगा अभियान के लिए वह लोगों को राष्ट्रीय ध्वज खरीदने के लिए मजबूर कर रहा है। कहा कि देशभक्ति स्वाभाविक रूप से आती है और इसे थोपा नहीं जा सकता।

यह अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में 13 से 15 अगस्त तक नागरिकों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया है। मुफ्ती ने अपने अधिकृत ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है।

इसमें दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बिजबिहाड़ा नगरपालिका के एक वाहन के ऊपर लगे लाउडस्पीकर से एक सार्वजनिक घोषणा की जा रही है, जिसमें क्षेत्र के दुकानदारों से तिरंगा खरीदने के लिए प्रत्येक को 20 रुपये जमा करने के लिए कहा जा रहा है।

महबूबा ने आगे लिखा जिस तरह से जम्मू-कश्मीर प्रशासन छात्रों, दुकानदारों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए भुगतान करने के लिए मजबूर कर रहा है। ऐसा लगता है कि कश्मीर एक दुश्मन क्षेत्र है जिस पर कब्जा करने की जरूरत है। मुफ्ती ने कहा कि देशभक्ति स्वाभाविक रूप से आती है और इसे थोपा नहीं जा सकता।

Shubhankar Mishra
@shubhankrmishra
राष्ट्रपति पद से हटते ही महबूबा मुफ्ती ने निकाली रामनाथ कोविंद पर Article 370 हटने की भड़ास

महबूबा ने कहा

– कोविंद अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जहां भारतीय संविधान को अनेक बार कुचला गया।
– कोविंद ने भारतीय संविधान के नाम पर भाजपा के एजेंडे को पूरा किया।

Tulsi kushwah
@Tulsikushwah4
370 हटने के बाद महबूबा मुफ़्ती ने दावा किया था कि कश्मीर में कोई भारत का झंडा उठाने वाला नहीं मिलेगा. महबूबा आज ये हजारों का हुजूम देख लें कल ये लाखों में होंगे, परसों करोडों हाथ उठेंगे. कश्मीर हमारा था हमारा ही रहेगा.
#TirangaAtLalChowk