उत्तर प्रदेश राज्य

खून से सन गई सड़क

संवाद न्यूज एजेंसी, एटा.एटा के जलेसर थाना क्षेत्र में दो बाइक में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। सिर फटने से सड़क खून से सन गई। युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यहां हुआ हादसा
ये हादसा जलेसर फिरोजाबाद मार्ग पर हुआ। बताया गया है कि थाना सकरौली के गांव धर्मपुर निवासी शिवा और फिरोजाबाद के रहने वाले अरवाज की बाइकों में आमने-सामने से टक्कर हुई। लोगों ने बताया कि बाइकों की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टक्कर लगने के बाद बाइक सवार चारों युवक काफी दूर तक घिसटते हुए चले गए। हादसे में शिवा और अरवाज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके साथ बैठे राहुल और फैजान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।