उत्तर प्रदेश राज्य

बिजनौर : दो बाइकों की टक्कर में अमरोहा के कांवड़िये की मौत, दो युवक घायल!

बिजनौर।नांगल- चदक मार्ग पर गांव हरचंदपुर के निकट दो बाइकों की टक्कर में अमरोहा के कांवड़िये की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। गुस्साए अमरोहा के कांवड़िये दूसरी बाइक सवार घायल युवक को कार में डालकर अपने साथ ले गए। पुलिस ने बमुश्किल उसे छुड़ाया।

डाक कांवड़ियों का एक ग्रुप हरिद्वार से गंगाजल लेकर अमरोहा जा रहा था। नांगल-चंदक मार्ग पर गांव हरचंदपुर के निकट मंगलवार रात करीब 8:30 बजे अन्य बाइक से कांवड़ियों की बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में अमरोहा निवासी कांवड़िया रोहताश (19) पुत्र जीवाराम निवासी जुरेठा खादर थाना आदमपुर अमरोहा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

दूसरी बाइक पर सवार तिसोतरा निवासी पुलकित (17) पुत्र शीशराम और अनंत (17) घायल हो गए। दोनों युवक गांव तिसोतरा के कांवड़ियों की कांवड़ लाने में मदद करने जा रहे थे।

हादसे के बाद गुस्साए अमरोहा के कांवड़िये स्थानीय घायल युवक को गाड़ी में डालकर अपने साथ ले गए। सूचना पर एएसपी सिटी संजीव वाजपेई, एसडीएम अवनीश कुमार, सीओ नगर संग्राम सिंह सहित भारी पुलिस बल के साथ मंडावर के प्रीतम गेट पर पहुंचे और घायल युवक को कांवड़ियों से छुड़ाया। नांगल पुलिस ने स्थानीय दोनों युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया है।