उत्तर प्रदेश राज्य

अलीगढ़ : प्रदीप ने मंदिर में महादेव का जलाभिषेक किया, और बाग़ में जाकर पेड़ पर फंदे से लटक कर जान दे दी!

अलीगढ़।महाशिवरात्रि पर सांकरा गंगा घाट से जल लाकर प्रदीप ने मंदिर में महादेव का जलाभिषेक किया। घर पहुंचा तो पत्नी से झगड़ा हो गया। पत्नी की साड़ी ली और बाग में जाकर पेड़ पर फंदे से लटक कर जान दे दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ में बरला थाना अंतर्गत गांव मूढैल निवासी 23 वर्षीय प्रदीप पुत्र रामप्रकाश 25 फरवरी की रात को गांव वालों के साथ कांवड़ भरने सांकरा गंगा घाट गया। वहां से कांवड़ लेकर 26 फरवरी को गांव मूढैल स्थित महादेव मंदिर पर जाकर गंगाजल से जलाभिषेक किया।

मृतक प्रदीप 

जलाभिषेक करने के बाद प्रदीप अपने घर पहुंचा। घर पर प्रदीप की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद प्रदीप पत्नी की साड़ी वहां से उठा ले गया और थाना छर्रा के गांव बांई खुर्द स्थित बाग में पहुंचा। बाग में प्रदीप ने साड़ी से पेड़ पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

ग्रामीणों ने युवक को फंदे पर लटका देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों व फोरेंसिक टीम को सूचना देने के साथ युवक के शव को फंदे से उतार पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। युवक अपने पीछे पत्नी के अलावा एक पुत्र व एक पुत्री को रोते-बिलखते छोड़ा है।