खेल

लाहौर में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया

लाहौर में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया है.

इंगलिस की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया.

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 352 रन की चुनौती रखी थी. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में इस लक्ष्य को 15 गेंद शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया.

Image

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. इंग्लैंड की शुरुआत को अच्छी नहीं रही 6 ओवर के अंदर ही उसके दो विकेट गिर गए थे.

लेकिन बेन डकेट ने 165 और जो रूट ने 68 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड के 351 रन के स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका अदा की.

ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारश्विस ने तीन विकेट लिए.

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भी 27 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे. हालांकि शॉर्ट ने 63 और लाबुशेन ने 47 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले में वापस ला दिया.

इसके बाद इंगलिस ने कैरी के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. कैरी ने 69 रन बनाए. इंगलिस 86 गेंद में 120 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाई. मैक्सवेल ने भी 15 गेंद में पर नाबाद 32 रन बनाए.

Image

Ahmad Haseeb
@iamAhmadhaseeb

– Highest total in Champions Trophy
– Highest chase in ICC ODI events
– 2nd highest chase by Australia
– highest successful chase vs England
– 2nd highest chase on Pakistan soil
– Duckett class to Inglis craziness

History at Gaddafi Stadium Lahore.