दुनिया

ज़ायोनी सरकार के विभिन्न हल्के हमास की ताक़त का लोहा मान रहे हैं!

पार्सटुडे- ज़ायोनी सूत्र फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास द्वारा फ़िर से अपना निर्माण कर लेने पर आश्चर्य जताने के साथ एलान कर रहे हैं कि हमास की इस ताक़त से वे हतप्रभ हैं।

ज़ायोनी सरकार ने 15 महीनों तक ग़ज़ा पट्टी पर भीषण हमला हमला किया और इस अवधि के दौरान उसने ग़ज़ा पट्टी के लोगों के ख़िलाफ़ अनगिनत अपराध अंजाम दिये। इसके अलावा ज़ायोनी सरकार ने ग़ज़ा पट्टी की आधार भूत संरचनाओं को पूरी तरह तबाह कर दिया।

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार ग़ज़ा जंग के आरंभ से ज़ायोनी सरकार का एक मुख्य व महत्वपूर्ण लक्ष्य हमास को पूरी तरह से ख़त्म कर देना था।

ज़ायोनी सरकार और हमास के मध्य बंदियों का आदान- प्रदान आरंभ हुए तीन सप्ताह का समय गुज़र रहा है अब अपने को फ़िर से मज़बूत करने हेतु हमास की ताक़त पहले से अधिक दिखाई दे रही है इस प्रकार से कि ज़ायोनी सरकार के संचार माध्यमों सहित विभिन्न हल्के हमास की ताक़त का लोहा मान रहे हैं।

एक ज़ायोनी पत्रकार अलमूग बुकर ने कहा है कि यह आश्चर्यजनक व हतप्रभ कर देने वाली बात है कि हमास ने किस तरह 72 घंटों के अंदर अपने को फ़िर से मज़बूत कर लिया और ग़ज़ा का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। इसी प्रकार इस पत्रकार ने कहा कि प्रतीत यह हो रहा है कि उस चीज़ का समय आ गया है कि हम डींग मारना बंद करें और ग़ज़ा पट्टी पर पूरा नियंत्रण हमास का है।

इसी प्रकार इस्राईल की आंतरिक गुप्तचर सेवा शाबाक के एक पूर्व अफ़सर Moshé Bozielov ने इसी संबंध में कहा कि जो भी यह दावा करे कि वह हमास पर जीत गया है वह विचारों व कल्पना की दुनिया में है। इसी प्रकार ज़ायोनी सरकार के एक सेवानिवृत्ति जनरल Amir Avivi ने भी कहा कि हम ऐसी स्थिति में हैं कि जब ज़ायोनी सेना द्वारा हमास के ख़त्म करने की प्रक्रिया पर उसके फ़िर से ताक़तवर हो जाने की प्रक्रिया ग़ालिब आ गयी है।

इससे पहले ज़ायोनी समाचार पत्र एदीऊत अहारोनोत ने भी एक रिपोर्ट में पश्चिमी अधिकारियों के हवाले से बल देकर कहा था कि बंदियों के आदान- प्रदान के दौरान जो दृश्य देखने को मिले हैं उन्हें देखकर लेशमात्र भी संदेह बाक़ी नहीं रह जाता कि 15 महीनों के जंग के बाद भी हमास ने स्वयं को ग़ज़ा पट्टी की स्थिति पर नियंत्रण के लिए मज़बूत कर लिया है।

महत्वपूर्ण सवाल यह है कि हमास अपने आपको मज़बूत करने के लिए किन क्षमताओं का स्वामी है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *