दुनिया

ईरान इस्लामी देशों के मध्य एकता चाहता है : ग़ज़ा के संबंध में ट्रम्प के कारण अमेरिकी सांसद ट्रम्प पर महाभियोग चलाने के प्रयास में हैं : रिपोर्ट

पार्सटुडे- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की योजना की प्रतिक्रिया में ग़ज़्ज़ावासियों ने कहा कि बेहतर यह है कि ट्रम्प ज़ायोनियों को अमेरिका स्थानांतरित करने और अपने वहां उनकी मेज़बानी के बारे में सोचें।

ग़ज़्ज़ा वासियों को ज़बरदस्ती ग़ज़्ज़ा से कूच कराने की ट्रम्प की योजना की प्रतिक्रिया में ग़ज़्ज़ा में रहने वालों की प्रतिक्रिया, राष्ट्रपति पिज़िश्कियान द्वारा ओपेक के सदस्यों के मध्य एकता पर बल दिया जाना, शैख़ नईम क़ासिम का लेबनान में ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता के प्रतिनिधि हो जाना, राष्ट्रसंघ की मानवाधिकार परिषद से इस्राईल का निकलना, ग़ज़ा के संबंध में राष्ट्रसंघ का संदेश, अमेरिकी सांसद ट्रम्प द्वारा पर महाभियोग चलाने का प्रयास और ट्रम्प के टैरिफ़ के संबंध में लावरोफ़ का बयान ईरान और विश्व की महत्वपूर्ण ख़बरें हैं जिनका यहां हम उल्लेख कर रहे हैं।

ग़ज़्ज़ावासीः ट्रम्प को ज़ायोनियों को अमेरिका स्थानांतरित करने की सोच में होना चाहिये

फ़िलिस्तीन से प्राप्त समाचारों के अनुसार ग़ज़्ज़ावासियों ने ट्रम्प की योजना की भर्त्सना की और उसे ज़ायोनियों की प्रसन्नता हासिल करने के लिए अपने आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप बताया। ग़ज़्ज़ावासियों ने बल देकर कहा कि बेहतर यह है कि ट्रम्प ज़ायोनियों की अमेरिका में मेज़बानी करने के बारे में सोचें जो मिस्र और जार्डन से बड़ा है।

पिज़िश्कियान ने ओपेक के सदस्यों के मध्य एकता पर बल दिया

ईरान के राष्ट्रपति मसऊद पिज़िश्कियान ने कल बुधवार को तेहरान में ओपेक के महासचिव हैसम अलग़ैज़ से भेंट में कहा कि हम जिस तरह ईरान के अंदर एकता और एकजुटता को मज़बूत बनाने के प्रयास में हैं उसी तरह हम अपने पड़ोसी और इस्लामी देशों के मध्य भी भाईचारे को मज़बूत करने की कोशिश में हैं और उसी तरह हम ओपेके के सदस्य देशों के मध्य एक भाषा, एक दृष्टिकोण और संयुक्त नीति तक पहुंचने को बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं और मुझे विश्वास है कि अगर ओपेक के सदस्य देश एकजुट हो जायें तो अमेरिका ओपेक के किसी एक सदस्य पर न तो प्रतिबंध लगा सकता है और न ही दबाव डाल सकता है।

शैख़ नईम क़ासिम लेबनान में ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता के प्रतिनिधि बन गये

ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता ने बुधवार को एक आदेश में इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन के महासचिव शैख़ नईम क़ासिम को लेबनान में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया। इससे पहले हिज़्बुल्लाह के दिवंगत महासचिव सैय्यद हसन नस्रुल्लाह लेबनान में ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता के प्रतिनिधि थे।

ज़ायोनी सरकार का राष्ट्रसंघ की मानवाधिकार परिषद से निकलना

ज़ायोनी सरकार के विदेशमंत्री Gideon Sa’ar ने सोशल मंच एक्स पर दावा किया कि इस्राईली सरकार पश्चिम एशिया में केवल डेक्रोटिक सरकार है। उन्होंने ग़ज़ा पट्टी और पश्चिमी किनारे पर फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ किये गये ज़ायोनी सरकार के अपराधों की अनदेखी करते हुए दावा किया कि राष्ट्रसंघ की मानवाधिकार परिषद इस्राईल के हमलों और यहूदी विरोधी कार्यवाहियों पर ध्यान केन्द्रित किये हुए है और तेअलवीव अब भेदभाव को स्वीकार व बर्दाश्त नहीं करेगा।

राष्ट्रसंघः हर प्रकार के नस्ली सफ़ाये से दूरी ज़रूरी है

राष्ट्रसंघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने ग़ज़ा पट्टी के पुनर्निर्माण के लिए प्रयास किये जाने पर बल दिया और कहा कि कहीं ऐसा न हो कि समाधान खोजने के मार्ग में हम मुश्किल को और बदतर व कठिन न बना दें, अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों के प्रति वफ़ादार व प्रतिबद्ध रहना और हर प्रकार के नस्ली व कौमी सफ़ाये से परहेज़ करना ज़रूरी है।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि हमें अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में एकता की सुरक्षा बनाने रखने और ग़ज़ा पट्टी के पुनिर्माण के लिए प्रयास करना चाहिये। इसी प्रकार राष्ट्रसंघ के महासचिव ने कहा कि एक मज़बूत व शक्तिशाली देश फ़िलिस्तीनियों के लिए बहुत ज़ुरूरी है।

लावरोफ़ः ट्रम्प की टैरिफ़ के बारे में” अब वैश्वीकरण का अमेरिका के लिए कोई फ़ायदा नहीं है।

रूस के विदेशमंत्री सरगेई लावरोफ़ ने कुछ देशों से आयात होने वाली वस्तुओं पर अमेरिकी सरकार की ओर से लगाई जाने वाली टैरिफ़ की प्रतिक्रिया में कल बुधवार को कहा कि अमेरिका विश्व व्यवस्था और वैश्वीकरण की बुनियाद रखने वाला देश था मगर जब वह समझ गया कि उसका कोई फ़ायदा नहीं है तो उसने उसे निरस्त कर दिया क्योंकि अब अमेरिका के लिए उसका कोई फ़ायदा नहीं है।

अमेरिकी सांसद ट्रम्प पर महाभियोग चलाने के प्रयास में हैं।

ग़ज़ा पट्टी के संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जो बयान दिया है उसके कारण अमेरिकी कांग्रेस के सांसद Al Green ने कहा है कि हम ट्रम्प पर महाभियोग चलाने का प्रस्ताव पेश करेंगे।

उन्होंने बल देकर कहा कि हर जगह के न्याय के लिए अन्याय चुनौती है और अमेरिका में न्याय के लिए ग़ज़ा पट्टी में होने वाला अन्याय चुनौती है और मैं एलान करता हूं कि ट्रम्प के कृत्यों के कारण मैं उन पर महाभियोग चलाने का प्रस्ताव पेश करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *