सेहत

*अश्वगंधा आयुर्वेदिक औषधि के फ़ायदे*

Priyanka Tiwari
================
·
🙏*अश्वगंधा आयुर्वेदिक औषधि के अनेक फायदे*

अश्वगंधा वीर्य को ताकतवर बनाकर शीघ्रपतन की समस्या से छुटकारा दिलाता है।

सफेद बाल की समस्या में अश्वगंधा के फायदे – 2-4 ग्राम अश्वगंधा चूर्ण का सेवन करें। अश्वगंधा के फायदे के वजह से समय से पहले बालों के सफेद होने की समस्या ठीक होती है।

अश्वगंधा की ताकत – अश्वगंधा एक आयुर्वेदिक औषधि है, जिसे सेक्S पॉवर बढ़ाने में बहुत अधिक कारगर माना गया है।

इसके सेवन से इरेक्टाइल डिसफंक्शन, अर्ली इजैक्यूलेशन जैसी समस्याओं में आराम मिलता है।

साथ ही स्पर्म काउंट बढ़ाने के लिए भी यह कारगर उपाय है।

अश्वगंधा चूर्ण के फायदे गर्भधारण की समस्या में भी मिलते हैं। अश्वगंधा पाउडर को गाय के घी में मिला लें।

मासिक-धर्म स्‍नान के बाद हर दिन गाय के दूध के साथ या ताजे पानी से 4-6 ग्राम की मात्रा में इसका सेवन लगातार एक माह तक करें। यह गर्भधारण में सहायक होता है।

पतले दुबले शरीर को बलवान और बाहुबलियों जैसी ताकत प्रदान करने में अश्वगंधा बहुत ज्यादा असरदार।

टीबी रोग में अश्वगंधा चूर्ण के उपयोग – अश्‍वगंधा चूर्ण की 2 ग्राम मात्रा को असगंधा के ही 20 मिलीग्राम काढ़े के साथ सेवन करें। इससे टीबी में लाभ होता है। अश्‍वगंधा की जड़ से चूर्ण बना लें। इस चूर्ण की 2 ग्राम लें और इसमें 1 ग्राम बड़ी पीपल का चूर्ण, 5 ग्राम घी और 5 ग्राम शहद मिला लें। इसका सेवन करने से टीबी (क्षय रोग) में लाभ होता है। अश्वगंधा के फायदे टीबी के लिए उपचारस्वरुप