उत्तर प्रदेश राज्य

भगवान मौत दे दे, बेटे और बहू ने उन्हें घर से निकाल दिया!

कानपुर।नवाबगंज के परमियापुरवा निवासी जगदीश का घर है। उनकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। उनसे उन्हें तीन बेटियां और एक बेटा है। पत्नी की मौत के बाद उन्होंने दूसरी शादी बिल्हौर की एक महिला से की थी। जगदीश का आरोप है कि बेटे और बहू ने उन्हें घर से निकाल दिया। इसके बाद वह एक बंगले में चौकीदारी कर दो वक्त की रोटी खा रहे हैं।

वृद्ध का आरोप है कि उनका बेटा पेशे से पेंटर है। वह गांजा और शराब लती है। वह नशे में धुत होकर गालीगलौज और मारपीट करता है। 18 जनवरी को उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर हील वाली सैंडल से उन्हें मारा और घर से बाहर धक्का देकर निकाल दिया। दोबारा घर के आसपास भी न दिखने की धमकी तक दी। उनके नवाबगंज थाने में शिकायत करने पर शिकायत की।

इसके बाद फिर से दोनों ने वहीं रवैये अपना लिया। आरोप है कि यहां तक बहू ने धमकी दे डाली कि घर नहीं छोड़ा तो झूठे दुष्कर्म के आरोप में फंसा देंगे। जिससे बची जिंदगी जेल में कट जाएगी। नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि वृद्ध जगदीश का बेटे बहू से घरेलू विवाद है। अगर वृद्ध तहरीर देते हैं, तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।