उत्तर प्रदेश राज्य

मुज़फ़्फ़रनगर : जीजा ने साली की गला दबाकर हत्या की, हत्या करने के बाद शव को पेट्रोल से जलाया था, तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म भी किया!

मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की गला दबाकर हत्या और शव जलाने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जीजा ने साली के खर्चे व पैसे मांगने से परेशान होकर अपने दो साथियों की मदद से साली की गला दबाकर हत्या की थी।

हत्या करने के बाद शव को पेट्रोल से जला दिया था। इससे पहले तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म भी किया। मुख्य आरोपी जीजा ने 40 हजार रुपये बैंक से लिए थे और हत्या करने के बदले बतौर सुपारी में दोनों दोस्तों को तीस हजार रुपये दिए थे।

एसपी देहात आदित्य बंसल ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में बताया कि बुढ़ाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती 21 दिसंबर को लापता हो गई थी। दो दिन बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 31 जनवरी को परिजनों ने अपने ही दामाद मेरठ के थाना मवाना के गांव कोल निवासी आशीष व उसके दो दोस्तों पर उनकी बेटी को ले जाने की जानकारी दी।

तब आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर सरधना के जंगल में नानू नहर के पास बांस के पेड़ों के बीच से कंकाल बरामद कराया। पुलिस की तीन टीम उनकी तलाश कर रही है। बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र व उनकी टीम ने आरोपी को बडकता पुलिया से गिरफ्तार कर चालान किया है।

Image

Iftakhar Khan
@IftakharKh80034
मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना इलाके के बवाना गांव मे मे 21 वर्ष की युवती प्रियंका की हत्या मे उसके ही जीजा आशीष निवासी मेरठ को अरेस्ट किया गया हैं। जीजा आशीष ने साली को बहाने से बुलाकर अपने दोस्त शुभम व दीपक संग मिलकर गैगरेप किया। फिर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद लाश को जला दिया था।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि साली के खर्च उठाते हुए वह तंगी में आ गया था। परेशान होकर उसने अपने साथ अस्पताल में काम करने वाले सरधना के गांव मंढियाई निवासी शुभम को सारी बात बताते हुए साली को रास्ते से हटाने की बात कही।

शुभम ने अपने गांव के दीपक से उसे मिलवाया। दोनों ने तीस हजार रुपये मांगे। उसने 21 जनवरी को बैंक से 40 हजार का लोन लिया और दस हजार नगद रुपये साथियों को दिए। बीस हजार शुभम के खाते में जमा कराएं।

तीनों योजना बनाकर युवती के गांव में गए और उसे घुमाने के बहाने अपने साथ ले गए। आशीष व युवती एक साथ स्कूटी पर व दोनों अन्य आरोपी अपने अलग वाहन पर चले। सरधना नानू नहर पटरी के किनारे बांस के घने पेड़ों के बीच जाकर तीनों ने पहले तो सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर शव को पेट्रोल डाल कर जला दिया और शव पत्तों में छिपा दिया।

इसके बाद तीनों अपने घर चले गए। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी फरार है। पुलिस की तीन टीम उनकी तलाश कर रही है। बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र व उनकी टीम ने आरोपी को बडकता पुलिया से गिरफ्तार कर चालान किया है।

जो सामान पत्नी के लिए लाता, वही साली मांगती थी
उसने कई बार बयान बदले लेकिन बाद में सच बताया। एसपी देहात ने बताया कि आरोपी दौराला में एक अस्पताल में वार्ड ब्वाय का काम करता है। चार वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उसके अपनी साली के साथ दो वर्ष पहले से अवैध संबंध थे, जो शौकीन मिजाज थी।

वह जो अपनी पत्नी के लिए सामान लाता था। वही सामान उसकी साली मांगती थी। दो-तीन माह से वह उस पर रुपये और सामान देने का काफी दबाब बनाकर उसे ब्लैकमैल कर रही थी। एसपी सिटी ने बताया कि मौके से युवती के कंकाल के अलावा अधजले कपड़े, अंगूठी, चप्पल व अन्य सामग्री मिली।

ढक्कन से डाला पेट्रोल
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि हत्या करने के बाद शव नष्ट करने के लिए उसे जलाया जाना था। ऐसे में पत्तों व पेड़ों में आग न लगे, इसलिए साथ लाए एक लीटर पेट्रोल को बोतल के ढक्कन से शरीर पर डाल कर धीरे-धीरे जलाते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *