उत्तर प्रदेश राज्य

मऊ : दो अलग-अलग स्थानों पर हुए मार्ग दुर्घटनाओं में दो की मौत!

मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुए मार्ग दुर्घटनाओं में सोमवार को एक बालिका और एक किशोरी घायल हो गई। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पहली घटना में मृत बालिका के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार दिया, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजन को दे दिया। वहीं, दूसरी घटना के किशोरी के मौत के बाद परिजन उसे घर लेकर चले गए।

घोसी कोतवाली क्षेत्र के जामडीह गांव निवासी तीन वर्षीय कुमारी आराध्या पुत्र बबलू यादव सोमवार की दोपहर दो बजे स्कूल से से घर जा रही थी। घर के समीप सड़क पार करते समय घोसी से मधुबन की ओर जा रही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। परिजन उसे आनन-फानन जिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। परिजनों ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। जिस पर पुलिस ने सभी आवश्यक कार्रवाई कर शव परिजन को दे दिया। जिसके बाद परिजन शव को घर लेकर चलें गए। मृतका के पिता बबलू यादव, मां संजू का रोते-रोते बुरा हाल था। मृतका एक भाई एक वर्ष का आदित्य हैं।

एक अन्य घटना में घोसी कस्बा खास निवासी गोल्डी (11) पुत्री भोला सड़क पार करते समय घायल हो गई थी। जिसे परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में इलाज के भर्ती कराया। चिकित्सक के मृत घोषित करते ही परिजन उसे घर लेकर चले गए।