दुनिया

900 अमेरिकी सैनिक मध्यपूर्व पहुंचे, इस्राईल को आयरन डोम देगा अमेरिका!

अमेरिकी प्रतिरक्षामंत्रालय पेंटागन ने दावा किया है कि इस देश के 900 सैनिकों को मध्यपूर्व रवाना किया जा रहा है।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी रक्षामंत्रालय के प्रवक्ता पैट्रिक राइडर ने आज शुक्रवार की सुबह कहा है कि लगभग 900 अमेरिकी सैनिकों को मध्यपूर्व में तैनात कर दिया गया है या उन्हें इस क्षेत्र में रवाना किया जा रहा है।

साथ ही उन्होंने कहा कि इन सैनिकों को अवैध अधिकृत फिलिस्तीन नहीं भेजा रहा है और उनका लक्ष्य इस्राईल और हमास के बीच जारी जंग को विस्तृत व व्यापक होने से रोकना है।

पैट्रिक ने इसी प्रकार कहा कि अमेरिका इस्राईल के लिए दो आयरन डोम भेजने का इरादा रखता है।

जानकार हल्कों का मानना है कि फिलिस्तीन के मज़लूम लोगों के खिलाफ जायोनी शासन के पाश्विक हमलों व अपराधों के जारी रहने का मुख्य कारण अमेरिका और पश्चिमी व यूरोपीय देशों का अंधा व व्यापक समर्थन है।