देश

8वी की छात्र बनी माँ, चाचा से था लव अफेयर

झारखंड के गुमला जिले में 8वीं की छात्रा ने सदर अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया. इस हैरान कर देने वाली घटना के बाद महिला थाने में FIR दर्ज कराई गई है. मामले में ये बात भी सामने आई है कि उसका चाचा के साथ लव अफेयर था. इस मामले में एक बैठक भी हुई थी.

गौरतलब है कि छात्रा ने पेट दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. यहां जांच के दौरान पता चला कि वो गर्भवती है. इसके बाद उसे लेबर रूम में ले जाया गया, जहां उसकी नॉर्मल डिलीवरी हुई. बताया जा रहा है कि उक्त छात्रा का गांव में शादीशुदा रिश्ते के चाचा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी मामले को लेकर गांव में 16 जुलाई 2022 को एक बैठक भी हुई थी. इसमें समझौता हुआ था कि दोनों एक-दूसरे से दूरी बनाकर रहेंगे.