विशेष

80,000 महिलाओं का बलात्कार किया गया, नरसंहार में 2,60,000 से ज्यादा लोग मारे गए!

Kranti Kumar
@KraantiKumar
Japan आज की तरह भिक्षु टाइप देश नही था वो समुराई टाइप देश था. हमेशा मारकाट, भूमि पर कब्ज़ करना, खनिज संपदा लूटने की बात करता था.

1937 में Japan ने China के Nanking शहर पर हमला कर दिया. आधुनिक इतिहास का सबसे बड़ा, अमानवीय और भयानक नरसंहार को अंजाम दिया गया.

जापानी सेना ने लोगों को मारने के लिए पांच तरीका अपनाया : अंग-भंग करना, जिंदा आग में जलाना, भारी ठंड में लोगों को नग्न अवस्था में रखकर मारा गया और कुत्तों के कटवा कर मारा गया.

Iris Chang अपनी किताब में लिखती हैं 80,000 महिलाओं का बलात्कार किया गया. अमीर गरीब सभी वर्ग की महिलाओं का जापानी सैनिकों ने बलात्कार किया.

बुद्धिस्ट नन, जवान, अधेड़ और बूढ़ी औरतों तक को नही छोड़ा जापानी सैनिकों ने. जापानी सैनिकों ने बलात्कार को अपने मनोरंजन का साधन बना लिया.

बंदूक की नोक पर पिता को बेटी से, भाई को बहन से, बेटे का माँ से. INCEST करने को मजबूर किया गया. Nanking नरसंहार में 2,60,000 से ज्यादा लोग मारे गए.

जापानी सेना वापस Japan लौटती है तो उनका हीरो विजेता की तरह स्वागत होता है. जापानी सैनिकों को वीरता के लिए मेडल देकर सम्मानित किया जाता है. बलात्कारी जापानी सैनिक आम जीवन व्यतीत करने लगते हैं.

1945 में अमेरिका अपने Little Boy और Fatman परमाणु हथियार को Japan के दो शहरों पर गिरा देता है. जापानी सेना और सरकार का अहंकार बाफ बनकर उड़ जाता है.

Photo : Iris Chang (Author)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *