देश

65 फ़ीसदी जर्मन जनता किशोरों के शराब पीने पर रोक लगाने वाले क़ा नून का समर्थन करती है!

पाकिस्तान में 15 दिन में दो बार बढ़ाया गया रेल किराया

पाकिस्तान रेलवे ने बुधवार को पैसेंजर, एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी करने की घोषणा की. न्यूज एजेंसी एएनआई ने आर्य न्यूज के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान में 15 दिनों में दूसरी बार रेल किराया बढ़ाया गया है. डीजल समेत पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में हुई बढ़ोतरी के चलते यह फैसला लिया गया है.

पाकिस्तान रेलवे ने नोटिफिकेशन में कहा है कि एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के लिए किराए में दो फीसदी की बढ़ोतरी 4 जुलाई से लागू होगी. यह बढ़ोतरी एडवांस बुकिंग पर भी लागू होगी.

एक अधिकारी के अनुसार, डीजल की बढ़ती कीमत के चलते पाकिस्तान रेलवे को हर महीने लगभग 11 करोड़ पाकिस्तानी रुपयों का नुकसान उठाना पड़ता है. पाकिस्तान सरकार ने 15 जुलाई तक के लिए पेट्रोल के दामों में 8.36 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल की कीमत में 10.39 पाकिस्तानी रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.

सर्वे: 65 फीसदी जर्मन नहीं चाहते कि किशोर पिएं शराब

फोरसा के एक सर्वे से पता चला है कि 65 फीसदी जर्मन जनता किशोरों के शराब पीने पर रोक लगाने वाले कानून का समर्थन करती है. यह सर्वे कमर्शियल स्वास्थ्य बीमा कंपनी केकेएच द्वारा कराया गया था. जर्मनी में ‘निगरानी में शराब पीने’ के नियम के तहत, 14 साल की उम्र के किशोर कानूनी अभिभावक के साथ बीयर और वाइन खरीद और पी सकते हैं.

सर्वेक्षण के अनुसार, 52 फीसदी लोग बीयर और वाइन पीने की कानूनी उम्र 16 से बढ़ाकर 18 करने का भी समर्थन करते हैं. सर्वेक्षण में जर्मनी भर से 18 से 70 साल के 1,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री नीना वार्केन ने जर्मन राज्यों के अलग अलग मंत्रियों द्वारा निगरानी में शराब पीने पर प्रतिबंध लगाने की पहल का समर्थन किया है.

=============

साहिबा खान एपी, रॉयटर्स | आदर्श शर्मा एएनआई, एएफपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *