विशेष

555 कैरट का अरबों साल पुराना यह काला हीरा पृथ्वी का नहीं है, ये अंतरिक्ष से आया है!

अपनी तरह के एकमात्र और अनूठे इस काले हीरे का नाम है द एनिग्मा. माना जाता है कि यह अंतरिक्ष से धरती पर आया है. या तो किसी उल्कापिंड की टक्कर के कारण या फिर किसी ऐसे क्षुद्रग्रह की टक्कर से यह धरती पर आ गिरा, जहां हीरे होते हों.

कुदरती है आकार
आमतौर पर हीरों को तराश कर जो आकार दिया जाता है, वह इस हीरे को कुदरती मिला हुआ है. 555.55 कैरट का यह हीरा काले रंग का है. इसकी नीलामी होने वाली है.

लंदन में नीलामी
नीलामीघर सॉदबी फरवरी में इस हीरे को नीलामी के लिए पेश करेगी. उससे पहले इसे दुबई और लॉस एंजेलेस में प्रदर्शित किया जाएगा.

कितनी होगी कीमत?
सॉदबी के विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह हीरा 6.8 मिलियन डॉलर यानी 50 करोड़ भारतीय रुपयों से ज्यादा में बिक सकता है.

अरबों साल पुराना
काले हीरों में नाइट्रोजन और हाइड्रोजन के अंश पाए जाते हैं. उनकी आयु 2.6 से 3.8 अरब साल के बीच होती है.

55 फलक हैं
इस हीरे के 55 फलक हैं यानी यह 555 कैरट का हीरा है. पहले ऐसे हीरे 10 लाख रुपये प्रति कैरट तक के भाव में बिके हैं.

रिपोर्ट: विवेक कुमार