विशेष

48 घंटे में 3 साम्प्रदायिक घटनायें : RSS देश को जलाकर राख कर देना चाहता है इसलिए @RSSorg पर आजीवन प्रतिबंध लगे!

48 घंटे में 3 साम्प्रदायिक घटनायें।

बरेली में कावडिया,जयपुर की ट्रेन में फायरिंग और हरियाणा के मेवात में हिंसा..ये जाहिर करती हैं कि देश में जहां हिंदू-मुस्लिम की मिली जुली आबादी है..वहीं माहौल खराब किया जा रहाहै।

बस आग लगाने के लिये एक चिंगारी चाहिये !

Asaduddin Owaisi
@asadowaisi
कहा जा रहा है कि #जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस के आतंकवादी जिसने 4 मासूमों की हत्या की, वो मानसिक रूप से बीमार था। अगर ये कहना कि “हिंदुस्तान में रहना है तो मोदी, योगी या ठाकरे को वोट दो” मानसिक बीमारी की निशानी है तो ना जाने वतन-ए-अज़ीज़ के कितने लोग मरीज़ हैं। अगर वो मानसिक रूप से बीमार था तो उसे ड्यूटी पर क्यों रखा गया? हत्या तो दूर, अगर कोई जेब-कतरा भी पकड़े जाने पर मेरा नाम ले लेता तो अब तक मुझे सूली पर चढ़ा दिया जाता।

Puneet Kumar Singh
@puneetsinghlive
गुरुग्राम में दंगाईयों ने मस्जिद को आग के हवाले कर दिया, मौलाना की हत्या कर दी गयी.

चुनाव आने वाले है और देश दंगे की आग में जल रहा है, सत्यपाल मालिक की बातें सच होती दिख रही है.

Millat Times
@Millat_Times
हरियाणा के नूह में बजरंग दल, VHP की धार्मिक शोभायात्रा के दौरान,वाहनों में तोड़फोड़ आगजनी जारी, इस यात्रा में जुनैद,नासिर,वारिस हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर के शामिल होने से नाराज़ थे स्थानीय निवासी,शोभायात्रा में शामिल युवकों के हाथ व कार में देखे जा सकते है अवैध हथियार व तलवार!

https://twitter.com/i/status/1685977525938274304

I.P. Singh
@IPSinghSp

RSS देश को जलाकर राख कर देना चाहता है इसलिए
@RSSorg
पर आजीवन प्रतिबंध लगे उसके बजरंग दल जैसे 72 अनुषांगिक संगठन रातदिन इसी काम में लगाये गए हैं।

महामहिम राष्ट्रपति
@rashtrapatibhvn
जी से अपील है कि तत्काल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर #RSS_पर_प्रतिबंध_लगे।

Mohammed Zubair
@zoo_bear

According to the police, the mob reached the Anjuman Masjid in Sector 57 after midnight. Some people in the crowd opened fire at the people present in the mosque and also set part of the Mosque on fire.

Samir Abbas 🇮🇳
@TheSamirAbbas
हरियाणा हिंसा पर सूत्रों के हवाले से अहम खबर, हत्याकांड के फरार आरोपी मोनू मानेसर के सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के बाद दोनों तरफ से भड़काऊं पोस्ट डाली गईं

https://twitter.com/i/status/1686219564743618560

डिस्क्लेमर : ट्वीट्स में व्यक्त विचार लोगों के अपने निजी विचार और जानकारियां हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है