अरब के इलाके में जो घटनाक्रम हाल के दिनों में शुरू हुआ था वो कारवां आगे बढ़ता जा रहा है, यूक्रेन की जंग के बाद दुनियां में नया वर्ल्ड आर्डर बन चुका हैं, एक वक़्त था जब अरब के सभी देशों पर अमेरिका का भारी दबाव हुआ करता था, अरब देशों में जंग भड़का कर अमेरिका, ब्रिटेन, इसराईल मज़े कर रहे थे, यूक्रेन की जंग शुरू होने के बाद सारे समीकरण बदल गए हैं, इमरान खान और तुर्की के राष्ट्रपति ने अरब देशों की चीन के करीब लाने में बड़ी भूमिका निभाई थी, इमरान खान की कोशिशों से सऊदी अरब और ईरान के बीच विवादित मुद्दों को लेकर वार्ता शुरू हुई थी, चीन ने उसे आगे बढ़ाया और ईरान सऊदी अरब के बीच समझौता करवा दिया, जिसके बाद अरब के अंदर सब कुछ बदल गया है, ईरान सऊदी अरब की दोस्ती के नतीजे में सीरिया और सऊदी की दोस्ती फिर से हो गयी है, यमन की जंग ख़त्म हो गयी है, ईरान और मिस्र 42 साल बाद करीब आ गए हैं, इतिहास में ये पहला मौका है जब पुरे अरब में अमन है, कोई जंग नहीं हो रही है, रूस और चीन ने सबको एक स्टेज पर ला दिया है
सऊदी अरब में बशार असद के शानदार स्वागत के साथ अरब लीग में सीरिया की वापसी
सऊदी अरब में सीरियाई राष्ट्रपति बशार असद के शानदार स्वागत के साथ ही अरब लीग से एक दशक से भी ज़्यादा बाहर रहने के बाद, सीरिया की अरब देशों के संगठन में वापसी हो गई है।
सीरियाई राष्ट्रपति ने शुक्रवार को सऊदी अरब के शहर जेद्दाह में आयोजित होने वाले अरब लीग के 32वें सम्मेलन में भाग लिया।