साहित्य

4 चोर रात में अचानक एक घर में घुस गये, उन्होंने उस घर में आते ही महिला से….

Babita Devi
===========
·
एक दिन कि बात है, 4 चोर रात में अचानक एक घर में घुस गया। उन्होंने उस घर में आते ही महिला से कहा, “हम आपके घर का सामान बिखेरना नहीं चाहते और न ही आपको किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। इसलिए हम यहाँ सोफे पर आराम से बैठ रहे हैं, और तुम जो भी नकदी और गहने तेरे पास हैं, चुपचाप लेकर आ जाओ।” नहीं तो बहुत बुरा हो जाएगा, महिला बहुत डर गई थी फिर ओह जल्दी से नकदी और गहने लेकर आई और सामने रख दी। फिर चोरों के सरदार ने कहा, “वो हीरे की अंगूठी कहाँ है जो आपके पति ने शादी की सालगिरह पर आपको गिफ्ट की थी?”

महिला चुप रही और अंगूठी लाकर दे दी।
“वो घड़ी भी लाइए जो आपकी बहन ने दुबई से भेजी थी।”
महिला की आँखों में आँसू आ गए और उसने अपनी बहन का दिया हुआ उपहार भी सौंप दिया।
इसके बाद चोरों ने कहा, “अब हम ‘नेसकैफे’ की इंस्टेंट कॉफी पीएंगे, क्या आप इजाजत देंगी?”

कॉफी पीने के बाद, चोरों के सरदार ने कहा, “अब वो पाइनएप्पल केक लाइए जो कल बचा हुआ था।”

जब चोर सारे सामान लेकर जाने लगे, तो महिला ने झिझकते हुए कहा, “आप लोग बड़े प्रोफेशनल और नैतिक चोर लगते हैं। लेकिन आपने हमारे घर की इतनी सारी चीजों के बारे में कैसे पता लगाया?”

चोरों के सरदार ने अपने चेहरे पर मास्क ठीक करते हुए कहा, “मैडम, हम आपके “फेसबुक फ्रेंड्स” हैं और आपकी पोस्ट और स्टेटस नियमित रूप से पढ़ते रहते हैं।” उसी से सारी जानकारी प्राप्त हुई है 🥱🥱🥱

सोशल मीडिया पर उतना ही चीज पोस्ट करनी चाहिए जो आप कर सको और बहुत कुछ ऐसी भी चीज होती हैं जिसे सीक्रेट रखनी चाहिए

आपकी अपनी – Babita Devi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *