Akhilesh Yadav
@yadavakhilesh
4 चरणों के बाद जनता ने भाजपा के 400 के दावे के आगे से 4 गायब कर दिया है और अब डबल इंजन वालों की संभावना में बस डबल शून्य बचे हैं = भाजपा की सरकार बनाने की संभावना 00%.
आगामी तीन चरणों में भी जनता भाजपा को हराने के लिए और इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए, चार चरणों से भी ज़्यादा उत्साह से वोट डालेगी। जनता 1 जून के अंतिम चरण तक भाजपा के ख़िलाफ़ बिना किसी बहकावे-भटकावे के बिना रुके-थमे जमकर, आख़िरी दम तक वोट करेगी।
इंडिया गठबंधन को जनता जिता रही है।
#इंडिया_की_जीत_में_देश_की_जीत
Gurpreet Garry Walia
@garrywalia_
एक बड़े चैनल का पत्रकार दोस्त उत्तरप्रदेश में पिछले लगभग 50 दिन से घूम रहा है हर सीट पर उसने सर्वे किया है चैनल को उसने आँकड़ा दिया है 62 सीट भाजपा को
अब मज़े की बात बताऊ कल जब मेरी बात हो रही थी मैंने कहा चल भाई मुझे तो सच बता दें आगे से दोस्त बोला माँ क़सम तुझे झूठ नहीं बोलूँगा 62 में से 15 सीट ऐसी है जो फसी हुई है बस इतना सा फ़र्क़ है
मतलब यूपी में भाजपा 50-55 के बीच में लटक रही है विपक्ष अच्छे से खेले तो कुछ भी हो सकता है
अश्विनी सोनी اشونی سونی
@Ramraajya
मोदी की बार बार महंगे सूट बदलने की आदत को लेकर राहुल गाँधी ने घेरा।
⚠️ये दिन में 3 बार सूट बदलते है।
⚠️एक सूट की कीमत 50 हजार 60 हजार 1 लाख।
⚠️दिन में 3 पहनते महीने के 90 सूट हो गए
⚠️डेढ लाख रुपये की सैलरी है।
🔹सूट कौन खरीद रहा है?
🔹कहाँ से आ रहा है ये ?
🔹ये सवाल मीडिया नहीं पूछेगी।
@RahulGandhi
फ्रंट फुट पर खेल रहे है।
अब देखना वाकई मजेदार होगा इन सवालों पर भाजपा कैसे तिलमिला जाती है।
प्रतापगढ़ में आज अख़बार के पत्रकार बसंत सिंह की गोली मारकर हत्या।
बाइक सवार बदमाशों ने पत्रकार को मारी कई गोलियां pic.twitter.com/1Watp9fjFJ
— Priya singh (@priyarajputlive) May 13, 2024