विशेष

4 चरणों के बाद जनता ने भाजपा के 400 के दावे के आगे से 4 ग़ायब कर दिया है = भाजपा की सरकार बनाने की संभावना 00% : वीडियो

Akhilesh Yadav
@yadavakhilesh
4 चरणों के बाद जनता ने भाजपा के 400 के दावे के आगे से 4 गायब कर दिया है और अब डबल इंजन वालों की संभावना में बस डबल शून्य बचे हैं = भाजपा की सरकार बनाने की संभावना 00%.

आगामी तीन चरणों में भी जनता भाजपा को हराने के लिए और इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए, चार चरणों से भी ज़्यादा उत्साह से वोट डालेगी। जनता 1 जून के अंतिम चरण तक भाजपा के ख़िलाफ़ बिना किसी बहकावे-भटकावे के बिना रुके-थमे जमकर, आख़िरी दम तक वोट करेगी।

इंडिया गठबंधन को जनता जिता रही है।

#इंडिया_की_जीत_में_देश_की_जीत

 

Gurpreet Garry Walia
@garrywalia_
एक बड़े चैनल का पत्रकार दोस्त उत्तरप्रदेश में पिछले लगभग 50 दिन से घूम रहा है हर सीट पर उसने सर्वे किया है चैनल को उसने आँकड़ा दिया है 62 सीट भाजपा को

अब मज़े की बात बताऊ कल जब मेरी बात हो रही थी मैंने कहा चल भाई मुझे तो सच बता दें आगे से दोस्त बोला माँ क़सम तुझे झूठ नहीं बोलूँगा 62 में से 15 सीट ऐसी है जो फसी हुई है बस इतना सा फ़र्क़ है

मतलब यूपी में भाजपा 50-55 के बीच में लटक रही है विपक्ष अच्छे से खेले तो कुछ भी हो सकता है

अश्विनी सोनी اشونی سونی
@Ramraajya
मोदी की बार बार महंगे सूट बदलने की आदत को लेकर राहुल गाँधी ने घेरा।

⚠️ये दिन में 3 बार सूट बदलते है।
⚠️एक सूट की कीमत 50 हजार 60 हजार 1 लाख।
⚠️दिन में 3 पहनते महीने के 90 सूट हो गए
⚠️डेढ लाख रुपये की सैलरी है।

🔹सूट कौन खरीद रहा है?
🔹कहाँ से आ रहा है ये ?
🔹ये सवाल मीडिया नहीं पूछेगी।

@RahulGandhi
फ्रंट फुट पर खेल रहे है।
अब देखना वाकई मजेदार होगा इन सवालों पर भाजपा कैसे तिलमिला जाती है।

INDIA गठबंधन के लिए सेफ सीटें कुछ इस प्रकार रह सकतीं हैं।

कन्नौज: सपा
इटावा: सपा
फर्रुखाबाद: सपा
हरदोई: सपा
अकबरपुर: सपा

इसके अलावा 4 सीटें ऐसी हैं जहां पर कड़ी टक्कर है।

उन्नाव: कड़ी टक्कर
बहराइच: कड़ी टक्कर
लखीमपुर खीरी: कड़ी टक्कर
शाहजहांपुर: कड़ी टक्कर

4 सीटें ऐसी भी हैं जहां भाजपा मज़बूत स्तिथि में है।

धौरहरा: BJP
मिश्रिख: BJP
कानपुर: BJP
सीतापुर: BJP

Raghav trivedi
@RaghavTrivedi18
मुझे एक बात का दुःख है.
मुझे पीटते वक्त वो भीड़ मुझे मुल्ला बुला रही थी कोई गद्दार बुला रहा था लेकिन किसी ने भी मेरा आई कार्ड चेक करके ये देखना भी ज़रूरी नहीं समझा की मैं कौन हूँ.बस मेरे बाल और दाढ़ी काफी थे..
अब बस सोचकर देखिए कि मैं अगर मुसलमान होता तो मेरा क्या होता…?