थैंक्यू भगवान…आसाराम को उम्रकैद तो पीड़िता बोली- जेल से बाहर न आए हैवान
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की नाबालिग लड़की से आसाराम ने दुष्कर्म किया था. इस मामले में वह उम्र कैद की सजा काट रहा है. अदालत ने 2018 में उसे उम्र कैद की सजा दी थी. वहीं, अब एक अन्य दुष्कर्म के मामले में गुजरात की गांधीनगर की एक कोर्ट ने आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. आसाराम को फिर से आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने से शाहजहांपुर की रहने वाली पीड़ित परिवार के लोग एक बार फिर राहत की सांस ले रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गांधीनगर के सेशन कोर्ट के फैसले के बाद यूपी के शाहजहांपुर की रहने वाली पीड़ित लड़की ने भगवान को धन्यवाद दिया है. उसके पिता ने खुशी में मिठाईयां भी बांटी हैं. अपना दर्द बयान करते हुए पीड़िता ने कहा कि आसाराम बहुत बड़ा दुराचारी है. उसे इससे भी ज्यादा कड़ी सजा मिलनी चाहिए. वह जिंदगी भर जेल में ही रहे और कभी बाहर न आए.
मीडिया से बात करते हुए शाहजहांपुर की पीड़िता के पिता ने कहा कि उसको एक बार फिर सजा मिलने से बहुत सुकून मिला है. हमेशा ही सत्य की जीत होती है.
आसाराम ने कई बार किया दुष्कर्म
गुजरात की एक अदालत ने मंगलवार को स्वयंभू संत आसाराम बापू को एक दशक पुराने दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. सूरत की एक महिला ने आसाराम बापू पर 2001 से 2006 के बीच अहमदाबाद के मोटेरा स्थित उनके आश्रम में कई बार बार-बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था.
ये है 2013 का मामला
महिला की शिकायत के आधार पर आसाराम बापू के खिलाफ 2013 में मामला दर्ज किया गया था. उस समय 77 वर्षीय धर्मगुरु आसाराम को आईपीसी की धारा 342, 354ए, 370(4), 376, 506, और 120 (बी) के तहत दोषी ठहराया गया था।
आसाराम का बेटा नारायण साईं भी इस मामले में आरोपी था. मामले में आसाराम की पत्नी लक्ष्मी, बेटी भारती और चार महिला अनुयायियों- ध्रुवबेन, निर्मला, जस्सी और मीरा को भी आरोपी बनाया गया था. इन सभी को गांधीनगर कोर्ट ने बरी कर दिया था.
मंगलवार को सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने दावा किया कि आसाराम जो वर्तमान में एक अन्य दुष्कर्म के मामले में जोधपुर जेल में हैं. आदतन अपराधी थे और उन्होंने आजीवन कारावास की मांग की थी. गांधीनगर सेशन कोर्ट के जज डीके सोनी ने आसाराम बापू को उम्रकैद की सजा सुनाई है.
हजारों लोग उनके आश्रम में मत्था टेकने आते, कोई अपना दुख दर्द बताता, कोई नई सीख लेकर जाता। ये वो दौर था जब-जब घर में आसाराम के प्रवचन सुनकर लोग अपनी सुबह की शुरूआत करते थे। आसाराम बापू को तो उनके भक्तों ने भगवान का दर्जा दे डाला था। उनकी कही बात भक्तों के लिए पत्थर की लकीर होती थी, फिर एक दिन वो हुआ जिसने भक्तों की आस्था को हिला कर रख दिया। ।
2013 में पहली बार रेप की शिकायत
बात 2013 की है। आसाराम के प्रवचनों का दौर जारी था। इसी बीच एक खबर आई कि आसाराम बापू के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज की गई है। ये बात ऐसी थी जिसपर कम से कम उनके भक्त यकीन नहीं कर पा रहे थे। नाबालिग लड़की के साथ रेप की खबर जैसे ही सामने आई मीडिया में ये पूरा मुद्दा छा गया। बेशक उनके फॉलोवर्स उस बात पर यकीन नहीं कर रहे थे, लेकिन कुछ सुगबुगाहट जरूर थी। ये वो पहला दिन था जब आसाराम मुश्किलों में घिरते दिखे।
नाबालिग लड़की ने लगाए रेप के आरोप
केस की जांच शुरू हुई। दरअसल नाबालिग लड़की उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी और छिंदवाड़ा में आसाराम के आश्रम में पढ़ाई के लिए आई हुई थी। लड़की वहीं हॉस्टल में रहती थी। माता-पिता आसाराम के भक्त थे तो सोचा बेटी को वहीं आश्रम में पढ़ाया जाए, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनकी बच्ची के साथ खुद वो संत ऐसा कर सकते हैं जिनको वो भगवान मानते थे। बेटी ने जब अपने पिता को पूरी हकीकत बताई तो छिंदवाड़ा में आकर आसाराम और छह अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया।
आसाराम पर जोधपुर की अदालत में चला केस
पुलिस ने पूछताछ के लिए आसाराम को जब पुलिस स्टेशन बुलाया तो पूरे देश में बवाल मच गया। आसाराम के चाहने वाले ये मानने को तैयार ही नहीं थे कि बाबा रेप भी कर सकते हैं। जांच शुरू हुई। मेडिकल टेस्ट किए गए। आसाराम का भी मेडिकल टेस्ट हुआ। पुलिस ने जांच में रेप की पुष्टि की। आसाराम ने नाबालिग लड़की के साथ रेप किया था। जोधपुर की अदालत में मामले की सुनवाई शुरू हुई। आसाराम को बार-बार कोर्ट जाना पड़ा। कई गवाहों के बयान लिए गए। कई आश्रमों में पूछताछ हुई
2018 में सुनाई गई उम्र कैद की सजा
वो दौर आसाराम बापू की बुलंदियों का था। बड़े-बड़े वकील आसाराम की तरफ से केस लड़ रहे थे। नाबालिग लड़की के केस को कमजोर करने की भी हर तरह से कोशिश हुई। यहां तक की गवाहों की हत्या तक कर दी गई, लेकिन 25 अप्रैल 2018 को आसाराम को दोषी पाया गया। जोधपुर कोर्ट ने आसाराम के खिलाफ सारे सबूत सही पाए। बाबा पहली बार रेपिस्ट करार दिए गए और उन्हें उम्र की की सजा हुई और तब से आसाराम जेल में ही उस पहले रेप की सजा काट रहे हैं।
Nishita Bhosale
@nishita_bhosale
·
2h
#निर्दोष_के_साथ_अन्याय क्यो गांधीनगर कोर्ट? Girl has not mentioned rape in FIR. Doctor said the girl had no sign of any torture. Investgation officer dcp lamba said we have not found any cd or evidence against आसाराम बापू.
#निर्दोष_के_साथ_अन्याय how long it will last . There are lots of proofs are present infront of Judiciary ,
गांधीनगर कोर्ट has ignored All the evidences . Height Of Injustice with
आसाराम बापू pic.twitter.com/bCLSaavWGJ— Neha Lakhwani (@Lakhwani8Neha) January 31, 2023
California Ashram
@BapujiAshram
The judgement against Asaram Bapu at the age of 86 defies all established norms and legal precdences A clear travesty of justice executed at the behest of politicians who want ownership of Ashram.
#निर्दोष_के_साथ_अन्याय
गांधीनगर कोर्ट
आसाराम बापू
#AsaramBapu has been framed.
Akshay Dubey
@akshdube
#निर्दोष_के_साथ_अन्याय
Today’s decision of गांधीनगर कोर्ट proves that how corrupt our judiciary system is. Despite being any support evidence judge has sentenced आसाराम बापू for false allegations
Missionary funding has made our judiciary blind
Kanoon sach me andha ho gya h aaj
According to the Constitution of India, every person of India has Right to Justice !
The #गांधीनगर_कोर्ट gave its verdict against Sant Shri #आसाराम_बापू under pressure from the media.Public Demand ⚖ Justice For Bapuji ASAP !#JantaKeeAwaazpic.twitter.com/s6A9MLsB2T
— 𝐒𝐀𝐍𝐃𝐄𝐄𝐏𝐒𝐀𝐍𝐀𝐓𝐀𝐍𝐈 🕉️🚩 (@SKOfficial369) January 31, 2023