दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में आज हुई खाप पंचायत की बैठक में दावा किया गया कि 28 मई को नए संसद भवन में महिला महापंचायत होगी और वहां होने वाले फ़ैसले के मुताबिक ही आंदोलन आगे बढ़ेगा.
हरियाणा के रोहतक में रविवार को खाप पंचायत की बैठक हुई.
इस बैठक में किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल हुए. खाप पंचायत के अध्यक्ष रामफल राठी ने मांग की है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफ़आई) के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नार्को टेस्ट किया जाए.
उन्होंने कहा कि पहलवान लड़कियों ने तो पहले ही अपने नार्को टेस्ट की बात कह चुकी हैं.
Canadian N.R.I's support our wrestlers who are protesting at Jantar Mantar !! #WrestlersProtest @SakshiMalik @Phogat_Vinesh @BajrangPunia pic.twitter.com/vvVud3zhjK
— Ramandeep Singh Mann (@ramanmann1974) May 21, 2023