दुनिया

27 लाख डलर की रिश्वत लेने के आरोप में यूक्रेन के चीफ़ जस्टिस बर्ख़ास्त, हिरासत में लिए गए!

यूक्रेन की संस्थाओं ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस को 27 लाख डलर की रिश्वत लेने की इंक्वायरी के मामले में हिरासत में लिए जाने के बाद पद से बर्ख़ास्त कर दिया है।

रोयटर्ज़ के अनुसार वेसोवोलोद नियाज़ेफ़ की नज़रबंदी के बाद 142 में 140 जजों ने सुप्रीम कोर्ट की बैठक में उन्हें पद से हटाने के फ़ैसले का समर्थन किया।

यूक्रेन की सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस को रिश्वत के मामले की इंक्वायरी में हिरासत में लिया गया जिसके बाद मंगलवार को उन्हें पद से हटा दिया गया जिसे एंटी करप्शन अधिकारियों ने अब तक का सबसे बड़ा केस क़रार दिया है।

स्पेशलाइज़्ड एंटी करप्शन प्रासीक्यूटर आफ़िस के प्रोसिक्यूटर ओलाकसेंड ओमल चीनको ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस को रिश्वत लेने के मामले की संदिग्ध स्कीम का हिस्सा होने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। प्रासीक्यूटर की ब्रीफ़िंग में बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ को हिरासत में ले लिया गया है और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने पर दूसरे लोगों के ख़िलाफ़ भी जांच की जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट की एक अपात बैठक के कुछ घंटे बाद नियाज़ेफ़ के ख़िलाफ़ अविश्वास का वोट देते हुए अदालत के चीफ़ के तौर पर उनकी बर्ख़ास्तगी का समर्थन किया गया।

जंग के हालात में यूक्रेन को पश्चिमी देशों से व्यापक स्तर पर हर तरह की मदद मिल रही है और यह चर्चा आम है कि यूक्रेन में इस समय भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है।