TRUE STORY
@TrueStoryUP
26 साल की एडल्ट स्टार सोफ़िया लिओनी का निधन, एक हफ्ते पहले घर में मिली थीं बेहोश
जानी-मानी एडल्ट स्टार सोफिया लियोनी का निधन हो गया है। 26 साल की सोफिया अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। पिछले कुछ महीनों में लगातार एडल्ट स्टार्स के निधन की खबरें लोगों को हैरान कर रही हैं।
सदमे में परिवार…
26 साल की सोफिया लियोनी के सौतेले पिता माइक रोमेरो ने #GoFundMe पर जारी स्टेटमेंट में इस बात की पुष्टि की है, जहां मेमोरियल फंड जुटाया जाएगा। सोफिया के पिता ने बताया कि उनका परिवार एक्ट्रेस के निधन से सदमे में है। पिता ने कहा, “उसकी मां और परिवार की ओर से भारी मन से मुझे हमारी प्यारी सोफिया के निधन की खबर साझा करनी पड़ रही है। सोफिया की अचानक मौत ने उनके परिवार और दोस्तों को अंदर से झकझोर दिया है।”
Shopia's last interview RIP 👑 #SophiaLeone 💔 pic.twitter.com/RaBaOFDYR9
— Dr. Ladla 🇮🇳 (@SonOfChoudhary) March 10, 2024