उत्तर प्रदेश राज्य

25 मार्च 2023, उत्तर प्रदेश के ख़ास ख़बरें : शामली-दो पक्षों के बीच हुई फ़ायरिंग, हापुड़-ज़मीनी विवाद में भाई ने भाई की हत्या कर शव को कुंए में दफ़नाया!

जालौन

➡️अजब-गजब चोरी की वारदात आई सामने

➡️चोरों ने तीन सुअरों पर किया हाथ साफ

➡️पुलिस ने 4 सुअर चोरों को किया गिरफ्तार

➡️चोरी किए गए सुअर ईको वैन से हुए बरामद

➡️चोरों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर भेजा जेल

➡️कोंच कोतवाली के गोखले नगर की घटना.

प्रतापगढ़- जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट,ट्रैक्टर, छप्पर व पुआल में लगाई आग,एएसपी पश्चिमी, सीओ सदर फोर्स के साथ पहुंचे,फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाई आग,पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर जांच में जुटी,जेठवारा थाना के पूरे सुखदेव गांव का मामला.

लखनऊ- प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने सीएम को बधाई दी,UP सरकार के सफल 1 वर्ष पूर्ण होने पर दी बधाई,प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने सीएम को बधाई दी.

लखनऊ

➡️महात्मादीन सिंह ग्रामीण स्टेडियम का उद्घाटन

➡️बीकेटी में केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन

➡️10 बीघा जमीन में बना है चिल्ड्रन पार्क

➡️बीकेटी विकासखंड द्वारा किया गया है निर्माण.

लखनऊ

➡️यूपी की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर

➡️यूपी बीजेपी की नई टीम घोषित

➡️पंकज सिंह समेत 18 प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए

➡️यूपी बीजेपी में 7 महामंत्री बनाए गए

➡️पंकज सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए

➡️यूपी बीजेपी में 16 प्रदेश मंत्री बनाए गए

➡️6 क्षेत्रीय अध्यक्ष घोषित किए गए

➡️18 उपाध्यक्ष और 7 महामंत्री बनाए गए

➡️भूपेन्द्र चौधरी की टीम घोषित की गई

➡️विजय बहादुर पाठक प्रदेश उपाध्यक्ष बने

➡️कान्ताकर्दम,संतोष सिंह,सलिल विश्नोई उपाध्यक्ष बने

➡️सुरेंद्र नागर,सत्यपाल सैनी,नीलम सोनकर उपाध्यक्ष

➡️कमलावती सिंह,बृजबहादुर उपाध्यक्ष बनाए गए

➡️सुनीता दयाल,दिनेश कुमार शर्मा,मानवेंद्र सिंह

➡️पदमसेन चौधरी, मोहित बेनियाल,धर्मेंद्र सिंह

➡️देवेश कोरी,त्रियंबक त्रिपाठी उपाध्यक्ष बनाए गए.

➡️गोविंद नारायण शुक्ला,अमरपाल मौर्य महामंत्री बने

➡️अनूप गुप्ता,प्रियंका सिंह रावत प्रदेश महामंत्री बनीं

➡️संजय राय,सुभाष यदुवंश प्रदेश महामंत्री बनाए गए

➡️राम प्रताप सिंह चौहान प्रदेश महामंत्री बनाए गए

➡️शंकर गिरी,डॉ चंद्रमोहन सिंह, मीना चौबे

➡️अंजुला सिंह माहौर, विजय शिवहरे,शंकर लोधी

➡️शकुंतला चौहान, अनामिका चौधरी,पूनम बजाज

➡️अर्चना मिश्रा, अमित बाल्मीकि,बसंत त्यागी

➡️शिवभूषण सिंह, सुरेश पासी,अभिजात मिश्रा

➡️डीपी भारती समेत 16 प्रदेश मंत्री बनाए गए

➡️मनीष कपूर प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाए गए

➡️संजीव अग्रवाल प्रदेश सह कोषाध्यक्ष बने

➡️भारत दीक्षित मुख्यालय प्रभारी बनाए गए

➡️ओम प्रकाश श्रीवास्तव प्रभारी प्रकोष्ठ एवं विभाग

➡️यूपी बीजेपी में 6 क्षेत्रीय अध्यक्ष भी घोषित हुए

➡️प्रकाश पाल क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र

➡️दिलीप पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी क्षेत्र बनाए गए

➡️शहजानंद राय क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर बनाए गए

➡️कमलेश मिश्रा क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध क्षेत्र बनाए गए

➡️द्रुवविजय सिंह शाक्य क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रज क्षेत्र

➡️सतेंद्र सिसोदिया क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिम क्षेत्र बने.

रामपुर – लेंटर नीचे गिरने से हुआ हादसा , हादसे में 5 मजदूर हुए घायल, लेंटर को ज़ेक से उठा रहे थे मजदूर, घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल, थाना टांडा के कस्बा दण्डियाल की घटना.

लखनऊ

➡️अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर चैंपियनशिप का समापन

➡️समापन समारोह में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

➡️महानगर पीएसी कैंपस में किया गया है आयोजन

➡️डीजी रश्मि शुक्ला भी समापन समारोह में मौजूद

➡️1300 से ज़्यादा खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में भाग लिया

➡️डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विजेताओं को ट्रॉफी दी.

लखनऊ

➡️यूपी की आईएएस अपर्णा यू ने आंध्रा में घोटाला किया

➡️IAS अपर्णा यू और उनके पति ने 3300 करोड़ का घोटाला किया

➡️प्रतिनियुक्ति में आंध्रा गई थीं तब किया था कांड

➡️आंध्र प्रदेश सीआईडी ने अपर्णा यू के पति को दबोचा

➡️तब से अपर्णा यू किसी के संपर्क में नहीं हैं

➡️यूपी सरकार ने उन्हें महत्वपूर्ण तैनाती दी है

➡️यूपी में स्वास्थ्य मिशन और NHM निदेशक हैं

➡️अपर्णा यू पर यूपी सरकार ने अभी कोई एक्शन नहीं लिया

➡️अपर्णा यू को अभी तक पद से हटाया नहीं गया

➡️अपर्णा और उनके पति पर आंध्रा में 3300 करोड़ के घोटाले का आरोप

➡️अपर्णा यू के पति जेल की सलाखों के पीछे हैं

➡️आंध्र प्रदेश सीआईडी उनको नोएडा से दबोच ले गई.

शामली – दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग , पुरानी रंजिश के चलते हुआ विवाद, फायरिंग में भाई बहन हुए घायल, गंभीर हालत में घायल हायर सेंटर रेफर, पुलिस ने मामला किया दर्ज, ग्राम प्रधान पिंकी पर पीड़ितों के गंभीर आरोप, कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव भूरा का मामला.

शामली – अनियंत्रित होकर बाईक हाईवे पर फिसली, बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, कैराना कोतवाली क्षेत्र की घटना.

अमेठी

➡️सारस के दोस्त आरिफ को वन विभाग से नोटिस

➡️उप प्रभागीय वनाधिकारी गौरीगंज ने भेजा नोटिस

➡️सारस रखने वाले मोहम्मद आरिफ को भेजा नोटिस

➡️बयान दर्ज कराने के लिए तिथि भी किया निर्धारित

➡️मुकदमा दर्ज कर आरिफ को भेजा गया नोटिस

➡️वन जीव संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन पर नोटिस.

हापुड़- जमीनी विवाद में भाई ने भाई को मारा, हत्या कर शव को कुंए में दफनाया, ग्रामीणों ने शक होने पर पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को निकाला बाहर, 22 दिन बाद पुलिस को हुई हत्या की जानकारी, पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में लिया , थाना हाफिजपुर के गांव चितौली की घटना.

लखनऊ- जमरानी बांध परियोजना को वित्त मंत्रालय से मंजूरी , प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में शामिल करने की मंजूरी, पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड द्वारा स्वीकृति दी गई है.

हरदोई- डबल मर्डर मामले में आरोपी गिरफ्तार किया गया, मुठभेड़ में हत्या का आरोप गिरफ्तार किया गया, मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल, मझिला में हुए डबल मर्डर मामले में आरोपी अरेस्ट.

औरैया- दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद, किन्नर की बहन से विवाद करना पड़ा महंगा, सूचना पर पहुंची पुलिस ने 3 किन्नरों को पकड़ा, किन्नरों का अंग प्रदर्शन करते वीडियो हुआ वायरल, बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रूरूखुर्द का मामला.

जमीन की दोबारा पैमाइश करवाने पर अड़ा किसान, बिजली टावर पर चढ़ा…

ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी किसान टावर पर चढ़ चुका है. इसी क्रम में एक बार फिर वो अपनी बात मनवाने के लिए टावर पर चढ़ गया. प्रशासन ने पहले भी उसकी जमीन की पैमाईश की थी. जिसके बाद विपक्षीगणों और किसान के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई भी की थी. हालांकि प्रशासन की इस कार्रवाई से किसान संतुष्ट नहीं था और जमीन की दोबारा पैमाईश कराने की मांग को लेकर एक बार फिर बिजली टावर पर जा चढ़ा.

जनपद अयोध्या के थाना रौनाही अंतर्गत बरई कला गांव में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक किसान बिजली टावर पर जा चढ़ा. किसान का नाम चंद्रशेखर बताया जा रहा है. सिस्टम की लचर कार्यप्रणाली का मारा ये किसान अपनी बात मनवाने के लिए टावर पर चढ़ गया.

जानकारी के मुताबिक, किसान जमीन विवाद संबंधी मामले में फंसा हुआ है. उसे अपनी भूमि की पैमाईश करानी थी, लेकिन लाख कोशिशों के बाद उसे अपनी शिकायत का उचित निस्तारण नहीं मिल पा रहा था. किसान की जमीन की पहले पैमाईश हो चुकी थी लेकिन वह पैमाईश से संतुष्ट नहीं था.

ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी किसान टावर पर चढ़ चुका है. इसी क्रम में एक बार फिर वो अपनी बात मनवाने के लिए टावर पर चढ़ गया. प्रशासन ने पहले भी उसकी जमीन की पैमाईश की थी. जिसके बाद विपक्षीगणों और किसान के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई भी की थी. हालांकि प्रशासन की इस कार्रवाई से किसान संतुष्ट नहीं था और जमीन की दोबारा पैमाईश कराने की मांग को लेकर एक बार फिर बिजली टावर पर जा चढ़ा.

गोरखपुर

➡️प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे गोरखपुर

➡️प्रभारी मंत्री ने जिला योजना समिति की बैठक की

➡️जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर और विधायक रहे मौजूद

➡️मंत्री ने विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की जानकारी ली

➡️सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन में की बैठक.

सिद्धार्थनगर

➡️जच्चा-बच्चा मौत मामले में आया नया मोड़

➡️कोर्ट के आदेश पर निकाला गया शव

➡️मृत महिला और नवजात बच्चे का शव निकाला गया

➡️फॉरेंसिक टीम सहित पुलिस बल रही मौजूद

➡️मृतका के पति ने दर्ज कराया था मुकदमा

➡️स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ किया था केस

➡️जनपद के डुमरियागंज थाना क्षेत्र का मामला.

पीलीभीत

➡️पीलीभीत पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी का बयान

➡️14 साल से तनख्वाह नहीं ली – वरुण गांधी

➡️बाकी सांसद और विधायक पैसा खाते हैं -वरुण

➡️20-30% कमीशन खाते हैं दुनिया जानती है -वरुण

➡️जिनके पास खाने को रोटी नहीं वो फॉरच्यूनर से चल रहे

➡️निजीकरण के खिलाफ हमेशा रहूंगा- वरुण गांधी.

कुशीनगर

➡️कुशीनगर पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य

➡️सम्राट अशोक की जयंती पर पहुंचे

➡️स्वामी प्रसाद मौर्य ने सभा को संबोधित करते हुए

➡️सम्राट अशोक के जीवन पर प्रकाश डाला

➡️स्वामी प्रसाद ने भाजपा पर निशाना साधा

➡️पडरौना स्थित जूनियर हाईस्कूल में हुआ आयोजन.

आगरा- पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, पीड़ित महिला ने थाने में की शिकायत, घरेलू मामला बता कार्रवाई से पुलिस का इनकार, पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार, सीपी ने मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश, थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र का मामला.

रायबरेली- NTPC ऊंचाहार में तैनात जेई की दबंगई, पेंटिंग का काम कर रहे दो मजदूरों को पीटा, मजदूर ने जेई पर लगाया मारपीट का आरोप, मजदूर ने पुलिस से की शिकायत, मजदूर के शरीर में चोट के निशान.

प्रतापगढ़

➡️राहुल गांधी के मामले पर हुआ प्रदर्शन

➡️गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन

➡️राहुल गांधी की फोटो पर डरो मत का स्लोगन

➡️सदस्यता रद्द कराने की साजिश का लगाया आरोप

➡️कार्यालय से गांधी प्रतिमा तक सड़क पर की नारेबाजी.

नोएडा

➡️साइबर ठगों ने पूर्व DG को बनाया निशाना

➡️फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर की ठगी

➡️पूर्व DG से दो करोड़ 54 लाख ठगे

➡️CPWD के पूर्व DG अनिल शर्मा ने दर्ज कराई FIR

➡️साइबर थाना पुलिस FIR दर्ज कर जांच में जुटी

➡️सेक्टर-30 में रहने वाले पूर्व DG से हुई है ठगी.

लखनऊ- नगर निगम के जोनल कार्यालय कल भी खुलेंगे, अवकाश के दिन कल भी खुले रहेंगे कैश काउंटर, सभी जोनल कार्यालय तथा कैश काउंटर खुले रहेंगे, गृह कर जमा करने के लिए खुले रहेंगे कैश काउंटर.

बलिया

➡️आयुष मंत्री दयाशंकर दयालु का बयान

➡️राहुल गांधी मामले पर बोले मंत्री दयाशंकर

➡️वेवजह सदस्यता नहीं गयी है- दयाशंकर

➡️न्यायालय ने दो वर्ष की सजा की है-दयालु

➡️प्रधानमंत्री को अपमानित करना ठीक नहीं-दयालु

➡️कांग्रेस देश से समाप्त हो रही है-दयालु

जौनपुर

➡️डीएम कार्यालय के गेट पर आत्मदाह का प्रयास

➡️महिला ने पेट्रोल लेकर आत्मदाह का किया प्रयास

➡️लाइनबाजार पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप

➡️मकान की बाउंड्रीवाल, गेट गिराने का लगाया आरोप

➡️सीआरओ, एसडीएम सदर ने आत्मदाह करने से रोका

➡️आलाधिकारियों के सामने पेट्रोल छिड़का था

➡️लाइनबाजार थाना के हुसैनाबाद मोहल्ले का मामला.

इटावा- हत्या के मामले में एसएसपी ने किया खुलासा, हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, एक अभी भी फरार चल रहा, हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद, भर्थना क्षेत्र के नगला चित्त में की थी हत्या .

बुलंदशहर

➡️मंत्री अरुण कुमार के सामने इंसाफ के लिए रोई महिला

➡️प्रभारी मंत्री से सामने डायट के प्रवक्ता की पत्नी रोई

➡️इंसाफ न मिलने पर महिला ने मंत्री से लगाई गुहार

➡️महिला एबीएसए पर फर्जी केस में फंसाने का आरोप

➡️महिला एबीएसए ने छेड़छाड़ करने का लगाया है आरोप

➡️पति पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दर्ज कराई थी रिपोर्ट

➡️करप्शन के आरोप की जांच करने गये थे डायट प्रवक्ता

➡️जांच करने गए डायट प्रवक्ता पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप.

सम्भल

➡️करोड़ों की लागत से बने खड़े हैं राजकीय इंटर कॉलेज

➡️तीन साल से शिक्षकों की तैनाती का इंतजार

➡️सपा सरकार ने कराया था इन कॉलेजों का निर्माण

➡️सफेद हाथी बनी खड़ी करोड़ों की इमारत

➡️विधान परिषद सदस्य हरि सिंह ढिल्लो ने साधी चुप्पी

➡️हरि सिंह ढिल्लो ने शीघ्र तैनाती की कही बात.

उन्नाव – दबंगों पर जमीन कब्जाने का आरोप, अधिवक्ता ने तहरीर देकर पुलिस से की शिकायत, जमीन बेचने से इंकार करने पर जेसीबी चलवाने का आरोप, बेखौफ दबंग पर गुंडई का भी आरोप, कोतवाली गंगाघाट के मझरा पीपर खेड़ा का मामला.

बुलन्दशहर

➡️खाद्य सुरक्षा विभाग का चला विशेष अभियान

➡️व्यापारियों के चला विशेष अभियान

➡️खाद्य सामग्री बेचने वालों को दी गई ट्रेनिंग

➡️ट्रेनिंग के बाद बांटे जाएंगे सर्टिफिकेट

➡️बेन्टोग्रीन स्किल PVT-LTD की तरफ से चला अभियान

➡️जिले के सिकन्द्राबाद में कैंप लगाकर दी गई ट्रेनिंग.

रायबरेली- अपहरण के बाद युवक की हत्या का मामला, नाराज परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया मना, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप, आज मिला था 3 दिन पूर्व अपह्रत युवक का शव, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद, बछरावां थाना क्षेत्र की घटना.