देश

25 अगस्त, जनपद कैथल की तमाम ख़ास ख़बरें एक क्लिक पर : 3 आरोपियों से 86 बोतल देसी शराब बरामद : रवि जैस्ट की क़लम से

Ravi Press
==============

अलग अलग 3 मामलों में 3 आरोपियों के कब्जे से 86 बोतल देसी शराब बरामद
कैथल, 25 अगस्त () एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए बुधवार को पुलिस द्वारा अलग अलग 3 मामलों में 3 आरोपियों के कब्जे से 86 बोतल देसी शराब बरामद की गई। प्रवक्ता ने बताया कि थाना सदर पुलिस के एचसी राजेश कुमार की टीम द्वारा सायंकालीन गस्त दौरान एक गुप्त सूचना पर छौत गांव में एक दुकान पर दबिश देकर आरोपी छौत निवासी अंकित को 13 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। दूसरे मामले में चौकी किठाना पुलिस के एसआई रामपाल की टीम द्वारा सांयकालीन गस्त दौरान एक खुफिया सूचना पर खेडी शेरखा में एक दुकान पर दबिश देकर आरोपी खेड़ी शेरखान निवासी हवा सिंह को 13 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य मामले में चौकी रामथली पुलिस के एचसी राकेश कुमार की टीम द्वारा सायंकालीन पेट्रोलिंग दौरान एक खास सूचना पर थेह बुटाना निवासी रांझाराम के घर पर नियमानुसार दबिश देकर रांझाराम उपरोक्त को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में दो प्लास्टिक कट्टो से 60 बोतल देसी शराब बरामद हुई। सभी आरोपियों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

————————-
बाइक चोरी के अलग अलग 2 मामलों में दो आरोपी काबू, 2 चोरीशुदा बाईक बरामद
कैथल 25 अगस्त () एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार दुपहिया वाहन चोरी करने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए बुधवार को अलग अलग 2 मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 2 चोरीशुदा बाइक बरामद की गई।

पुलिस पी.आर.ओ. ने बताया कि थाना शहर पुलिस के एचसी प्रवीण कुमार की टीम द्वारा एक खुफिया सूचना मिलने उपरांत सिरटा कैथल रोड पर दबिश देकर करीब 24 वर्षीय आरोपी अर्जुन नगर कैथल निवासी अजय को चोरीशुदा बाईक सहित काबू कर लिया गया। बता दें कि कानोगो मोहल्ला कैथल निवासी अनिकेत की शिकायत अनुसार 21 मई को उद्धम सिंह पार्क के बाहर से अज्ञात आरोपी उसकी बाइक चोरी करके ले गया था। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। पूछताछ दौरान आरोपी अजय ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य बाइक चोरी के मामले की जांच थाना चीका पुलिस के एसआई सत्यवान द्वारा करते हुए करीब 31 वर्षीय आरोपी महमूदपुर जिला पटियाला पंजाब निवासी संदीप उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि बोपुर निवासी वीरेंद्र की शिकायत पर थाना चीका में दर्ज मामले अनुसार 21 अगस्त को चीका कस्बा में स्थित अरनौली अस्पताल के बाहर से अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चोरी करके ले गया था। पूछताछ दौरान आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद की गई। दोनो आरोपी वीरवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से दोनो आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

——————————-
दहेज के लिए प्रताड़ित करने के अलग अलग 2 मामलों में 2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना तितरम के अंतर्गत एक गांव की बेटी के साथ दहेज के लिए मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने के आरोप में महिला थाना पुलिस की महिला हेड कांस्टेबल रुबी द्वारा पीड़िता के पति बीर बांगडा निवासी राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता द्वारा पुलिस को दी शिकायत अनुसार पीड़िता की शादी 13 दिसंबर 2018 को राजेश उपरोक्त के साथ हुई थी। शिकायतकर्ता के परिवार जनो द्वारा उसकी शादी में हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था लेकिन उसके ससुराल जन उस दान दहेज से खुश नहीं थे और उसके ससुराल जनों द्वारा शादी के बाद उसको दहेज की मांग करते हुए उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। प्रवक्ता ने बताया कि थाना कलायत के अंतर्गत एक गांव की बेटी के साथ दहेज के लिए मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने के दूसरे मामले की जांच महिला थाना पुलिस की लेडी एचसी सुदेश द्वारा करते हुए आरोपी पति खुराना निवासी मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता द्वारा पुलिस को दी शिकायत अनुसार पीड़िता की शादी 10 दिसंबर 2020 को मनीष उपरोक्त के साथ हुई थी। शिकायतकर्ता के परिवार जनो द्वारा उसकी शादी में हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था लेकिन उसके ससुराल जन उस दान दहेज से खुश नहीं थे और उसके ससुराल जनों द्वारा शादी के बाद उसको दहेज की मांग करते हुए उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। महिला थाना में विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग अंकित किए गए थे। दोनो आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

————————–
युवक के साथ मारपीट करके हत्या का प्रयास करने मामले में 2 आरोपी काबू
कैथल, 25 अगस्त ( ) एसपी मकसूद अहमद के दिशा निर्देशानुसार पूंडरी पुलिस द्वारा क्रिकेट का मैच देखने गए युवक के साथ मारपीट करके हत्या का प्रयास करने मामले में 2 आरोपी काबू कर लिए गए। वीरवार को दोनो आरोपी न्यायालय में पेश किए जाएंगें।

एसपी मकसूद अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना पूंडरी पुलिस के एएसआई प्रवीण कुमार की टीम द्वारा हत्या का प्रयास मामले में दो आरोपी जिला करनाल के प्यौंत गांव निवासी साहिल व असंध जिला करनाल निवासी सन्नी को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि बाकल निवासिया वीर कौर की शिकायत अनुसार 7 मई को उसका छोटा लडका सुखविंद्र क्रिकेट का मैच देखने गया था। लेकिन जब काफी देर तक उसका लडका घर वापिस नहीं आया तो वह अपने लड़के को देखने गई तो गांव में मंदिर के पास उसके लड़के के साथ जसबीर, निर्मल दोनों निवासी बाकल, काका निवासी राजोंद, साहिब सिंह, हरविंद्र, जोगा सिंह सभी निवासी मरदानखेडा, अमनदीप निवासी मंडवाल व अन्य 4-5 व्यक्ति मारपीट कर रहे थे। जिस पर विभिन्न धाराओं के तहत थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया। हमले के कारण सुखविंद्र को लगी चोट को डॉक्टर द्वारा प्राणघातक बताया गया था। जिस पर मामले में हत्या का प्रयास की धारा जोडते हुए जांच की गई। उक्त मामले में पहले ही 3 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनो आरोपी सन्नी व साहिल वीरवार को न्यायालय में पेश किए जाएगें, जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

————————-
दुष्कर्म मामले में आरोपी भेजा सलाखों के पीछे
कैथल 25 अगस्त () महिला विरुद्ध अपराधियों पर एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार लगाम कसते हुए एक महिला से दुष्कर्म करने व रुपए छीन कर ले जाने के मामले की जांच थाना कलायत प्रबंधक इंस्पेक्टर बलदेव सिंह की अगुवाई में लेडी एसआई धनपती द्वारा करते हुए करीब 26 वर्षीय आरोपी मटौर निवासी दिलबाग सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। विदित रहे कि थाना कलायत के अंतर्गत एक गांव निवासिया की शिकायत अनुसार दिलबाग उपरोक्त ने उसको डरा धमका कर उसके साथ अवैध संबंध बना रखे है तथा आरोपी दिलबाग द्वारा उसको डरा धमका कर उससे नकदी व उसके आभूषण व मोबाईल ले गया। आरोपी ने उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। जिस बारे थाना कलायत में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी दिलबाग उपरोक्त वीरवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से व्यापक पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपी दिलबाग उपरोक्त का 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

——————————-
करीब 12 वर्ष पूर्व अपहरण करने के मामले में वांछित उद्घोषित अपराधी पी.ओ. स्टाफ द्वारा गिरफ्तार:- पी.ओ./बेलजंपरो की धरपकड़ के लिए एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम अंतर्गत पी.ओ. स्टाफ द्वारा करीब 12 वर्ष पूर्व फतेहपुर से अपहरण के मामले में वांछित उद्घोषित अपराधी को कड़ी मशक्कत उपरांत भागवी गांव जिला दादरी से काबु करके गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत चल रहा था। आरोपी वीरवार को अदालत में पेश कर दिया गया, जिसे वहां से न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि करीब 12 साल पूर्व फतेहपुर से एक व्यक्ति का अपहरण करने के मामले में वांछित उद्घोषित अपराधी राजकुमार उर्फ नानू निवासी चिराना जिला सोनीपत को पी.ओ. स्टाफ के एचसी रणदेव सिंह की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि राजेंद्र निवासी फतेहपुर की शिकायत पर थाना पुंडरी में दर्ज अभियोग अनुसार 19 अगस्त 2010 की सुबह उमेद सिंह व अन्य आरोपी उसके भाई लिलुराम का टाटा सुमो गाडी में अपहरण करके ले गए थे। आरोपी राजकुमार उक्त मामले में पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिये निरंतर भूमिगत चल रहा था। जिसे 23 अप्रैल 2011 को माननीय न्यायालय द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया गया था। आरोपी वीरवार को अदालत में पेश कर दिया गया, जिसे वहां से न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

————————–
बिजली ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करने के मामले में थाना गुहला पुलिस द्वारा आरोपी गिरफ्तार:- संपती विरुध अपराधियों पर एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए बिजली ट्रांसफार्मर का सामान चुराने के मामले में थाना गुहला पुलिस द्वारा 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी वीरवार को न्यायालय में पेश कर दिया गया, जहां से आरोपी से चोरीशुदा संपत्ति की बरामदगी सहित व्यापक पुछताछ के लिए 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना गुहला प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार की अगुवाई में एएसआई बलजीत सिंह की टीम द्वारा ट्रांसफार्मर का सामान चोरी के एक मामले में की जांच करते हुए करीब 35 वर्षीय आरोपी डेरा भाग सिंह गुहला निवासी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि एसडीओ तरसेम सिंह की शिकायत पर थाना गुहला में दर्ज मामले अनुसार 20 अगस्त की रात को तरसेन नाथ निवासी सुल्तानिया के खेत से ट्रांसफार्मर से अज्ञात व्यक्ति सामान चुरा ले गए थे। आरोपी वीरवार को न्यायालय मे पेश कर दिया गया, जहां से आरोपी से चोरीशुदा संपत्ति की बरामदगी सहित व्यापक पुछताछ के लिए 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
———————–