दुनिया

24 घंटों के भीतर ज़ायोनियों के ख़िलाफ़ फ़िलिस्तीनियों ने किये 25 आप्रेशन!

फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं ने अपना प्रतिरोध तेज़ करते हुए 24 घंटे के भीतर 25 आप्रेशन किए इनमे चार जगहों पर फ़ायरिंग, विस्टफोटक पदार्थ फेंकने, पेट्रोल बम फेंकने और दो ज़ायोनी गाड़ियां ध्वस्त करने जैसे हमले शामिल हैं।

फ़िलिस्तीनी सूत्रों ने बताया कि वेस्ट बैंक में कम से कम 10 जगहों पर ज़ायोनी सैनिकों से फ़िलिस्तीनियों की झड़प हुई।

हालिया समय में यह देखने में आ रहा है कि इस्राईली सैनिक और ज़ायोनी बस्तियों में रहने वाले चरमपंथी ज़ायोनी लगातार हमले कर रहे हैं और फ़िलिस्तीनियों को निशाना रहे हैं जबकि दूसरी तरफ़ फ़िलिस्तीनियों का प्रतिरोध भी बहुत तेज़ी से मज़बूत और विस्तृत हुआ है।