दुनिया

24 घंटों के दौरान ज़ायोनी सरकार के ख़िलाफ़ प्रतिरोध की महत्वपूर्ण ख़बरें!

इस्राईल की विद्दुत कंपनी चुपके से लेबनान से जंग होने का युद्धाभ्यास करने वाली है।

यमन की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता यहिया सरी ने एक बयान जारी करके कहा है कि यमनी सेनायें लाल सागर और बाबुल मंदब में Charysalis जहाज़ को बैलेस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से लक्ष्य बनाया।

गत 24 घंटों के दौरान प्रतिरोध की महत्वपूर्ण ख़बरें

ग़ज़ा पर इस्राईल की बमबारी के दौरान एक गर्भवती मां सहित कई फ़िलिस्तीनी शहीद

ज़ायोनी सरकार के युद्धक विमानों ने आज सुबह ख़ान युनुस के पूर्व में स्थित सुहैला क्षेत्र पर बमबारी की। एक अन्य फ़िलिस्तीनी अपनी गर्भवती महिला और उसके भाई के साथ ख़ान युनूस के पूर्व में स्थित क़ाअ अलक़रीन क्षेत्र में इस्राईल की बमबारी में शहीद हो गया। इसी प्रकार ग़ज़ा पट्टी के केन्द्र में स्थित दैरुल बलह में रिहाइशी इलाक़ों पर इस्राईल की बमबारी में कम से कम 5 फ़िलिस्तीनी शहीद हो गये। शहीद होने वाले इन पांच व्यक्तियों में दो बच्चे भी शामिल हैं। इस हमले में कई फ़िलिस्तीनी घायल भी हो गये।

ज़ायोनी सरकार के युद्धक विमानों ने इसी प्रकार अन्नुसैरात शरणार्थी शिविर भी बमबारी की।

यमन के अंसारुल्लाह ने लाल सागर में एक जहाज़ पर हाइब्रिड हमला किया

यमन की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता यहिया सरी ने एक बयान जारी करके एलान किया है कि यमनी सेनायें एक हाइब्रिड हमले में लाल सागर और बाबुल मंदब में Charysalis जहाज़ को बैलेस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से लक्ष्य बनाने में कामयाबी हो गयीं। बयान के अनुसार इस जहाज़ को उस वक़्त लक्ष्य बनाया गया जब उसके मालिक को चेतावनी दी गयी कि वह अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में लंगर डालने से परहेज़ करे परंतु उसने इस चेतावनी की अनदेखी की और वह इस्राईल के साथ व्यापार करने का इरादा रखता था।

यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन ने इससे पहले बारमबार एलान किया था कि ग़ज़ा पट्टी के लोगों के समर्थन के परिप्रेक्ष्य में वह उन जहाज़ों को लक्ष्य बनायेगा जो इस्राईली बंदरगाहों के साथ व्यापार करेंगे।

नेतनयाहू के विरोध के बावजूद फ़ीलाडेल्फ़िया से पीछे हटने की योजना व प्रस्ताव की समीक्षा

ज़ायोनी सरकार के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बात का विरोध किया है कि ज़ायोनी सैनिक फ़िलाडेल्फ़िया से पीछे हटें परंतु हमास के साथ संभावित युद्धविराम की योजना में इस बात की समीक्षा की जा रही है कि ज़ायोनी सैनिक फ़िलाडेल्फ़िया से पीछे हट जायें।

हमास के साथ होने वाली वार्ता में भाग लेने वाले स्रोतों ने बताया है कि संभावित युद्ध विराम में फ़िलाडेल्फ़िया से पीछे हटने के प्रस्ताव की समीक्षा की जा रही है।

यह ऐसी हालत में है जब ज़ायोनी स्रोतों ने इससे पहले एलान किया था कि नेतनयाहू के नये विरोध से समझौते तक पहुंचना कठिन हो रहा है। नेतनयाहू जो यह मांग कर रहे हैं कि फ़िलिस्तीन के सशस्त्र बल उत्तरी ग़ज़ा पट्टी में वापस न आयें तो उनकी इस मांग से युद्ध विराम समझौते पर हस्ताक्षर के लिए जो प्रयास किये जा रहे हैं उस पर पानी फ़िर सकता है। इसी प्रकार वह फ़िलाडेल्फ़िया से पिछे हटने के विरोधी हैं।

फ़िलिस्तीनियों ने फ़ायरिंग करके और हथगोलों से ज़ायोनियों को लक्ष्य बनाया

नाब्लस में स्थित शोहदा अलअक़्सा ब्रिगेड ने एलान किया है कि फ़िलिस्तीनी बलों की बलाता और अस्कर शरणार्थी शिविरों में ज़ायोनी दुश्मनों के साथ भीषण झड़पें हुई हैं और इन बलों ने फ़ायरिंग करके और हथगोलों से ज़ायोनी सैनिकों को लक्ष्य बनाया।

फ़िलिस्तीनी बलों ने इसी प्रकार अतिक्रमणकारी सैनिकों को तूलकरम में भी लक्ष्य बनाया।

दूसरी ओर ज़ायोनी सैनिकों ने क़िलक़िलिया नगर में तारिक़ दाऊद नामक फ़िलिस्तीनी नागरिक की मां को दसवीं बार गिरफ़्तार कर लिया है ताकि उसे आत्म समर्पण करने पर मजबूर कर सके। इसी प्रकार ज़ायोनी सैनिकों ने क़िलक़िलिया नगर के कफ़र साबा मोहल्ले में कई घरों पर हमला भी किया।