कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय राय ने कांग्रेस नेताओं के 22 जनवरी को राम मंदिर नहीं जाने के फ़ैसले पर अपनी राय रखी है.
उन्होंने आरोप लगाया है कि 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना इवेंट बनाने के प्रयास में हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अजय राय ने सोमवार को अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के पहले कहा कि रामलला पहले से ही वहां प्रतिष्ठित हैं.
अजय राय ने कहा, “22 तारीख का जो कार्यक्रम है, उसमें पहले ही हमारे चारों शंकराचार्य ने जाने से इनकार कर दिया है. क्योंकि मोदी जी उसे अपना व्यक्तिगत कार्यक्रम बना रहे हैं.”
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, “भगवान तो ऑलरेडी वहां बैठे हुए हैं. भगवान तो वहां प्रतिष्ठित हैं ही रामलला. मोदी जी अपना इवेंट कर रहे हैं. इसके पहले भी वहां लोग लगातार दर्शन कर रहे हैं.”
#WATCH | Uttar Pradesh Congress President Ajay Rai says, "We will take a holy dip in the Saryu River and then offer prayers at Hanuman Garhi and Lord Ram in Ayodhya…We will go and offer prayers to Lord Ram today but the 'pran pratishtha' ceremony organised on 22nd January is PM… pic.twitter.com/uMaIMRSgBa
— ANI (@ANI) January 15, 2024