उत्तर प्रदेश राज्य

22 तारीख के कार्यक्रम को हमारे चारों शंकराचार्य ने जाने से इनकार कर दिया है, मोदी उसे अपना व्यक्तिगत कार्यक्रम बना रहे हैं : अजय राय

कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय राय ने कांग्रेस नेताओं के 22 जनवरी को राम मंदिर नहीं जाने के फ़ैसले पर अपनी राय रखी है.

उन्होंने आरोप लगाया है कि 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना इवेंट बनाने के प्रयास में हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अजय राय ने सोमवार को अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के पहले कहा कि रामलला पहले से ही वहां प्रतिष्ठित हैं.

अजय राय ने कहा, “22 तारीख का जो कार्यक्रम है, उसमें पहले ही हमारे चारों शंकराचार्य ने जाने से इनकार कर दिया है. क्योंकि मोदी जी उसे अपना व्यक्तिगत कार्यक्रम बना रहे हैं.”

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, “भगवान तो ऑलरेडी वहां बैठे हुए हैं. भगवान तो वहां प्रतिष्ठित हैं ही रामलला. मोदी जी अपना इवेंट कर रहे हैं. इसके पहले भी वहां लोग लगातार दर्शन कर रहे हैं.”

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में होने वाले कार्यक्रम के लिए मंदिर ट्रस्ट ने देशभर के ख़ास लोगों को आमंत्रित किया है.

ट्रस्ट की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी को भी न्योता भेजा गया था लेकिन कांग्रेस नेताओं ने तय किया है कि वो कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे.

कांग्रेस ने 10 जनवरी को जारी एक बयान में कहा, “धर्म व्यक्ति का निजी मसला है. लेकिन बीजेपी और आरएसएस लंबे वक्त से इस मुद्दे को राजनीतिक प्रोजेक्ट बनाते रहे हैं. स्पष्ट है कि एक अर्धनिर्मित मंदिर का उद्घाटन केवल चुनावी लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है.”

“2019 के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को स्वीकार करते हुए लोगों की आस्था के सम्मान में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी, भाजपा और आरएसएस के इस आयोजन के निमंत्रण को ससम्मान अस्वीकार करते हैं.”