देश

18.08.2022, जनपद कैथल की ख़ास ख़बरें : एसपी मक़सूद अहमद के आदेशानुसार सट्टा करने वालों की धरपकड के लिए चलाई जा रही मुहीम : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
===============

17 बोतल हथकढी शराब सहित आरोपी काबु, स्कूटी जब्त
कैथल 18 अगस्त () एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार अवैध शराब तस्करो पर शिकंजा कसते थाना सीवन पुलिस द्वारा एक आरोपी को 17 बोतल हथकढी शराब सहित एक आरोपी को काबु कर लिया गया। पुलिस पी.आर.ओ. प्रदीप नैन ने बताया कि थाना सीवन पुलिस के एचसी आशीष तथा एसपीओ मनोज कुमार की टीम द्वारा रात्रीकालीन गश्त दौरान एक गुप्त सुचना मिलने उपरांत थाना सीवन के गेट के सामने नाकाबंदी की गई। जहां पर कुछ समय बाद कांगथली साईड से स्कूटी पर आए संदिग्ध सीवन निवासी नरेंद्र को पुलिस द्वारा काबु कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में प्लास्टिक कैनी से 17 बोतल हथकढी शराब बरामद हुई तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई। आरोपी के खिलाफ थाना सीवन में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
——————
थाना सीवन पुलिस द्वारा उदघोषित अपराधी गिरफ्तारः- पी.ओ./बेलजंपरो की धरपकड के लिए एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहीम अंतर्गत पी.ओ. स्टाफ कैथल के एचसी सतीश कुमार की टीम द्वारा चाईल्ड मैरीज एक्ट मामले में उद्धघोषित अपराधी गुरमेज निवासी बंदराणा जिला करनाल को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी पर वर्ष 2017 के दौरान एक नाबालिग लडकी के साथ शादी करने का आरोप है। आरोपी गुरमेज उक्त मामले में माननीय न्यायालय से जमानत हासिल करने उपरांत दोबारा अदालत में हाजिर नही हुआ था, जिस पर आरोपी को न्यायालय ने आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में 2 जुन 2022 को पीओ घोषित कर दिया था। आरोपी गुरमेज उपरोक्त को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
श्रीमान जी फोटो नं. 1 आरोपी गुरमेज सलंग्न है।

——————
थाना शहर पुलिस द्वारा सटोरिया काबु, नकदी बरामदः- एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार सट्टा खाईवाली का धंधा करने वाले अपराधियों की धरपकड के लिए चलाई जा रही मुहीम तहत थाना पुलिस के एचसी प्रवीन कुमार तथा एचसी सुरेश कुमार की टीम को सांयकालीन गस्त दौरान एक खुफिया सुचना मिली कि गली नंबर 9 कैथल सिरटा रोड पर एक व्यक्ति बल्ब की रोशनी में सटटा खाईवाली कर रहा है। पुलिस द्वारा तत्परता व मुस्तैदी का परिचय देकर योजनाबद्ध तरीके से उक्त स्थान पर दबिश देकर वहां सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहे आरोपी महेंद्र निवासी सिरटा रोड कैथल को काबु कर लिया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 2100 रुपए सट्टा राशी बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

—————————
गाडी पानी टैंकर चोरी करने के मामले में पूंडरी पुलिस द्वारा आरोपी गिरफ्तार
कैथल 18 अगस्त () वाहन चुराने वाले आरोपियों पर एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए थाना पूंडरी पुलिस के एचसी राजेंद्र सिंह द्वारा करीब 40 वर्षीय आरोपी करनाल निवासी अमित को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया बसंत विहार बठिंडा पजांब निवासी विशाल की शिकायत अनुसार उसने अपनी गाडी टैंकर को सडक निर्माण कार्य पर पानी ढोने के लिए किराये पर लगाया हुआ था और उसकी गाडी टैंकर पर पुंडरी निवासी बतौर ड्राईवर नौकरी करता था। 2 सिंतबर 2021 को शाम के समय ड्राईवर ने गाडी को पुंडरी प्लांट में खडा किया था, जो अगले दिन सुबह चैक करने पर उसका टैंकर चोरी हुआ मिला। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका कैंटर चोरी कर लिया। जिस बारे थाना पुंडरी में मामला दर्ज किया गया था। मामले में पहले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी अमित पहले ही किसी मामले में जेल में बंद था, जिसकी गिरफ्तारी हेतू माननीय न्यायालय से प्रोडेक्सन वारंट जारी करवाए गए थे। बुधवार को आरोपी अमित को प्रोडेक्सन वारंट पर लेकर कागजी कार्रवाई व पूछताछ उपरांत न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी अमित न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

————————
गांजा फुल पत्ती तस्करी मामले में चौकी अनाज मंडी पुलिस द्वारा मुख्य नशा तस्कर गिरफतारः-
नशा तस्करों की जड मूल तक पहुंचने के लिए पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद द्वारा दिए गये आदेश पर खरा उतरते हुए 2 किलो 20 ग्राम गांजा फुल पत्ती स्पलाई करने के मामले में चौकी अनाज मंडी पुलिस के एएसआई जयभगवान की टीम द्वारा कलायत निवासी आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 2 अगस्त को एंटी नारकोटिक सैल की टीम द्वारा सैंसी मोहल्ला जाखौली अडडा कैथल निवासी अरुण को उसके घर के बाहर से काबु किया गया था, आरोपी अरुण के कब्जे में से 2 किलो 20 ग्राम गांजा फुलपत्ति बरामद हुई थी। थाना शहर में दर्ज मामले की आगामी जांच चौकी अनाज मंडी पुलिस के एएसआई जयभगवान द्वारा की गई थी। आरोपी अरुण ने पुछताछ दौरान कबुला था कि उसे यह नशा विकास उपरोक्त द्वारा उपलब्ध करवाया गया था। आरोपी विकास के कब्जे से 1500 रुपए ड्रगमनी पुलिस द्वारा बरामद की गई है। आरोपी विकास न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

—————–
दुपहिया वाहन चोरी मामले में थाना शहर पुलिस द्वारा 2 आरोपी गिरफ्तार
कैथल 18 अगस्त () एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार दुपहिया वाहन चोरो पर शिकंजा कसते हुए थाना शहर पुलिस के एचसी प्रवीण कुमार द्वारा बाईक चोरी के एक मामले की जांच करते हुए दो आरोपी दोनो खरौदी निवासी मोहन व अजय को गिरफ्तार कर लिया गया। बतादें कि अर्जुन नगर कैथल निवासी विशपाल की शिकायत अनुसार 10 सिंतबर 2020 को महादेव कालौनी से अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया था। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। पूछताछ दौरान दोनो आरोपियो ने उक्त मामले की बाईक चोरी की वारदात को अजांम देना कबूल किया। उक्त मामले की बाईक पहले ही थाना गुहला पुलिस द्वारा बरामद की जा चुकी है। दोनो आरोपियो के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

—————————
कातिलाना हमला करने के मामले में मामले में सह आरोपी गिरफ्तार:- गवाही से 2 दिन पहले हत्या का प्रयास मामले में सहआरोपी बलराज नगर कैथल निवासी अमित को सीआईए-1 पुलिस के एएसआई रणदीप सिंह की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि करोडा निवासी दीपक की शिकायत पर थाना शहर में दर्ज मामले अनुसार वर्ष 2019 में उसको तथा उसके दोस्त अमित निवासी नेपेवाला को सन्नी निवासी अर्जुन नगर कैथल ने अपने साथियों के साथ मिलकर कातिलानो हमला करते हुए चोटे मारी थी। जिस संबंध में दीपक की 19 जुलाई को अदालत में गवाही थी। 17 जुलाई को वह अपने दोस्तो के साथ गाडी में सवार होकर अपने किसी काम से पट्टी अफगान में जा रहा था। खुराना बाई पास पर पिछे से स्कूटी, बाईक तथा एक गाडी में आए कुछ युवको द्वारा उनका रास्ता रोक लिया। गाडी से उतरे विक्रम व सन्नी ने गाली गलौच किया तथा सन्नी ने अपने हाथ में पकडे पिस्तौल से फायर किया जो दीपक की कमर में लगा उसके बाद सभी आरोपी गवाही ना देने की बात कहते हुए और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। मामले में पहले हो तीन आरोपी अनिल, रमन व विक्रम को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। आरोपी अमित वीरवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा व्यापक पूछताछ की जा रही है।

————————
बिजली ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करने के मामले में आरोपी गिरफ्तारः- बिजली ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करने के मामले में थाना गुहला पुलिस के एएसआई बलजीत सिंह द्वारा आरोपी प्रेमपुरा निवासी दलेर सिंह को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर गुहला थाना क्षेत्र के खेतों से कई ट्रांसफार्मरों का सामान चोरी करने का आरोप है। उक्त आरोपी को इससे पुर्व एंटी थैफ्ट टीम द्वारा गिरफ्तार करके ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का भंडाफोड किया गया था तथा आरोपी जेल में बंद था जिसकी उपरोक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय अदालत की मार्फत प्रौडक्शन वांरट जारी करवाए गये थे। एंटी थैफ्ट टीम पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से उपरोक्त मामले सहित कई अन्य मामलो में चोरीशुदा ट्रांसफार्मरों का सामान व नकदी बरामद की जा चुकी है। बुधवार को आरोपी दलेर सिहं को प्रोडेक्सन वारंट पर लेकर कागजी कार्रवाई व पूछताछ उपरांत न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी दलेर सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।