विशेष

15 से 35 साल तक की लड़कियाँ अपने जीवन को कैसे ख़ुशहाली भरा जी सकती है, आओ जानिए ——

Meghraj Singh
================
पूरे विश्व की 15 साल से 35 साल तक की लड़कियाँ अपने जीवन को कैसे ख़ुशहाली भरा जी सकती है आओ जानिए ——
पाँच बातें लड़कियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इन बातों से लड़कियां सावधान रहे क्योंकि यह बातें लड़कियों को परेशान करती है जैसे कि —-
नंबर वन— जो लड़कियाँ मेकअप करके भी और बिना मेकअप किये भी बहुत सुंदर दिखती है अगर ऐसी लड़कियों को कोई लड़का ऐसे बोल दे के तुम बहुत बदसूरत हो तो वह लड़की बहुत नाराज़ हो जाती है ।

नंबर दो— जो लड़कियाँ ख़ूबसूरत नही दिखती अगर वह मेकअप करके ख़ूबसूरत बन जाती हैं फिर अगर कोई भी लड़का उनको ऐसा बोलता है कि तुम बहुत ख़ूबसूरत लग रही हो तो वह लड़कियाँ बहुत ज़्यादा खुशियों से उछलने लगती हैं ।

नंबर तीन— जो लड़कियाँ चाहे वह शादीशुदा हो या कुमारी हो अगर वह अपने पति को या अपने दोस्त की बात बिना सुने ही उसकी बात का बेफिजूल ही मतलब निकालकर उल्टा बोलना शुरू कर देती है ।

नंबर चार— जो लड़कियाँ छोटी छोटी बातों पर नाराज़ हो जाती है अपने माता पिता का कहना नहीं मानती और अपने आप को होशियार समझती हैं दूसरे को बेवक़ूफ़ समझती है ।

नंबर पाँच— जिन लड़कियों की मानसिक स्थिति ऐसी है अगर कोई दुसरा उनको बहुत प्यार करता है तो वह बहुत ख़ुश होती हैं अगर कोई छोड़कर चला जाता तो फिर वह दिल से तडफने लगती हैं या आत्महत्या करने के बारे में सोचती है ।

अगर ऊपर दी गयी पाँच बातें हैं इनमें से कोई भी बात अगर लड़की के अंदर होगी तो वह है जीवन में सुकून महसूस नहीं कर पाएगी क्योंकि यह अवगुण नासमझ लड़कियों के अंदर होते हैं ।

पाँच बातें जो लड़कियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है अगर यह बातें लड़कियों के अंदर होंगी तो उनका जीवन हमेशा ख़ुशहाल रहेगा जैसे की —-
नंबर वन— जो लड़कियाँ मेकअप करके ख़ूबसूरत बन जाती है या बिना मेकअप किये भी ख़ूबसूरत लगती हैं अगर उनको कोई दूसरा यह कहे के तुम ख़ूबसूरत नहीं हो तो उसकी बात की परवाह ना करें क्योंकि उन लड़कियों को अपने ऊपर भरोसा होना चाहिए कि वह पहले से ही ख़ूबसूरत है चाहे उनकी कोई तारीफ़ करे या ना करें ।

नंबर दो— जो लड़कियाँ देखने में ख़ूबसूरत नहीं लगती और मेकअप करके ख़ूबसूरत लगने लगते हैं अगर कोई भी लड़का उनको ख़ूबसूरती की तारीफ़ करता हो तो उसकी बातों पर ज़्यादा ध्यान ना दें क्योंकि वह तारीफ़ करके उसको फँसाना चाहता है या कुछ काम निकलवाना चाहता है इसलिए उनको पता होना चाहिए उनको प्रकृति ने कैसा रूप दिया है इसलिए दूसरों की बातों पर ध्यान ना दें ।

नंबर तीन— जो लड़कियाँ शादीशुदा है या कुमारी हैं अगर वह अपने दोस्त की बातें या पति की बातें ध्यान से सुनकर उसकी बात का जवाब देती है और हमेशा ही सबर संतोष में रहती हैं और ज्ञान पूर्वक बातें करती है ।

नंबर चार—- जो लड़कियाँ में छोटी छोटी बातो को भी और बड़ी बड़ी बातो को भी ध्यानपूर्वक सुनती हैं और नाराज़ नहीं होती है और जो अपने माता पिता का कहना भी सही तरीक़े से मानती हैं ।

नंबर पाँच — जिन लड़कियों के मन में ऐसा होता है की उनको कोई ज़्यादा प्यार करें या कम प्यार करें वह हमेशा ख़ुश रहना चाहती हैं जो लड़कियाँ अपने गुणों से प्यार करती हैं जो लड़कियाँ अपने शरीर से प्यार करती हैं अपने मन से प्यार करती हैं जो लड़कियाँ अपने रब से प्यार करती है ।
जिन लड़कियों में ऊपर दिये गये पाँच गुण हैं वह हमेशा ज़िंदगी में ख़ुश रहेगी और दूसरों को भी ख़ुश रखने की पूरी कोशिश करेंगी क्योंकि ऐसी लड़कियाँ समझदार होती है ।

कुछ महत्वपूर्ण शायरी
जो लड़कियाँ नासमझ हैं अगर वह भी सचमुच ही सच को अपनाएंगी तो वह भी समझदार बनकर जीवन को ख़ुशहाल बना सकती हैं ।
ऐसी लड़कियाँ सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चलकर ख़ुद का जीवन सुधार करके करोड़ों लड़कियों के लिए एक मिसाल बन सकती है ।
सच्ची और ईमानदार लड़कियाँ ही अपने पिता को परिवार को पति को संभाल करके उनका जीवन भी ख़ुशहाल बना सकती हैं ।
ऐसी लड़कियाँ सच बोलकर सच लिखकर सच्चाई का पाठ दूसरों को पढ़ाकर भी अपने अंदर से परम आनंद की प्राप्त कर सकती हैं ।

नोट — इस आर्टिकल में जो हमने ख़ूबसूरत और जो ख़ूबसूरत नहीं है लड़कियाँ उनके बारे में बात रखी है यह नजरिया पूरे विश्व के तक़रीबन 99% लोगों का है इसलिए हमने यह बातें खुलकर अाप लोगो के सामने रखी है मेरी नज़रों में तो पूरे संसार की लड़कियाँ लड़के एक समान है ख़ूबसूरत है एक रब के बच्चे कोई भी लड़की इस बात को सुनकर अपने मन पर ना लगाएं क्योंकि विश्व का हर इंसान अपनी नज़रों में ख़ूबसूरत है और महान है ।

वॉट्सऐप नंबर 13474754233
(सतयुगी किंग M S Khalsa)

नंदन पंडित
============
🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮
आप सभी देशवासियों व विश्व-कुटुम्बी जन को 77वें स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएँ!
हम तो अब चलते हैं
============
हम तो अब चलते हैं, वीरों!
माँ की लाज बचा लेना
पड़ी बंदिनी भारत माता
तुम आजाद करा लेना
लड़े फिरंगी से आखिर तक
जब तक बाकी साँस रही
बिसरी न इक पल भी सूरत
पिंजड़े में जो खाँस रही
बैरन साँसों ने छल कीन्हा
अब तुम भार उठा लेना
पड़ी बंदिनी॰॰॰॰॰॰
पदवी तजा, प्रलोभन त्यागे
बिके नहीं, खुद्दार रहे
भूल के सुख,परिवार अंत
तक,माँ के पहरेदार रहे
मिटा न पाया कष्ट मगर, अब
तुम हथियार उठा लेना
पड़ी बंदिनी॰॰॰॰॰॰
माँ आजाद कैद से होगी
था भरोस भरपूर जिया
लेकिन काल की तैयारी ने
सपना चकनाचूर किया
मुई मौत ने जल्दी कर दी
शेष हिसाब चुका लेना
पड़ी बंदिनी॰॰॰॰॰॰
माँ जब कारा से छूटेगी
चरणों में तब बिछ जाना
हम सबकी यह चिता-भस्म
उन चरणों में बिखरा आना
तोड़ सके न जो हथकड़ियाँ
माँ से माँग क्षमा लेना
पड़ी बंदिनी॰॰॰॰॰॰
चलते-चलते सीख हमारी
अंतिम याद सदा रखना
प्रेमभाव से हिलमिल रहना
दिल से द्वेष जुदा रखना
मूँद रहें हैं पलकों को अब
क्रान्ति मशाल उठा लेना
पड़ी बंदिनी॰॰॰॰॰॰
✍️ नंदन पंडित

.