देश

11 हज़ार वैकेंसी, एक लाख तक सैलरी

अगर आप बेरोजगार हैं, तो ध्यान रखिए अगले दो महीने में आपके पास 11 हजार से ज्यादा पदों पर नौकरी के लिए ऑप्शन हैं। इसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक अप्लाई कर सकते हैं। सबसे खास बात है कि इन जॉब में आप 19 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक की सैलरी हासिल कर सकते हैं। ये जॉब भी इंडियन एयरफोर्स, हेल्थ डिपार्टमेंट, सरकारी बैंको जैसे 10 बड़े विभागों में निकली हैं। इसके लिए कैंडिडेट को अलग-अलग सिलेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा। रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा। बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 551, इंडियन नेवी में 275, कर्मचारी चयन आयोग में 4500, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 254, इंडियन एयरफोर्स में 250, राजस्थान हेल्थ डिपार्मेंट में 3309, इंडियन रेलवे में 2,521, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 64, भारत तिब्बत सीमा पुलिस में 286 और रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाली भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 260 पदों पर भर्तियां की जाएगी।बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने राजस्थान समेत देशभर 551 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए 45 साल तक की उम्र के उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 23 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

इंडियन नेवी में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नेवी के डाकयार्ड में ट्रेड अपरेंटिस के 275 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए दसवीं पास उम्मीदवार 2 जनवरी तक ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है। कर्मचारी चयन आयोग ने 4500 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 4 जनवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।