सीरिया और तुर्किया के रक्षामंत्रियों की 11 साल बाद पहली मुलाक़ात हुई है।
तुर्किया के विदेशमंत्रालय ने एलान किया है कि देश के रक्षामंत्री और ख़ुफ़िया विभाग के प्रमुख ने मास्को में अपने सीरियाई और रूसी समकक्षों से मुलाक़ात की।
तुर्किया के रक्षामंत्री ने एक बयान में कहा कि रक्षामंत्री हुलूसी आकार और देश की ख़ुफिया विभाग के प्रमुख हाकान फ़ीदान ने रूस और सीरिया के रक्षामंत्रियों से मुलाक़ात की जबकि इन दोनों देशों के ख़ुफ़िया विभाग के प्रमुखों से भी उन्होंने मुलाक़ात की।
तुर्किया के रक्षामंत्रालय की घोषणा के अनुसार इस मुलाक़ात में तीनों पक्षों ने सीरिया संकट, सीरियाई शरणार्थियों के मुद्दे और आतंकवादी गुटों के साथ संयुक्त युद्ध के बारे में विचार विमर्श किया।
Sarwar 🌐
@ferozwala
#BREAKING
Turkish, Russian & Syrian defense ministers & intelligence chiefs meet in Moscow to discuss the Syrian crisis, the refugee issue, and the joint struggle against terrorists in Syria
Sarwar 🌐
@ferozwala
Turkish, Russian & Syrian defense ministers & intelligence chiefs in Moscow agree to continue tripartite meetings to ensure stability in Syria, region