उत्तर प्रदेश राज्य

गोरखपुर : धीरज निषाद की पीटकर हत्या!

झंगहा इलाके के नदुआज्ञानपार काली टोला निवासी धीरज निषाद उर्फ विधायक (22) की पीटकर हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना पर एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली।

परिजनों के मुताबिक, रात में युवक के घर के पास काली मन्दिर से कुछ युवक बाइक से उसे ले गए। वहां सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी। एसपी नार्थ ने मृतक के भाई व बहन से घटना की जानकारी ली। धीरज पेंट पालिश का काम करता था।