देश

105 साल की उम्र में हुआ समाजसेवी देव चंद पंचाल का स्वर्गवास : बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी
===========
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

छोटा डुंगरा ,,105 साल की उम्र में हुआ समाजसेवी देव चंद पंचाल का स्वर्गवास,
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के छोटा डुंगरा में समाजसेवी देव चंद पंचाल 105 की उम्र मे 10/09/2022 को अपनी देह त्यागी पंचाल के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई कस्बे मे सबसे सर्बाधिक उम्र वाले व्यक्ति थे। इनकी डॉल यात्रा बड़ी धूम धाम से निकली गई एवम इनके इनके परिवार मे 5 पुत्र “श्री रतिलाल, गोविंदलाल, शांतिलाल, कृष्णलाल एवम सुरेशजी समेत बहु बेटियों एवं नाति पोतो समेत कूल 105 लोगों का भरा पूरा परिवार छोड करके एवम इन्होने चार पीड़ियों तक के सदस्यो का जीवन काल देखा।