Anamika Thakur
@anamika943
1 दिन का समय देती हूं बताओ तब इस तस्वीर में कबूतर कहां है?
Kamal Nath
@OfficeOfKNath
मैं कमलनाथ वचन देता हूँ कि-
मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर,
1️⃣ गैस सिलेंडर ₹500 मे देंगे
2️⃣ हर महिला को ₹1500 महीने देंगे
3️⃣ 100 यूनिट बिजली माफ, 200 हाफ
4️⃣ किसानों का कर्ज होगा माफ
5️⃣ पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे।
आओ मध्यप्रदेश बचायें,
आओ मध्यप्रदेश बनाये।
कौशांबी: पुलिसकर्मियों को मस्जिद में जूता पहनकर घुसने से रोका तो मुस्लिम युवक को थाने में ले जाकर बेरहमी से पीटा
उत्तर प्रदेश में एक युवक को अपनी धार्मिक आस्था की हिफ़ाज़त करना इतना महंगा पड़ गया कि पुलिसकर्मियों ने थाने में ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
मामला कौशांबी के कोखराज स्थित दरवेशपुर गांव का हैं जहां पुलिसकर्मी मस्जिद के अंदर लगे लाउडस्पीकर को उतारने आए थे, इसी बीच कुछ पुलिसकर्मियों मस्जिद में जूते पहनकर घुस गए।
अपनी धार्मिक भावना आहत होती देख जुनैद नाम के एक युवक ने शोर मचाकर पुलिसकर्मियों को जूता उतारने के लिए कहा तो इस बात से नाराज पुलिस वालों ने जुनैद को हिरासत में ले लिया और सरकारी जीप में बैठाकर चौकी ले गए।
आरोप है कि वहां पर जुनैद के साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर का इस्तेमाल करते हुए बेरहमी से पीटा गया. पीड़ित के शरीर पर काफी ज्यादा चोट के निशान भी थे।
https://twitter.com/i/status/1667775019810955265