उत्तर प्रदेश राज्य

08 अप्रैल-2023, उत्तर प्रदेश की ख़ास ख़बरें : अतीक़ अहमद के शूटर का बन गया राइफ़ल का लाइसेंस : साधु ने मंदिर की छत पर चढ़कर मचाया उत्पात!

झांसी

➡️चिरगांव में खड़ी कार में लगी भीषण आग

➡️सूचना पर पहुंच दमकल ने पाया काबू

➡️फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग को बुझाया.

झांसी- चिरगांव में खड़ी कार में लगी भीषण आग,सूचना पर पहुंच दमकल ने पाया काबू,फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग को बुझाया.

अलीगढ़

➡️दारोगा के बन्द घर में बदमाशों ने बोला धावा

➡️30 हजार की नगदी,लाखों के जेवरात चोरी

➡️इटावा में तैनात हैं दारोगा सूरजपाल सिंह

➡️फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस ने जांच पड़ताल की

➡️रोरावर के विनय नगर कॉलोनी की घटना.

कानपुर

➡️अधिवक्ताओं के आंदोलन को मिला समर्थन

➡️कानपुर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ने दिया समर्थन

➡️सभी को अपने संगठन-सम्मान की लड़ाई लड़ने का हक’

➡️अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी होने पर शिक्षक भी देंगे गिरफ्तारी.

मुजफ्फरनगर

➡️ससुराल में नो एंट्री पर पुत्रवधु ने किया हंगामा

➡️पुत्रवधु ने घर के बाहर जमाया डेरा, दिया धरना

➡️ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए किया हंगामा

➡️ससुर ने नहीं खोला घर का दरवाजा, अंदर से किया लॉक

➡️सूचना पर पहुंची पुलिस के कहने पर भी नहीं खोला गेट

➡️पीड़ित विवाहिता ने हंगामा करते हुए खूब पीटा दरवाजा

➡️तबीयत बिगड़ने पर 2 दिन अस्पताल में भर्ती रही पीड़िता

➡️ससुरालियों पर खाने में कुछ मिलाकर खिलाने का आरोप

➡️पति पर दूसरी महिला के चक्कर का लगाया आरोप

➡️जहर देकर रास्ते से हटाने की कोशिश का आरोप

➡️रात के अंधेरे में घर के बाहर बैठी हुई है पीड़ित विवाहिता

➡️बुढ़ाना कोतवाली इलाके के शाहडब्बर गांव का मामला.

मेरठ

➡️परिवार ने घर पर पलायन के पोस्टर किए चस्पा

➡️बेटी के अपहरण के बाद परिवार ने पोस्टर किए चस्पा

➡️4 युवकों पर घर में घुसकर बेटी के अपहरण का आरोप

➡️शिकायत के बाद थाना पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

➡️एक महीना बीतने के बाद भी नाबालिग बेटी बरामद नहीं

➡️पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा पलायन का किया ऐलान

➡️झगड़े के बाद दबंगों ने 2 दिन में बेटी लौटने की कही थी बात

➡️परिवहन ने अपहरण का आरोप लगा वीडियो किया वायरल

➡️पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जुड़ा बता रही

➡️थाना इंचौली के खदोनी गांव का मामला.

बिजनौर

➡️पड़ोसी ने नाबालिग छात्रा से रेप का किया प्रयास

➡️पीड़ित छात्रा के परिजनों ने थाने में दी तहरीर

➡️पुलिस ने युवक के खिलाफ किया केस दर्ज

➡️फरार युवक की तलाश में जुटी पुलिस

➡️शहर कोतवाली इलाके का मामला.

लखनऊ

➡️सीएम एकनाथ शिंदे स्वतंत्र देव सिंह के साथ निकले

➡️स्वतंत्र देव के घर रात्रि-भोज में शामिल होंगे CM शिंदे

➡️मुख्यमंत्री की गाड़ी में सवार होकर स्वतंत्र देव निकले

➡️राम मंदिर का दर्शन करेंगे मुख्यमंत्री शिंदे- स्वतंत्र देव.

उन्नाव

➡️विद्युत विभाग की लापरवाही से फसल में लगी आग

➡️5 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख

➡️आग पर बड़ी मसक्कत के बाद ग्रामीणों ने पाया काबू

➡️गेहूं की फसल का लगभग लाखों का हुआ नुकसान

➡️सफीपुर तहसील के रायपुर मूढ़हा गांव की घटना.

औरैया

➡️थाने को बम से उड़ाने की धमकी का मामला

➡️जांच में शराबी निकला धमकीबाज युवक

➡️थाने को बम से उड़ाने वाला निकला नशे का आदी

➡️औरैया पुलिस ने आ

रोपी को दो घंटे में पकड़ा

➡️कई थानों की फोर्स सर्चिंग ऑपरेशन में जुटी थी

➡️झांसी, इटावा में भी टीम ने की थी छानबीन.

राजू पाल की हत्या में वांछित था अतीक का शूटर कवि, फिर भी उसके नाम जारी हो गया रायफल का लाइसेंस

बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में 18 साल से फरार चल रहे माफिया अतीक के शूटर अब्दुल कवि के सरेंडर के बाद तमाम सनसनीखेज खुलासे सामने आ रहे हैं। हत्याकांड में आरोपी अब्दुल कवि के नाम वर्ष 2006 में न सिर्फ रायफल का लाइसेंस स्वीकृत हुआ, बल्कि 24 अगस्त 2009 को लाइसेंस का नवीनीकरण भी कर दिया गया। इतना ही नहीं वर्ष 2015 में शूटर ने कलक्ट्रेट स्थित शस्त्र अनुभाग में यूनिक आईडी भी अपने लाइसेंस कॉपी पर दर्ज कराई।

अब बड़ा सवाल यह है कि जिस कवि को सीबीआई और पुलिस 18 साल से भगोड़ा घोषित कर तलाश रही थी, वह थाने व कलक्ट्रेट पहुंचकर अपने शस्त्र का नवीनीकरण भी कराता रहा और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। 25 जनवरी 2005 को राजू पाल की हत्या में आरोपी इस शूटर का सरकारी मशीनरी में भी खासा प्रभाव रहा। कवि ने पुलिस-प्रशासन के अफसरों को इस्तेमाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

पुलिस रिकाॅर्ड के मुताबिक राजू पाल की हत्या के बाद इसकी विवेचना धूमनगंज कोतवाली के दरोगा परशुराम सिंह को मिली। उन्होंने अपनी पूरक चार्जशीट में अब्दुल कवि का नाम नहीं खोला। जबकि, घटना में कवि को नामजद किया गया था। विवेचक ने अपनी पूरक चार्जशीट में लिखा कि अब्दुल कवि नाम का कोई व्यक्ति ही नहीं है। इसके बाद विवेचना सुरेंद्र सिंह को मिली और उन्होंने शूटर कवि का नाम प्रकाश में लाया।

तीसरे विवेचक एनएस परिहार ने भी अब्दुल कवि को आरोपी करार दिया। इस दौरान हैरान करने वाली बात यह रही कि सरायअकिल कोतवाली के भखंदा निवासी अब्दुल कवि ने वर्ष 2006 में अपने गांव के पते से रायफल के लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया। तत्कालीन थाना प्रभारी तरुण पांडेय बिना किसी जांच-पड़ताल के कवि के शस्त्र आवेदन पर अपनी स्वीकृति दे दी।

28 अगस्त 2006 को तत्कालीन जिलाधिकारी ने अब्दुल कवि के शस्त्र लाइसेंस के आवेदन को स्वीकृति प्रदान की। अब्दुल कवि का लाइसेंस सरायअकिल कोतवाली के शस्त्र रजिस्टर में 10,508 के नाम पर पंजीकृत है। अंतिम दफा अब्दुल कवि ने 28 नवंबर 2009 को अपने शस्त्र का नवीनीकरण कराया। वर्ष 2014-15 में तत्कालीन शस्त्र लिपिक रहे सुभाष जायसवाल ने लाइसेंस की यूनिक आईडी 6120054412015 जारी की।

कवि की तलाश का ढिंढोरा पीटती रही पुलिस
राजू पाल हत्याकांड की जांच जब से सीबीआई के हवाले हुई तब से कवि फरार था। कवि की गिरफ्तारी नहीं होने पर 14 फरवरी को उसके घर पर सीबीआई ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया। इन सब कवायदों के बीच वह थाने, कलक्ट्रेट आता-जाता रहा। अब अगर बिना उसके आए उसकी रायफल के लाइसेंस का नवीनीकरण हुआ तो यह और भी गंभीर मामला है। पुलिस कवि को गिरफ्तार नहीं कर सकी और उसकी तलाश का ढिंढोरा पीटती रह गई।

घरवालों ने कोरोना काल में कवि की मौत की फैलाई थी अफवाह

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद जब पुलिस ने उसके परिवार वालों पर शिकंजा कसना शुरू किया तो घरवालों ने बताया कि कोरोना काल के दौरान कवि की मौत हो चुकी है, लेकिन इसका कोई साक्ष्य परिवार के लोग नहीं दे सके। इसे लेकर पुलिस को शक हुआ तो उसने गहनता से छानबीन की। तब यह तथ्य सामने आया कि कवि के नाम पर रायफल का लाइसेंस भी जारी है।

ऑनलाइन रिकाॅर्ड से गायब हो गया कवि का लाइसेंस
प्रदेश सरकार ने शस्त्र लाइसेंस के बाबत वर्ष 2014-15 में यूनिक आईडी की व्यवस्था की थी। वर्ष 2009 तक तो कवि की लाइसेंसी रायफल का डेटा ऑनलाइन व ऑफलाइन मिल रहा है, लेकिन उसके बाद पोर्टल पर शस्त्र के बाबत जानकारी नहीं है। इस बीच फरार शूटर ने पांच अप्रैल को पुलिस की सारी चौकसी को धता बताते हुए लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

शूटर कवि की तलाश में जब पुलिस ने उसके परिवार व रिश्तेदारों पर शिकंजा कसा, तभी पता चल गया था कि उसने रायफल का लाइसेंस ले रखा है। घर की तलाशी के दौरान रायफल नहीं मिली। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। – बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एसपी

मुजफ्फरनगर

➡️शातिर बदमाशों ने खूब दौड़ाई पुलिस

➡️टक्कर भी मारी और गोली भी चलाई

➡️मगर पुलिस के हाथ फिर रहे खाली

➡️बदमाश चोरी की गाड़ी छोड़ जंगल के रास्ते फरार

➡️पुलिस ने तलाश में घंटों तक कॉम्बिंग भी की

➡️नगर के रोहाना पुलिस चौकी के पास का मामला.

महराजगंज

➡️राप्ती नदी में मिला अज्ञात महिला का शव

➡️पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

➡️सिद्धार्थनगर की तरफ से नदी में बहकर आया शव- पुलिस

➡️बृजमनगंज के धानी खगड़िया पुल का मामला.

फिरोजाबाद

➡️स्कूल संचालक पर जानलेवा हमले का मामला

➡️जानलेवा हमले में शरीर में हुए हैं 17 फैक्चर

➡️पीड़ित को एंबुलेंस में लिटाकर मंत्री के पास पहुंचे

➡️मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के कार्यक्रम में पहुंचे पीड़ित

➡️आरोपियों की गिरफ्तारी और परिवार की सुरक्षा की मांग

➡️मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने पीड़ित को आश्वासन दिया

➡️थाना शिकोहाबाद के गांव आमरी का मामला.

लखनऊ

➡️आज लखनऊ में रात्रि विश्राम करेंगे सीएम शिंदे

➡️VVIP गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे सीएम शिंदे

➡️कल सुबह 10.30 बजे अयोध्या के लिए होंगे रवाना

➡️सुबह 11.45 बजे अयोध्या पहुंचेंगे महाराष्ट्र सीएम

➡️12 बजे रामलला के दर्शन पूजन करेंगे सीएम शिंदे

➡️श्रीराम मंदिर में महाआरती में शामिल होंगे शिंदे

➡️राम मंदिर के निर्माण कार्य को देखेंगे महाराष्ट्र सीएम

➡️2.30 बजे अयोध्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे सीएम शिंदे

➡️कल शाम 5.45 बजे सरयू घाट पर पहुंचेंगे महाराष्ट्र सीएम

➡️कल शाम 6 बजे सरयू पर महाआरती में होंगे शामिल

➡️शाम 7 बजे सड़क मार्ग के जरिए लखनऊ होंगे रवाना

➡️कल रात 10.30 बजे लखनऊ से मुंबई होंगे रवाना.

मुजफ्फरनगर

➡️बाइक सवार बकरा चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद

➡️दिनदहाड़े ही बकरा चोरीकर ले गए बाइक सवार

➡️सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरों की काली करतूत

➡️नई मंडी कोतवाली के बिलासपुर गांव का मामला.

बस्ती

➡️सिपाही और होमगार्डों की लापरवाही से आरोपी फरार

➡️हरैया SDM कोर्ट से आरोपी को ले जा रहे थे बस्ती जेल

➡️151 के मामले में भेजा था जेल, रास्ते से आरोपी फरार

➡️24 घंटे बाद भी नहीं चला आरोपी का पता

➡️परसरामपुर और कप्तानगंज पुलिस खोजने में जुटी

➡️संतकबीरनगर के दुधारा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा आरोपी

➡️परसुरामपुर थाने से की गई थी कार्रवाई,हाईवे से फरार.

लखनऊ

➡️सीएम एकनाथ शिंदे वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचे

➡️शिंदे की कैबिनेट के कई मंत्री भी साथ पहुंचे

➡️शिव सेना समर्थकों ने फूल माला पहनाकर किया स्वागत

➡️आज रात एकनाथ शिंदे गेस्ट हाउस में करेंगे विश्राम

➡️कल सुबह अयोध्या के लिए होंगे रवाना

➡️रामलला के करेंगे दर्शन,महाआरती में होंगे शामिल.

गाज़ियाबाद

➡️LIU में तैनात महिला इंस्पेक्टर साधना पंडित सस्पेंड

➡️पुलिस कमिश्नर ने किया महिला इंस्पेक्टर को सस्पेंड

➡️काम में लापरवाही करने पर महिला इंस्पेक्टर सस्पेंड

➡️अपने सीनियर्स से अभद्रता करने का आरोप

➡️पिछले 13 साल से तैनात है इंस्पेक्टर साधना पंडित

➡️नौकरी का दो तिहाई हिस्सा गाजियाबाद में ही काटा है.

औरैया

➡️थाने को बम से उड़ाने की सूचना पर हड़कंप

➡️सूचना के बाद कई थानों की फोर्स मौजूद

➡️एसओजी समेत अन्य टीमों ने शुरू की जांच

➡️डॉग स्क्वायड इटावा,झांसी से भी हुई रवाना

➡️डायल 112 पर फोन कर दी गई थी धमकी

➡️धमकी के बाद अलर्ट मोड पर हुई पुलिस

➡️दिबियापुर थाने का मामला.

कानपुर

➡️पुलिस नवजात बच्ची को लेकर कल्याणपुर थाने पहुंची

➡️अपहृत बच्ची मिलते ही मां के आंखों में आए आंसू

➡️दादी को नातिन मिलते ही खिल उठे चेहरे

➡️बच्ची के पिता ने कल्याणपुर पुलिस को दिया धन्यवाद.

अमेठी

➡️अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर

➡️बाइक सवार पति-पत्नी हुए गंभीर रूप से घायल

➡️युवक प्रभा शंकर यादव को डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

➡️घायल महिला विद्यावती का अस्पताल में चल रहा इलाज

➡️पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी

➡️जगदीशपुर के बड़े गांव नेशनल हाईवे के पास की घटना.

कौशाम्बी

➡️पिता ने बच्चे को दी तालिबानी सजा

➡️वर्णमाला न सुनाने पर दी तालिबानी सजा

➡️बच्चे को पीट कर रस्सी से लटकाया

➡️मासूम बच्चा पिता से उतारने की करता रहा फरियाद

➡️बेरहम पिता बच्चे को रस्सी से लटकाकर मारता रहा

➡️पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

➡️मंझनपुर के देवखरपुर गांव का बताया जा रहा वीडियो.

यूपी में कोरोना के नए 188 संक्रमित मिले

यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में 188 नए मरीज मिले हैं जबकि 154 संक्रमित ठीक होकर घर वापस लौट गए। प्रदेश में इस समय कुल 1025 कोराना संक्रमित हैं।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने जिला स्तर पर स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

शासन ने जारी किए दिशा-निर्देश
कोविड के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा चौकन्ना हो गया है। प्रदेश सरकार ने सभी कोविड पॉजिटिव नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के आदेश दिए हैं। सरकारी व निजी अस्पतालों की ओपीडी में आ रहे ऐसे लोग जिन्हें सर्दी-जुकाम, बुखार व सांस लेने में दिक्कत है, उनकी 24 घंटे के भीतर कोरोना जांच कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं विदेश यात्रा से लौट रहे लोगों की अनिवार्य रूप से कोरोना जांच कराई जाएगी।

इसके तहत सभी जिलों की लैब से कोरोना संक्रमित लोगों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के लिए इसे केजीएमयू भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

मेडिकल किट का होगा वितरण
निगरानी समितियां लक्षण युक्त लोगों को मेडिकल किट का वितरण करेंगी। आरआरटी में एक चिकित्सक अनिवार्य रूप से शामिल हो और कोरोना संक्रमित मरीज के घर का भ्रमण कर उसके संपर्क में आए लोगों की 24 घंटे के भीतर जांच कराना सुनिश्चित किया जाए। वहीं कोरोना जांच के लिए एयरपोर्ट, रेलवे व बस स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

हापुड़

➡️संदिग्ध परिस्थितियों में पुजारी की जिंदा जलकर मौत

➡️प्राचीन शिव मंदिर में परिसर में जिन्दा जला पुजारी

➡️चारपाई पर बीमार अवस्था में लेटे हुए थे पुजारी

➡️चारपाई पर जिन्दा जलकर हुई पुजारी की मौत

➡️पुलिस मौके पर जांच में जुटी

➡️पिलखुवा के दहपा स्थित प्राचीन शिव मंदिर की घटना.

चित्रकूट

➡️2 डंपरों की हुई आमने-सामने की टक्कर

➡️टक्कर से ड्राइवर को आई मामूली चोटें

➡️दोनों डंपरों के लोग बाल-बाल बचे

➡️पुलिस ने स्टेरिंग में फंसे चालक को निकाला

➡️चालक और क्लीनर सभी 4 लोग बाल-बाल बचे

➡️शिवरामपुर के रमपुरवा गांव के पास की घटना.

मेरठ

➡️किठौर पुलिस ने की मानवता की मिसाल पेश

➡️सड़क किनारे पड़े बुजुर्ग को मिला पुलिस का सहारा

➡️बीमार बुजुर्ग के पास भगवान बनकर पहुंची पुलिस

➡️पुलिस ने बीमार बुजुर्ग को उपचार को भेजा

➡️एम्बुलेंस की मदद से CHC में कराया भर्ती

➡️किठौर के महलवाला मार्ग पर मिला बुजुर्ग.

बस्ती

➡️वर्षों पुराने नीम के पेड़ से निकल रहा सफेद द्रव्य

➡️लोगों ने अंधविश्वास में आकर शुरू किया पूजा पाठ

➡️लोग सफेद द्रव्य को प्रसाद मानकर ग्रहण कर रहे

➡️सफेद द्रव्य निकलने वाले स्थान पर हो रहा भजन कीर्तन

➡️बभनान नगर पंचायत के सुभाष नगर वार्ड का मामला.

लखनऊ

➡️मंत्री नन्दी ने पूरा किया अपनी बहन दीपा साहू से किया वादा

➡️बांसमंडी अग्निकांड के मृतक ज्ञानचंद साहू की पत्नी को मदद

➡️ज्ञानचंद साहू की पत्नी को दिया गया 1.20 लाख रूपए का चेक

➡️प्रभारी मंत्री नन्दी ने कानपुर प्रवास के दौरान किया था वादा

➡️आजीवन दस हजार रूपए प्रतिमाह आर्थिक मदद का किया था वादा

➡️मंत्री नन्दी के प्रतिनिधियायों ने सौंपे 10-10 हजार रूपए के 12 चेक.

रामपुर – अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार को टक्कर,बाइक पर बैठी महिला की मौत, बाइक सवार घायल,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मोर्चरी,मिलक शाहबाद रोड के थाना मिलक क्ररा गांव की घटना.

लखनऊ- RLD नेता रोहित अग्रवाल ने इफ़्तार का आयोजन किया,रोहित अग्रवाल ने 16वें रोज़ा इफ़्तार का आयोजन किया,इंसाफ नगर पानी गांव में रोज़ा इफ़्तार का किया आयोजन.

गोरखपुर

➡️ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास/भूमिपूजन किया गया

➡️CM योगी आदित्यनाथ ने स्टेडियम का किया शिलान्यास

➡️भोलाराम मस्करा इण्टर कॉलेज में भूमिपूजन किया

➡️10.43 करोड़ की लागत से निर्मित होगा ग्रामीण स्टेडियम

➡️मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एथलेटिक्स ट्रैक,दर्शक दीर्घा होगी

➡️सीएम योगी ने 10 युवाओं को स्पोर्ट्स किट वितरित क

➡️डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड से विकास कर रही-CM

➡️’प्रदेश का युवा पहली की तुलना में अधिक मेडल लेकर आता है’

➡️’प्रदेश सरकार प्रत्येक गांव में खेल का मैदान निर्मित करा रही’

➡️सहजनवां में फ्लाईओवर,फोरलेन कनेक्टिविटी हो रही- सीएम

➡️अटल आवासीय विद्यालय बन रहा,जल्द लोकार्पण होगा-CM

आगरा- थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र में किशोरी लापता,कॉलेज पढ़ने गई किशोरी अचानक लापता,युवक पर बहला फुसला कर ले जाने का आरोप,परिजनों ने थाना ट्रांसयमुना में दी तहरीर.

लखनऊ- वृंदावन के सेक्टर-10 में कार में लगी आग,कार सवार ने कूद कर बचाई अपनी जान,भीषण आग से धू-धू कर जली कार,पीजीआई थाना क्षेत्र का मामला.

हरदोई- ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,संडीला कस्बे के बाराखंभा के पास हुआ हादसा.

लखनऊ

📷मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल कार्यक्रम

📷कल गोरखपुर, महाराजगंज में रहेंगे सीएम योगी

📷11 बजे गोरखपुर के फर्टिलाइजर कैंपस में कार्यक्रम

📷विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे

📷12 बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल, मानीराम का उद्घाटन कार्यक्रम

📷दोपहर 3.30 बजे महाराजगंज पहुंचेंगे सीएम योगी

📷विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे

📷लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरित करेंगे सीएम

📷तहसीलों को आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा

📷जीएसवीएस इंटर कॉलेज, महाराजगंज में कार्यक्रम

📷शाम 6.20 बजे लखनऊ पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी

कानपुर- विवाहिता ने पति पर लगाए गंभीर आरोप,पति पर जबरन दोस्तों से शोषण कराने का आरोप,पति की बात का विरोध करने पर पत्नी की पिटाई,नशेबाज पति के खिलाफ पत्नी ने थाने में शिकायत की,डीसीपी साउथ ज़ोन के गुजैनी थाना क्षेत्र का मामला.

कुशीनगर – बड़ी गंडक नहर में तैरती मिली व्यक्ति की लाश,सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,तमकुहीराज के चखनी बड़ी गंडक नहर में मिला शव.

लखनऊ

📷रामपुर में जौहर ट्रस्ट को पट्टा की गई जमीन का मामला

📷पट्टे की शर्तों का उल्लंघन करने पर सीएम से शिकायत की

📷बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने सीएम को लिखा पत्र

📷सीएम से उच्चस्तरीय टीम गठित कर जांच की उठाई मांग

📷रा. मुर्तज़ा माध्यमिक विद्यालय तोपख़ाना रोड की जमीन

📷भूमि-भवन को 30 वर्ष के लिए ट्रस्ट को दिये जाने का मामला

📷भूमि पर राजनीतिक कार्यालय की स्थापना कराने का आरोप

📷रामपुर पब्लिक स्कूल की स्थापना कराकर पट्टो की शर्तों का उल्लंघन.

साधु ने मंदिर की छत पर चढ़कर मचाया उत्पात, दिन भर दहशत में रहे ग्रामीण

वाराणसी चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहां बाजार के पास वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दैत्राबीर बाबा मंदिर की छत पर शुक्रवार की रात एक साधु वेशधारी ने जमकर उत्पात मचाया। ग्रामीणों के अनुसार, मंदिर के महंत जीत गिरी के सानिध्य में कुछ महीने पहले तक एक व्यक्ति मंदिर पर ही रहता था।

बाद में ग्रामीणों की शिकायत पर उसे हटा दिया गया था। तब से वह लगातार मंदिर पर कब्जा करने के लिए तरह-तरह से कोशिश करता रहता है। शुक्रवार की रात वह बांस के सहारे मंदिर की छत पर चढ़ कर कूड़ा बटोर कर आग लगाकर चौकी प्रभारी व फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया। थोड़ी ही देर में चौकी प्रभारी मनोज कुमार तिवारी व फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई।

आग जलती देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। उसके बाद से वह व्यक्ति सबके ऊपर व मंदिर परिसर में मल-मूत्र, हड्डी, कंकड़-पत्थर और गंदगी फेंकने लगा। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना रहा। शनिवार की शाम के समय थाना प्रभारी चौबेपुर राजीव सिंह पहुंचे तो उसे मंदिर की छत से नीचे उतार लिया गया।

कुएं में उतराया मिला बुजुर्ग का शव
लालपुर पांडेयपुर थाना अंतर्गत नईबस्ती कोहराना निवासी 85 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध हाल में कुएं में गिरने से मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को एनडीआरएफ की मदद से निकाल कर पंचनामा भरकर परिवार को सौंपा। परिजनों ने बताया कि 85 वर्षीय मुन्ना नाथ तिवारी चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ के मूल निवासी थे। शुक्रवार की रात लगभग डेढ़ बजे वह अपने घर से निकले। इसके बाद नईबस्ती वार्ड के पूर्व पार्षद राजेश यादव की

गली में स्थित कुएं पर पहुंचे।
अपनी छड़ी और गमछा कुआं किनारे रखे। फिर ना जाने कैसे वह कुएं में जा गिरे। शनिवार की सुबह लोगों ने कुएं के किनारे पड़ी छड़ी और गमछा देखा। कुएं में झांककर देखा तो शव उतराया दिखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पांडेयपुर चौकी की पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम बुलाकर शव को बाहर निकाल कर पंचनामा भरने के बाद इकलौते बेटे अनंत नाथ तिवारी उर्फ बबलू को सौंप दिया।

चेन छीनने के आरोप में दो गिरफ्तार
कटहलगंज के समीप शुक्रवार की रात चोलापुर थाने की पुलिस ने ईंट भट्ठा मालिकों और बिल्डिंग मटेरियल की दुकानों से उचक्कागिरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक चोलापुर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि खुशहाल नगर सेक्टर-ए के केशव प्रसाद सिंह और लेढ़ूपुर के अभिषेक को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से तीन मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड और 1230 रुपये बरामद हुए हैं। दोनों गोरखपुर, मऊ और वाराणसी जिले के करीब एक दर्जन से ज्यादा ईंट-भट्ठा और बिल्डिंग मैटेरियल के व्यवसायियों से धोखाधड़ी कर चुके हैं।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की चेन छीनने के मामले में दो गिरफ्तार
करधना गांव में तीन दिन पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की चेन छीनने के मामले में शनिवार को दो आरोपी गिरफ्तार किए गए। दोनों की पहचान भदोही जिले के चौरी थाना के मई हरदोपट्टी गांव निवासी राजन राजभर और आशीष राजभर के रूप में हुई है।