उत्तर प्रदेश राज्य

06 अप्रैल-2023, उत्तर प्रदेश की ख़ास ख़बरें : अतीक़ अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की ज़मानत अर्ज़ी ख़ारिज़!

कानपुर

➡️अवैध स्टैंड और डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान

➡️ADCP ट्रैफिक मृगांक शेखर पाठक के निर्देश पर अभियान

➡️चकेरी पुलिस ने रामादेवी चौराहे पर चलाया अभियान

➡️13 डग्गामार वाहन सीज और 25 वाहनों का चालान.

कानपुर- दबंगों ने बीच रास्ते में युवक को रोककर पीटा, राहगीरों के हस्तक्षेप के बाद भाग निकले दबंग, बर्रा थाना क्षेत्र के कारगिल पेट्रोल पंप की घटना.

लखनऊ

➡️पुरानी रंजिश में किसान पर जानलेवा हमला

➡️दबंगों ने किसान पर कुल्हाड़ी से हमला किया

➡️पीड़ित परिजों ने थाने में दर्ज कराई FIR

➡️गंभीर घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज

➡️बीकेटी थाना क्षेत्र ‌के खन्तारी गांव का मामला.

लखनऊ

➡️गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग का शुभारंभ

➡️डीएम सूर्यपाल गंगवार ने किया शुभारंभ

➡️सरोजनीनगर में कुरौनी के नीवां पहुंचे डीएम

➡️डीएम ने किसानों के साथ खुद काटी फसल.

अमेठी

➡️भाजपा नेता ओपी मिश्र के अवैध भट्ठे पर चला बुलडोजर

➡️पुलिस बल,तहसील अफसरों की मौजूदगी में भट्ठा जमींदोज

➡️अवैध तरीके से नवीन परती गाटा संख्या 301 पर था भट्ठा

➡️बहादुरपुर ब्लॉक के कासिमपुर में बना था अवैध जमीदोंज

➡️गौरीगंज कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा हुआ दर्ज.

लखनऊ

➡️सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग में भव्य क्रिकेट चैंपियनशिप

➡️विधायक राजेश्वर सिंह ने स्पोर्ट्स लीग की आयोजित

➡️शहरी और ग्रामीण क्रिकेट चैंपियनशिप का शुभारंभ कल

➡️क्रिकेट चैंपियनशिप में करीब 160 टीमें भाग लेंगी.

सहारनपुर

➡️केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया हवाई निरीक्षण

➡️दिल्ली देहरादून नेशनल कॉरिडोर का हवाई निरीक्षण

➡️NHAI अफसरों से नेशनल कॉरिडोर की जानकारी ली.

फिरोजाबाद

➡️एक युवक की तेजाब पीने से हुई मौत

➡️पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी

➡️पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

➡️थाना दक्षिण के सुहाग नगर का मामला.

लखनऊ

➡️डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आवास पर हुई बैठक

➡️विश्व मांगल्य सभा की बड़ी बैठक आयोजित हुई

➡️डिप्टी सीएम की पत्नी नम्रता पाठक भी रही मौजूद

➡️साथ ही विश्व मांगल्य सभा के पदाधिकारी गण मौजूद

➡️18 मंडल के विधायक अपनी पत्नियों के साथ शामिल

अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की जमानत अर्जी खारिज

उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की जमानत अर्जी गुरुवार को जिला न्यायालय ने खारिज कर दी। शाइस्ता ने अपनी अर्जी में कहा था कि उसका इस घटना से न कोई लेना देना है और न ही कोई मतलब। उसे सियासी रंजिश में फंसाया गया है।

शाइस्ता पर है 25 हजार का इनाम
उमेश पाल हत्याकांड मामले में शाइस्ता फरार होने की वजह से 25 हजार रुपये की इनामी हो चुकी है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गिरफ्तारी से बचने के लिए शाइस्ता ने जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की थी।

शाइस्ता की तलाश में कई जगह दबिश, बढ़ सकता है इनाम
अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में कई जगह दबिश दी जा रही है। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। हत्याकांड की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, शाइस्ता की भी भूमिका सामने आ रही है। ऐसे में पुलिस उन पर भी इनाम बढ़ा सकती है। शाइस्ता पर इस समय 25 हजार का इनाम है। उन पर पहले 50 फिर ढाई लाख का इनाम घोषित किया जा सकता है।

सीसीटीवी फुटेज वायरस होने के बाद तलाश हुई तेज
उमेश पाल हत्याकांड में एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही शाइस्ता परवीन लापता हैं। उन्होंने अपने वकीलों के माध्यम से कई हाईकोर्ट और जिला न्यायालय में कई याचिकाएं दाखिल कीं। पुलिस उन्हें लगातार ढूंढ रही है। साबिर के साथ सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद शाइस्ता की तलाश तेज कर दी गई।

लखनऊ

➡️मोहनलालगंज बार एसोसिएशन का बार काउंसिल पर आरोप

➡️बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश पर तानाशाही का आरोप

➡️बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कौशलेंद्र शुक्ला का बयान

➡️पूर्व में ही गठित थी एल्डर्स कमेटी-कौशलेंद्र शुक्ला

➡️फिर बार काउंसिल ने कैसे की नई कमेटी गठित-कौशलेंद्र

➡️बार भवन में बैठक कर वकीलों ने किया बार काउंसिल का विरोध

प्रयागराज

➡️अतीक का करीबी आसिफ उर्फ पप्पू हिरासत में लिया गया

➡️क्राइम ब्रांच टीम ने आसिफ उर्फ पप्पू को हिरासत में लिया

➡️माफिया अतीक के प्रॉपर्टी कारोबार को संभालता है आसिफ

➡️उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों को आर्थिक मदद की आशंका

➡️करैली थाना क्षेत्र का रहने वाला है आसिफ उर्फ पप्पू.

लखनऊ

➡️लखनऊ से चलने वाली कई ट्रेनें का 8 अप्रैल से निरस्त

➡️बंथरा स्टेशन पर लूप लाइन का होना है निर्माण कार्य

➡️8 से 11 अप्रैल तक लखनऊ चण्डीगढ़ एक्सप्रेस निरस्त

➡️9-11 अप्रैल तक लखनऊ-आनन्द विहार टर्मिनस निरस्त

➡️8-11 अप्रैल लखनऊ-मेरठ सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी

➡️8 से 11 अप्रैल तक बनारस-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त

➡️8 से 11 अप्रैल तक बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त

➡️9-12 अप्रैल तक नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी

➡️10 अप्रैल तक 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी

➡️9 से 13 अप्रैल लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

प्रयागराज

➡️माफिया अतीक के 3 गुर्गों पर दर्ज हुआ मुकदमा

➡️असाद कालिया समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

➡️वकील से 10 लाख की रंगदारी मांगने पर मुकदमा

➡️करैली थाने में पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

➡️जमीनी विवाद को लेकर पैसों के लेनदेन का मामला

➡️जांच पड़ताल के बाद साक्ष्य के आधार पर मुकदमा.

बस्ती

➡️11वीं की छात्रा को भागना युवक को पड़ा भारी

➡️कोर्ट ने युवक को 5 साल का कारावास की सजा सुनाई

➡️थाने पर 2 भाइयों के खिलाफ अपहण का मुकदमा

➡️आरोपी रमेश को बहला फुसलाकर भागने पर सुनाई सजा

➡️पॉस्को और दुष्कर्म के आरोप से रमेश को किया बरी

➡️कलवारी थाने के एक गांव की रहने वाली है युवती.

ग्रेटर नोएडा

➡️ग्रेनो प्राधिकरण की लापरवाही से 7 साल के मासूम की मौत

➡️नाले निर्माण कार्य के दौरान नाले में गिरा मासूम

➡️7 साल के मासूम की दर्दनाक मौत

➡️निर्माण कार्य के दौरान खुला छोड़ दिया गया था नाला

➡️खेलते हुए बच्चा गिरा नाले में

➡️सेफ्टी नॉर्म्स को रखा गया दरकिनार

➡️प्राधिकरण करवा रहा था सड़क किनारे नाले का काम

➡️सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित बेगमपुर इलाके की घटना.

हरदोई

➡️अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत

➡️बड़े बेटे के साथ छोटे पुत्र की दवा लेने आई थी महिला

➡️पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

➡️कछौना थाने के लखनऊ हरदोई मार्ग की घटना.

कानपुर

➡️बिजली विभाग की लापरवाही फिर आई सामने

➡️हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से पिता-पुत्री गंभीर घायल

➡️खेतों पर काम करने गए थे पिता-पुत्री

➡️लोगों की सूचना पर विद्युत सप्लाई कराई गई बंद

➡️आनन-फानन में पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर

➡️घायलों को कानपुर जिला अस्पताल किया गया रेफर

➡️घाटमपुर कोतवाली के बनाहरी गांव के पास की घटना.

बस्ती

📷रामपुर रेवटी गांव के सिवान में लगी भीषण आग

📷शार्ट सर्किट बताया जा रहा है आग लगने का कारण

📷आग लगने से 22 बीघा फसल जलकर हुई राख

📷बरडांड़,बैदा कला और टिकरिया के सिवान तक पहुंची आग

📷ग्रामीणों ने पाया आग पर पूरी तरह से काबू.

कौशाम्बी

➡️अमित शाह और सीएम योगी का 7 अप्रैल को कौशांबी आगमन

➡️डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक भी रहेंगे मौजूद

➡️कौशांबी महोत्सव का करेंगे शुभारंभ

➡️7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक होगा कौशांबी महोत्सव का आयोजन

➡️612 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की देंगे सौगात

➡️कड़ाधाम में माता शीतला के मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे

➡️कवि कुमार विश्वास 3 दिन राम कथा भी सुनाएंगे

➡️कड़ाधाम के फ़सइया मैदान में कल से शुरू होगा कौशांबी महोत्सव.

निकाय चुनाव : सपा ने लगाया गड़बड़ी का आरोप, कई जिलों में अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़े वर्ग को नहीं मिली सीट

समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव के लिए आरक्षण निर्धारण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है। बृहस्पतिवार को पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पूरे मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपी। मांग की कि अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ों के आरक्षण निर्धारण में की गई गड़बड़ी दूर कराया जाए।

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर बृहस्पतिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता केके श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने निदेशक स्थानीय निकाय को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष पद के कुल 544 पद में जिला बलरामपुर, कानपुर नगर, ललितपुर में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं की गई है।

इसी तरह अमेठी, अमरोहा, बलरामपुर, बिजनौर, चंदौली, गाजियाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, ललितपुर, महोबा, मिर्जापुर, रामपुर, श्रावस्ती, वाराणसी में अनुसूचित जाति के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं की गई है। जिला बलरामपुर, चित्रकूट, इटावा, हापुड, कानपुर नगर, ललितपुर में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं दी गई है। 544 के सापेक्ष अनुसूचित जाति के लिए 84 सीटें आरक्षित है, जिनमें अनुसूचित जाति की महिलाओं का आरक्षण नियमावली के विपरीत अधिक 61 पद आरक्षित कर 75 फीसदी भागीदारी दी गई है जबकि अनुसूचित जाति पुरूष के लिए 23 पद आरक्षित कर मात्र 27 फीसदी ही दिया गया है।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के कुल 199 पद में अनुसूचित जनजाति को एक भी सीट आरक्षित नहीं की गई। नगर निगम के महापौर पद के लिए कुल 17 पदों के सापेक्ष अनुसूचित जाति के लिए 21 फीसदी अनुमन्य आरक्षण के अनुसार 3.57 सीटें आरक्षित होनी चाहिए, जबकि घोषित आरक्षण में केवल दो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है। अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी अनुमन्य आरक्षण के अनुसार 4.59 सीटें मिलनी चाहिए, लेकिन सिर्फ चार सीटे ही दी गईं। इस तरह अन्य पिछड़ा वर्ग को 23 फीसदी ही आरक्षण दिया गया है। 199 पदों के सापेक्ष अनुसूचित जाति को 24 सीटें आरक्षित है जिसमें अनुसूचित जाति महिलओं को 16 पद आरक्षित कर 66 फीसदी भागीदारी दी है, जबकि आरक्षण की परिधि में 33 फीसदी होनी चाहिए। अन्य पिछड़ा वर्ग को 53 सीटें आरक्षित की गई है जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग महिलाओं को आरक्षण नियमावली के विपरीत 23 पद आरक्षित कर 56 फीसदी भागीदारी दी गयी जबकि आरक्षण की परिधि में 33 फीसदी होना चाहिए। प्रतिनिधि मंडल में सर्वेश अम्बेडकर, डॉ0 हरिश्चन्द्र सिंह, राधेश्याम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

उन्नाव

➡️सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

➡️आगामी नगर निकाय चुनाव को देखते हुए किया निरीक्षण

➡️निरीक्षण कर सीसीटीवी, अन्य सुविधाओं का लिया जायजा

➡️निरीक्षण के दौरान वोटिंग रूम, सीसीटीवी आदि चेक किए गए

➡️उन्नाव में कुल 44 केंद्र है और 122 बूथ हैं

➡️7 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 7 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए.

आगरा

➡️डॉक्टर के घर को चोरों ने बनाया निशाना

➡️डॉक्टर संगीता शर्मा के यहां हुई लाखों की चोरी

➡️18 लाख के गहने सहित हजारों की नगदी चोरी

➡️चोरों ने किचन की खिड़की काटकर घर में किया प्रवेश

➡️डॉक्टर और उनकी पत्नी हॉस्पिटल थे हॉस्पिटल में

➡️थाना ताजगंज क्षेत्र के ताजनगरी फेस 2 का मामला.

रायबरेली

➡️सर्राफा व्यवसाई की दुकान में तोड़फोड़

➡️दबंगों से गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद

➡️सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

➡️लालगंज कोतवाली के तिकोना कस्बे का मामला.

कुशीनगर

➡️ADG अखिल कुमार पहुंचे कुशीनगर

➡️बिहार सीमा से सटे गांवों में शुरू किया ऑपरेशन त्रिनेत्र

➡️के सीमावर्ती क्षेत्र सलेमगढ़ से शुरू किया ऑपरेशन त्रिनेत्र

➡️जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, प्रधानों, ग्राम प्रहरियों से की वार्ता

➡️लोगों से घर-घर कैमरा लगाने की अपील की

➡️कार्यक्रम में देवरिया के सांसद,कुशीनगर के सभी MLA रहे मौजूद

➡️DM, SP कुशीनगर अन्य अधिकारी रहे मौजूद

➡️कैमरे सुरक्षा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण है -ADG

➡️कैमरा महिलाओं की सुरक्षा में अहम होता है -ADG

मुजफ्फरनगर- किसान की गेहूं की फसल में लगी आग,जर्जन लाइनों में फाल्ट होने से लगी आग,आग से किसान के 4 बीघा गेहूं जल उठी,किसानों ने गेहूं में लगी आग पर पाया काबू,चरथावल के कुल्हेड़ी मार्ग का मामला.

सोनभद्र – 2 पुलिसकर्मियों को किया गया निलम्बित,जमानतदारों के सत्यापन में गड़बड़ी पर कार्रवाई,एसपी की कार्रवाई से जिले में मचा हड़कंप,मोहर्रिर आनंद मौर्या,कोर्ट पैरोकार राजेश बिंद निलम्बित,रॉबटर्सगंज कोतवाली में तैनात थे दोनों पुलिसकर्मी.

मुज़फ्फरनगर

➡️मुजफ्फरनगर पुलिस का ठगी करने वालों पर शिकंजा

➡️पुलिस ने सुनील और मनोज दोनों ठगों को किया अरेस्ट

➡️ठग 100 से 150 महिलाओं को बना चुके निशाना

➡️लोन का झांसा देकर महिलाओं से हुई 4 लाख की ठगी

➡️फर्जी लाइट माइक्रो फाइनेंस के नाम पर हुई थी ठगी

➡️ठगों से लैपटॉप, 3 मोबाइल, कागज फाइल बरामद

➡️जानसठ कोतवाली पुलिस ने की ठगों पर कार्रवाई.

बांदा- महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बिसंडा थाना अंतर्गत तेंदुरा गांव का मामला.

लखीमपुर

➡️मितौली थाना पुलिस का नया कारनामा

➡️थाने के पीछे हरियाली पर चलवाई आरियां

➡️थाने के पीछे काटे प्रतिबंधित गूलर के पेड़

➡️थाने के पीछे ही हरियाली पर चलाया आरा

➡️जानकर भी अंजान बन रहे है जिम्मेदार.

फिरोजाबाद- नगर निगम के स्मार्ट सिटी प्रोजक्ट के अंतर्गत फरमान,बस स्टैंड के पास दर्जनों दुकानों को तोड़ने का फरमान,नगर निगम के फरमान को सुन दुकानदारों में रोष,दुकानदार नगर निगम के खिलाफ धरने पर बैठे.

लखनऊ में सैरपुर में युवती की हत्या, पहचान मिटाने को चेहरा जलाया

लखनऊ में सीतापुर रोड स्थित सैरपुर थानाक्षेत्र के सरौरा गांव के बाहर एक युवती की हत्या कर दी गई। पहचान मिटाने के लिए चेहरा जला दिया गया। बृहस्पतिवार सुबह गांव के बाहर एक खाली प्लाॅट में युवती का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन नहीं हो सकी। इसके बाद शव मोर्चरी भिजवा दिया। हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की है।

सुबह करीब छह बजे ग्रामीणों ने युवती का अधजला शव पड़ा देखा। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। एडीसीपी एआर शंकर ने बताया कि मृतका की उम्र तकरीबन 20-22 वर्ष है। इलाकाई लोगों ने शव की पहचान नहीं की। न ही कोई वहां इससे संबंधित कोई गुमशुदगी दर्ज हुई है। इसलिए शहर के अन्य थानों व आसपास की जिला पुलिस को इसकी जानकारी साझा की गई है। वहां से इतनी उम्र की लापता युवतियों का विवरण मांगा गया है। सर्विलांस की मदद से तफ्तीश की जा रही है।

चेहरे पर दुपट्टा लपेटा तब आग लगाई
पुलिस के साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर जाकर तफ्तीश की थी। फोरेंसिक टीम ने जानकारी दी कि युवती के चेहरे पर पहले दुपट्टा लपेटा गया। इसके बाद आग लगाई गई। आशंका है कि ज्वलनशील पदार्थ का भी इस्तेमाल किया गया है।

शरीर पर चोट नहीं
मृतका के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है। आशंका है कि युवती की हत्या हाथों से गला दबाकर या दुपट्टे से कसकर की गई। पोस्टमार्टम से मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी। युवती के पास से मोबाइल, पर्स व अन्य कोई दस्तावेज आदि कोई चीज नहीं मिला है।

जहां पर मिला शव, यहीं जलाया गया
एडीसीपी ने बताया कि जहां पर शव मिला वहीं पर उसका चेहरा जलाया गया। इसके साक्ष्य हैं। उसी आधार पर इसकी पुष्टि हुई है। ये हो सकता है कि मारा कहीं और जगह पर हो। जब शव ठिकाने लगाया तो चेहरा जला दिया।