कानपुर- नगर निगम ने गृह वसूली में बनाया नया रिकॉर्ड,वर्ष 2022-23 में पचास करोड़ से ज्यादा की वसूली,राजस्व बढ़ने पर नगर आयुक्त ने जाहिर की खुशी,2021–22 की तुलना में ज्यादा राजस्व की वसूली.
महराजगंज
➡️एडीजी जोन,आईजी रेंज के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई
➡️गैंगस्टर,NBW,वांछितों की अभियान चलाकर गिरफ्तारी
➡️’ऑपरेशन वज्र’ के तहत अपराधियों को पकड़ा गया
➡️16 घंटे के ऑपरेशन में 102 अपराधियों की गिरफ्तारी
➡️अपराधियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुटी पुलि
महराजगंज
➡️’ऑपरेशन चीयर्स’ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
➡️खुले में शराब पीने,हुड़दंगाइयों पर की कार्रवाई
➡️चारों सर्किल में पुलिस ने अभियान की कार्रवाई
➡️कुल 11954 लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई.
महराजगंज
➡️अपराधियों के सत्यापन का पुलिस ने चलाया अभियान
➡️’ऑपरेशन दस्तक’ के तहत 773 अपराधियों का सत्यापन
➡️278 अपराधियो को थाने लाकर फिंगर प्रिंट लिया गया.
कौशाम्बी
➡️तहसीलदार की विदाई में SDM ने गाया गाना
➡️SDM के गाने की धुन पर दर्जनों कर्मचारी थिरके
➡️कार्यक्रम में महिला लेखपालों ने जमकर किया डांस
➡️SDM ने ‘तुम मुझे यूं भूला ना पाओगे’ गाया गाना
➡️SDM सिराथू और तहसीलदार का हुआ ट्रांसफर
➡️सिराथू तहसील में रखा गया था विदाई कार्यक्रम.
गोरखपुर
➡️ट्रैफिक पुलिस,कैंट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
➡️डग्गामार वाहनों और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
➡️अनाधिकृत खड़े 24 वाहनों को यार्ड में भेजा गया
➡️82 वाहनों के विरुद्ध MV एक्ट में की गई कार्रवाई.
लखनऊ
➡️स्वयं की आवाज पुस्तक का किया गया विमोचन
➡️रमाबाई अंबेडकर मैदान में पुस्तक विमोचन हुआ
➡️कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोग मौजूद
➡️अंतर्राष्ट्रीय वक्ता प्रेम रावत द्वारा लिखी है पुस्तक
➡️स्वयं की आवाज पुस्तक 5 भाषाओं में उपलब्ध है.
अमेठी- संदिग्ध हालत में अज्ञात युवती का मिला शव,थाने से कुछ दूरी पर पेड़ से लटका मिला शव,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र का है मामला.
लखनऊ
➡️लविवि न्यू कैम्पस की छात्रा ने दर्ज कराया केस
➡️गेस्ट फैकल्टी पंकज उपाध्याय पर छेड़छाड़ का केस
➡️छात्रा ने छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज कराया
➡️जानकीपुरम थाने में केस दर्ज,पुलिस जांच में जुटी.
मऊ- हिस्ट्रीशीटर अजय भारती की हुई गिरफ्तारी,कब्जे से अवैध तमंचा,जिंदा कारतूस बरामद,थाना कोतवाली पर कुल 11 मुकदमे है दर्ज.
बरेली- बाल कटिंग करने वाले युवक पर हमला,दबंगों ने बार्बर पर किया जानलेवा हमला,पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में कराया भर्ती,इज्जत नगर थाने की पीलीभीत रोड की घटना.
सहारनपुर- लाइनमैन की करंट लगने से मौत का मामला,बिजली विभाग के SDO,JE,SSO पर मुकदमा दर्ज,एसडीएम मनिहारान संगीता राघव ने दी जानकारी,मृतक के भाई खेमचन्द राणा की तहरीर पर केस,थाना बड़गांव में मुकदमा कराया गया दर्ज.
कन्नौज
➡️यूरोप में बसने वाले रोमा समुदाय का भारत से सम्बंध
➡️मूलरूप से कन्नौज का रहने वाला है रोमा समुदाय
➡️1 हजार साल पहले रोमा समुदाय को बनाया गया बंधक
➡️बंधक बनाकर ले गया था आक्रमणकारी महमूद गजनवी
➡️मंत्री असीम अरुण ने शुरू की संरक्षित करने की पहल
➡️रोमा समुदाय की विरासत को संरक्षित करने की पहल
➡️समुदाय का गौरवशाली इतिहास दर्शाने के लिये बनेगा स्मारक
➡️मंत्री के प्रस्ताव के बाद पीएम मोदी ने दी स्वीकृति
➡️जिले में 4 करोड़ से बनेगा स्मारक और मुक्ताशीश मंच
➡️स्मारक पर हर साल होगा रोम समुदाय का समागम
➡️आज किया स्मारक के लिए चयनित स्थान का निरीक्षण
➡️मंत्री ने नाम और स्लोगन के लिये इतिहासकारों से मांगे सुझाव.
मेरठ
➡️सड़क हादसे में फौजी समेत 3 लोगों की मौत
➡️एक साथ 3 चिताएं देख आंखें हुई नम
➡️फौजी का शव पैतृक गांव छूछाई पहुंचा
➡️राजकीय सम्मान से शव का अंतिम संस्कार
➡️खतौली हादसे में हुई थी तीन की मौत
➡️थाना किठौर के गांव छूछाई की मामला.
बदायूं- खेत से लौट रहे बच्चे पर 2 युवकों ने किया हमला,भीड़ ने दबोचकर आरोपी को पीटा, एक आरोपी फरार,उघैती थाना क्षेत्र के सरह बरौलिया का मामला.
कौशाम्बी
➡️विद्युत पोल से टकराकर ट्रक-ऑटो में लगी आग
➡️कंटेनर ड्राइवर खलासी ने कूदकर बचाई जान
➡️घायल ऑटो चालक को अस्पताल में कराया भर्ती
➡️जलती हुई कंटेनर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
➡️कोखराज थाना इलाके के कसिया पश्चिम का मामला.
हरदोई – विश्व हिन्दू परिषद ने निकाली भव्य शोभायात्रा ,शोभायात्रा में शस्त्रों के प्रदर्शन पर उठीं उंगलियां ,दर्जनों मुसलमानों ने किया शोभायात्रा का स्वागत,शोभायात्रा में पुलिस व्यवस्था रही चाक चौबंद,हरदोई के शाहाबाद नगर का मामला.
मैनपुरी
➡️बीजेपी पर जमकर बरसे सपा अध्यक्ष
@yadavakhilesh
➡️भाजपा ने मनाई है छठी,प्रदेश की कर दी दुर्दशा-अखिलेश
➡️नगर निकाय में फैला डेंगू अबकी बार साफ होगा-अखिलेश
➡️समाजवादियों ने सड़क बनाई,वहां कूड़ा फेंका जा रहा-अखिलेश
➡️भारतीय जनता पार्टी लुटेरी पार्टी है- अखिलेश यादव
➡️’MLC चुनाव में लूट की,फिर सहकारिता में लूट लिया’
➡️भाजपा द्वेष भावना की राजनीति करती है-अखिलेश
➡️विपक्ष के नेताओं को 2 साल से अधिक सजा-अखिलेश
➡️’कांग्रेस नेताओं ने कानून बनाया,उन्हीं का नेता फंस गए.’
कौशाम्बी- कबाड़ दुकान से रेलवे की संपत्ति बरामद,रेलवे भरवारी पुलिस ने किया बरामद,जीटी रोड भींटी गांव से किया बरामद,
रेलवे कर्मचारी और कबाड़ी गिरफ्तार.
प्रतापगढ़
➡️सांसद को पीएम मोदी ने भेजा पत्र
➡️सांसद संगमलाल गुप्ता को दी जन्मदिन की बधाई
➡️पीएम मोदी ने सांसद को लिखा पत्र
➡️समाज व राष्ट्र के प्रति निरंतर करते रहें प्रयास- पीएम
➡️देश और समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं- पीएम
➡️न्यू इंडिया के संकल्प को सिद्ध करने में दें योगदान- पीएम
➡️पीएम मोदी ने दीर्घ आयु व सुखद भविष्य की कामना की.
कौशाम्बी
➡️एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर पहुंचे कौशाम्बी
➡️कड़ा के फशाहिया मैदान पर बन रहे पंडाल का किया निरीक्षण
➡️4 अप्रैल को कौशांबी महोत्सव का होगा आगाज
➡️7 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का हो सकता है आगमन
➡️डीएम-एसपी और अन्य अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण.
अखिलेश यादव का बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप, भाजपा सरकार में जनता की नहीं बल्कि पुलिस की आय हुई दोगुनी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को नगर के मेलावाला बाग स्थित नेहा गैस्ट हाउस में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आए।
फिरोजाबाद: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को नगर के मेलावाला बाग स्थित नेहा गैस्ट हाउस में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आए। यहां पर उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। कहा भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। बेरोजगारी समाप्त करने पर भाजपा ने कोई कार्य नहीं किया। आरोप लगाया कि अपने झूठ को सच साबित कराने के लिए अमेरिका की एक कंपनी को दो सौ करोड़ रुपये दिये।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा किसान विरोधी पार्टी है। भाजपा उद्योगपतियों और बड़े कारोबारियों का है। इनका हर फैसला उद्योगपतियों के लिए होता है। इसका उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा ने एक उद्योगपति मित्र को इतना बढ़ाया कि वह भाग गया। गेहूं की खरीद होने वाली है लेकिन सरकार का कोई इंतजाम नहीं है। जब अखिलेश से पूछा कि भाजपा ने कहा कि सभी भ्रष्टाचारी एक मंच पर आ गये हैं। इस पर उन्होंने कहा कि जब से मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी की आय दोगुनी हो गई। यह उन्होंने अपने कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं की आय बताई थी।
उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की इतनी आय बढ़ी है। इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। भाजपा सरकार में कोई न्याय नहीं मिल सकता है। बारिस और ओलावृष्टि में किसानों को बहुत नुकसान हुआ है। आलू किसान बर्बाद हो गया है। लेकिन ये सरकार किसान की कोई मदद नहीं कर पाईं। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, पूर्व सांसद अक्षय यादव, जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र चंचल, विधायक जसराना सचिन यादव, अब्दुलवाहिद, पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव आदि मौजूद रहे।
मेरठ
➡️डिप्टी सीएम
@kpmaurya1
का बयान
➡️17 नगर निकाय में खिलाएंगे कमल- केशव
➡️लोकसभा चुनाव में हम 80 सीटे जीतेंगे- केशव
➡️बीजेपी शासित राज्य दंगा मुक्त- केशव
➡️‘अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश’
➡️‘जो अधिकारी अंकुश नहीं लगाएंगे उनके खिलाफ दंडवत कार्रवाई होगी’
➡️किसी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- केशव
➡️गोवंश की गर्दन पर खंजर चलने नही देंगे – केशव
➡️‘नलकूप पर लगे मीटरों का पूरा बिल सरकार अदा करेगी’
➡️‘मेरठ में बड़ी संख्या में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई हो रही.’
हमीरपुर
➡️बेटी की शादी का रिश्ता टूटने पर पिता ने की आत्महत्या
➡️बबूल के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
➡️4 दिन पहले लड़कों वाले ने तोड़ा का शादी का रिश्ता
➡️लड़की की शादी टूटने से गुमसुम रहता था पिता
➡️अचानक घटी घटना से परिजनों में मचा कोहराम
➡️पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
➡️चिकासी थाना क्षेत्र के हरदुआ इलाके का मामला
एटा
➡️अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पीआरडी के जवान को रौंदा
➡️पीआरडी जवान की हुई मौके पर ही दर्दनाक मौत
➡️पीआरडी जवान ड्यूटी कर अपने गांव हिनौना जा रहा था
➡️पीआरडी जवान के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल
➡️पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस
➡️अवागढ़ थाना क्षेत्र के जिनावली ओनेरा मार्ग का मामला
एटा
➡️एसएसपी के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान
➡️कोतवाली नगर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
➡️गांधी मार्केट के मोड़ पर चलाया सघन चेकिंग अभियान
➡️संदिग्धों पर निगरानी के लिए की गई बाइक की चेकिंग
➡️3 सवारी, बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर काटे चालान
➡️कोतवाली नगर क्षेत्र के गांधी मार्केट चौराहे पर चला अभियान
लखनऊ
➡️राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार का बयान
➡️निकाय चुनाव में 9636280 नए मतदाता-मनोज
➡️10 मार्च से 1 अप्रैल तक हुआ संक्षिप्त पुनरीक्षण-मनोज
➡️433088 मतदाता पहली बार वोटिंग करेंगे- मनोज
कानपुर- युवक ने पशुबाड़े में फांसी लगाकर आत्महत्या की,युवक की आत्महत्या की वजह नही हुई स्पष्ट,पुलिस ने पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,घाटमपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव की घटना.
अमेठी- मुंशीगंज कोतवाली में नहीं थम रहा नशे का कारोबार,युवा हो रहे नशे के आदी,सिरिंज से नशा लेकर युवा कर रहे जीवन को बर्बाद,मुंशीगंज रोड पर नशे की ओवरडोज लेकर पड़े हैं युवा.
अमरोहा
➡️DM बीके त्रिपाठी ने CHC धनौरा का किया निरीक्षण
➡️CHC प्रभारी समेत कई डॉक्टर अनुपस्थित मिले
➡️न ही सीएचसी में चलता मिला आरोग्य मेला
➡️PHC कमेलपुर में शराब पीता मिला डॉक्टर
➡️डीएम ने तत्काल CHC व PHC प्रभारी को किया निलंबित
➡️DM ने अनुपस्थित डॉक्टरों के वेतन काटने के आदेश दिए
➡️डीएम की कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
➡️बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर DM ने जताई नाराजगी
अमेठी
➡️सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान
➡️यूपी सरकार के ऊपर जमकर साधा निशाना
➡️बीजेपी सरकार अंधी बहरी सरकार है- स्वामी
➡️आप दुर्भावना से सत्ता का दुरुपयोग करोगे-स्वामी
➡️तो यह परंपरा किसी और के लिए आप पैदा कर रहे हो-स्वामी
➡️आगे आने वाली सरकार इसको फॉलो करेगी-स्वामी
➡️बीजेपी पूरे देश-समाज को बांटने का काम किया है-स्वामी
गाजीपुर- एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ किया रूट मार्च,खानपुर थाना क्षेत्र में किया रूट मार्च,रूट मार्च के द्वारा जनता को दिया सुरक्षा का भरोसा,इस दौरान आमजन से भी एसपी ने किया संवाद.
अलीगढ़- परचून की दुकान पर अवैध तरीके से बेची जा रही शराब,शराब बेचते हुए वीडियो हुआ वायरल,शराब कांड होने के बावजूद लोगों के हौसले हैं बुलंद,अकराबाद थाना के गांव सिसरोई का मामला.
गाजीपुर- भीड़ द्वारा किए गये पथराव में कांस्टेबल घायल,पारिवारिक विवाद में विवाद के बाद पहुंची थी पुलिस,आरोपियों को ले जाते समय उग्र हो गयी भीड़,भीड़ ने पुलिस पर कर दिया पथराव,12 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,शादियाबाद के नेवादा दुर्ग विजय गांव का मामला.
गाजीपुर- भीड़ द्वारा किए गये पथराव में कांस्टेबल घायल,पारिवारिक विवाद में विवाद के बाद पहुंची थी पुलिस,आरोपियों को ले जाते समय उग्र हो गयी भीड़,भीड़ ने पुलिस पर कर दिया पथराव,12 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,शादियाबाद के नेवादा दुर्ग विजय गांव का मामला.
लखनऊ- महिला को दुकान की उधारी मांगना पड़ा भारी,बेखौफ दबंगों ने दम्पति की जमकर की पिटाई,थाने में शिकायत पर नहीं हुई कोई कार्रवाई,महिलाओं ने पुलिस ने अभद्रता का आरोप लगाया,ACP ने महिलाओं को कार्रवाई का दिया आश्वासन,बीकेटी थाने के बन्नौर गांव का है मामला.
बलिया
➡️फरियादी द्वारा DM के पैर छूने का वीडियो वायरल का सच
➡️फरियादी को तुरंत अपने चेंबर में ले जाकर समस्या सुनी
➡️फरियादी द्वारा पैर छूने से पहले ही मैंने प्रार्थना पत्र लिया-DM
➡️SP से वार्ता कर पीड़ित की मदद करने को कहा- DM
➡️एक आरोपी को पुलिस ने तुरंत किया गिरफ्तार- DM
➡️मैं संतुष्ट हूं मेरी समस्या DM ने सुनी- पीड़ित
➡️तुरंत कारवाई कर मुझे न्याय दिलाया- पीड़ित
रामपुर
📷जिला जेल में बंद बंदी की मौत का मामला
📷मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए आरोप
📷परिजन मामले की जांच कराने की मांग कर रहे हैं
📷नायब तहसीलदार ने कहा घटना की निष्पक्ष जांच होगी
📷पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
📷कोतवाली गंज पुलिस पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटी है.
बुलंदशहर
➡️गुलावठी में शातिर गोकश से पुलिस की मुठभेड़
➡️पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ हनीफ उर्फ निप्पन
➡️गुलावठी से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था निप्पन
➡️शहर से दूर भागने की फ़िराक में था हनीफ उर्फ निप्पन
➡️आरोपी पर कई थानों में गोकशी समेत दर्जनभर मामले दर्ज
➡️एक देसी तमंचा, खोखा, कारतूस बरामद
➡️गुलावठी लॉरेंस एकेडमी के पास हुई मुठभेड़.
रामपुर
➡️जिला जेल में बंद बंदी की मौत का मामला
➡️मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए आरोप
➡️परिजन मामले की जांच कराने की मांग कर रहे हैं
➡️नायब तहसीलदार ने कहा घटना की निष्पक्ष जांच होगी
➡️पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
➡️कोतवाली गंज पुलिस पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटी है.
बिजनौर
➡️सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों ने लगाया जाम
➡️विद्युत विभाग की लापरवाही से युवक की गई जान
➡️टूटे पड़े HT लाइन की चपेट में आया युवक
➡️मृतक के परिजनों ने मुआवजे को लेकर लगाया जाम
➡️थाना हीमपुरदीपा के छाछरी मोड़ इलाके का मामला।
मैनपुरी- हाईवोल्टेज लाइन के करंट में आने से झुलसे 2 युवक,दोनों घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,थाना कोतवाली क्षेत्र शिवसिंहपुर की घटना.
अलीगढ़
➡️एएमयू वीसी लॉज पर छात्राओं का खाने को लेकर प्रदर्शन
➡️खाने में कीड़े, कंकड़-पत्थर, खून निकलने का आरोप
➡️खाने की गुणवत्ता समेत कई अनिमितता का आरोप
➡️बेगम अजीज उन निशा हॉल की छात्राएं कर रहीं प्रदर्शन
➡️छात्राएं प्रोवोस्ट को हटवाकर बदलवाने की भी कर रहीं मांग
➡️एएमयू की प्रोक्टोरियल टीम समझाने का कर रही है प्रयास
➡️एएमयू वीसी लॉज का मामला.
लखनऊ
➡️किसान के ऊपर तेंदुए ने किया हमला
➡️तेंदुआ दिखने से इलाके में दहशत फैली
➡️घायल किसान के शरीर पर गहरे घाव
➡️तेंदुए के हमले में बाल-बाल बचा किसान
➡️काकोरी थाने के नरौना गांव का मामला.
लखनऊ – आरएलडी प्रवक्ता अनिल दुबे का बयान,सपा-RLD मिलकर निकाय चुनाव लड़ेंगे-दुबे,RLD ने 7 सदस्यीय कमेटी बनाई है-दुबे,RLD मजबूती के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी-दुबे.
मायावती का समाजवादी पार्टी पर हमला, कहा- एसपी के लिए बीजेपी को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों के ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है.
मायावती ने कहा कि बार-बार धोखा खाने के बाद लोगों को लगने लगा है कि समाजवादी पार्टी के लिए बीजेपी को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के बीएसपी जरूरी है.
बीएसपी चीफ ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वो दलितों के बीच चलाए जा रहे इस प्रोपैगेंडा से सावधान रहें की उनके बीच बीएसपी का आधार कमजोर हो रहा है
मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि यूपी में विरोधी पार्टियां लगातार ये प्रोपैगेंडा कर रही हैं कि बीएसपी का जनाधार कमजोर हो रहा है.
लेकिन बीएसपी ने शहरी निकायों के चुनाव में अकेले उतरने का फैसला किया है
चंदौली
➡️प्रेम में असफल युवक ने युवती पर किया हमला
➡️गले पर धारदार हथियार से किया हमला
➡️गम्भीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
➡️तीन युवकों ने किया हमला
➡️सीओ सदर समेत कई थानों की फोर्स मौके पर
➡️काफी दिनों से चल रहा था प्रेम-संबंध
➡️संबंध तोड़े जाने से नाराज था युवक
➡️रिश्ते में जीजा और साली बताए जा रहे दोनों
➡️पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी
➡️कंदवा थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना.
अयोध्या- व्यापारियों ने देखा राम मंदिर निर्माण,मंदिर निर्माण देखने पहुंचे थे व्यापारी,राम मंदिर ट्रस्ट के आमंत्रण पर पहुंचे,ट्रस्ट के महासचिव ने व्यापारियो को किया सम्मानित,विधायक वेद प्रकाश गुप्ता निवर्तमान चेयरमैन रहे मौजूद.
सोनभद्र
➡️सन्तोष हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
➡️एक महिला सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
➡️हत्या में इस्तेमाल बोतल का नुकीला टुकड़ा भी बरामद
➡️घटना का कारण झगड़े में समझौता, छेड़खानी करना था
➡️आरोपी नीशु की प्रेमिका से छेड़खानी करना बताया गया
➡️29 तारीख को मृतक संतोष को घर से बुला ले गए थे आरोपी
➡️घोरावल में पुल के नीचे से बरामद किया गया था शव
➡️घोरावल कोतवाली क्षेत्र की घटना.
सहारनपुर
➡️देवबंद मुजफ्फरनगर मार्ग पर सड़क दुर्घटना
➡️कई लोगों के आई गंभीर चोटें
➡️मौके पर पहुंचे राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह
➡️घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया
➡️स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया.
बरेली- सवारियों को लेकर जा रहे रिक्शा में लगी आग,रिक्शा से उतरकर सवारियों ने भागाकर बचाई जान,आसपास के लोगों ने बुझाई आग,ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने ई-रिक्शा को कराया दूर खड़ा,किला थाना क्षेत्र के किला क्रॉसिंग के पास का मामला.
उन्नाव
➡️नशे में धुत सिपाही का हाथापाई करते वीडियो
➡️नशे में धुत होकर दुकानदार से कर रहा हाथापाई
➡️दुकानदार की जेब से रुपए निकालने की कोशिश
➡️पीड़ित दुकानदार पंचर की दुकान चलाता है
➡️उन्नाव एसपी ऑफिस चौराहे का है वीडियो.
मिर्जापुर- बिहार से आये दर्शनार्थियों ने राइफल से की फायरिंग,फूलमाला की दुकान पर पानी मांगने को लेकर फायरिंग,फायरिंग से दुकानदार हुआ घायल,पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को किया गिरफ्तार,शराब के नशे में दोनों व्यक्तियों ने किया था बवाल,पुलिस ने राइफल सहित किया गिरफ्तार,विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा का मामला.
मथुरा
➡️गोविंद कुंड में महिला का उतराता मिला शव,
➡️मृतक महिला के हाथ-पैर दुपट्टे से बंधे मिले,
➡️मृतक महिला के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था,
➡️मृतक महिला की अभी नहीं हुई शिनाख्त,
➡️हत्या के बाद शव कुंड में फेंकने की आशंका,
➡️गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के गोविंद कुंड का मामला.
जालौन
➡️जालौन में आस्था का मंच बना अश्लीलता का अखाड़ा
➡️रात्रि जागरण के मंच पर बार-बालाओं का डांस
➡️मंदिर परिसर पर बने मंच पर लगे जमकर ठुमके
➡️अश्लील डांस करते वीडियो हुआ वायरल
➡️कालपी कोतवाली के मां शीतला देवी मंदिर का मामला.
जालौन
➡️जालौन में आस्था का मंच बना अश्लीलता का अखाड़ा
➡️रात्रि जागरण के मंच पर बार-बालाओं का डांस
➡️मंदिर परिसर पर बने मंच पर लगे जमकर ठुमके
➡️अश्लील डांस करते वीडियो हुआ वायरल
➡️कालपी कोतवाली के मां शीतला देवी मंदिर का मामला.#Jalaun pic.twitter.com/VV8SNPyE81
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 2, 2023