देश

ज़िला स्तरीय शिक्षक अधिवेशन कसुमोर बावसी पर संपन्न हुआ : कुशलगढ़ ज़िला बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी
===============
* कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी, जिला स्तरीय शिक्षक अधिवेशन कसुमोर बावसी पर संपन्न हुआ*, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में कसुमर बावसी पर एक

कार्यक्रम में ट्राइबल इंपलोई फेडरेशन के तत्वाधान में राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय अतिथि साथियों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले अतिथियों में ट्राइबल इंप्लाइज फेडरेशन के संरक्षक प्रभु लाल मीणा एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री रंग लाल जी मईडा ने भाग लिया इसके साथ ही प्रोफेसर मणिलाल गरासिया ने भी अपना उद्बोधन दिया।
अन्य मेहमान साथियों में राहुल खेमोत, मुकेश पटेल, धनपाल पारगी , वीरेंद्र मईडा, रामलाल बरगोट,बदन चरपोटा, हीरा लाल दामा, इंद्रमोहन डामोर,हरीश राणा, राजेश दामा,भरत अमलियार, हरिश सुरावत, दयाल डामोर, तोलसिंह दामा, मुकेश बारिया,करणसिंह अड़,मांगीलाल वसुनिया, ललिता खराड़ी,तुलसी डामोर, पवन अमलियार,अश्विन डामोर, जयकृष्ण पटेल,शंकरलाल गरासिया, अन्य सभी TEF टीम बाँसवाड़ा के सभी ब्लॉक से सभी अग्रज,अनुज शिक्षाविदो ने अपनी सहभागिता की ।


कार्यक्रम में निम्न बातों पर चर्चा हुई
1.राजनीतिक दुर्भावना वश लगातार हो रहे स्थानांतरण पर पूरी तरह से रोक लगे
2.नई शिक्षा नीति में आदिवासियों के सर्वांगीण विकास और रोजगार उन्मुख शिक्षा दी जावे
3.आदिवासी संस्कृति परंपरा को हमेशा जीवित रखने के लिए प्रयास किए जाएं आदिवासियों के उत्थान के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और मानव उत्थान पर ध्यान केंद्रित किया जाए
4. विद्यालयों में भौतिक एवं विभिन्न प्रकार के संसाधनों की कमी को पूरा किया जाए
5.राज्य कर्मचारियों का एनपीएस से 25% निकाला हुआ पैसा सेवानिवृत के समय कटौती कर ली जाए,जिससे कर्मचारियों की मानसिक रूप परेशान न हो पाए।
6.तृतीय श्रेणी शिक्षकों का स्थानांतरण करने के साथ पारदर्शी नीति बनाई जाए ।
7.अध्यापकों व प्रबोधकों की वेतन विसंगति दूर कर संविदा कर्मियों को नियमित किया जावे
8.अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति सीधी भर्ती से हो ।
9.उप प्रधानाचार्य के 50 % पदों पर सीधी भर्ती हो ।
10.सभी समवर्गों के लिए चयनित वेतन मान 9, 18, 27 के स्थान पर 7,14, 21एवं 28 वर्ष पर लागू किया जाए ।
11.कुक कम हेल्पर का मानदेय बढ़ाया जाए ।
12.तृतीय श्रेणी अध्यापकों का स्थानांतरण टीएसपी क्षेत्र से नॉन टीएसपी क्षेत्र में किया जावे ।
13.अनुसूचित क्षेत्र में 5 वी अनुसूची के अनुरूप आरक्षण लागू किया जावे ।
14.प्रशासनिक क्षेत्र में टीएसपी क्षेत्र के अभ्यथियों को 5.5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए ।
15.कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती में टीएसपी क्षेत्र में भर्ती में 35% न्यूनतम अंक में शिथिलता बरतते हुए अभ्यर्थियों को मौका दिया जावें ।
16शिक्षकों को गैर सरकारी कार्य से मुक्त रखा जाए ।
कार्यक्रम का संचालन कल्याणसिंह डामोर द्वारा किया गया , आभार मांगीलाल जी वसुनिया व्यक्त किया गया ।