My country mera desh
==========
कुरान और अरब की पुरानी सभ्यताएं
“””””‘””””””””””””””””””””””'”””””””’
कुरान में कुछ पुरानी कौमों और उनकी सभ्यताओं का ज़िक्र भी है जैसे यमन में स्थित सबा राज्य का जिक्र है और बताया गया है कि कैसे उस ज़माने में उन्होंने सिंचाई का इंतेजाम किया था बड़े बड़े बांध और छोटी नहरें बनाई थीं जिसके फलस्वरूप उन्होंने कृषि आधारित अर्थव्यवस्था का निर्माण किया था और फिर मआरिब नामक बांध के टूटने के कारण बर्बाद हो गए थे
इसी प्रकार शोएब अलैहिस्सलाम की कौम का जिक्र है जो व्यापारी थे पर कम तौलते व नापते थे
कौमे समूद के बारे में बातें हैं इन का इलाका सऊदी अरब के तबूक से जार्डन तक फैला हुआ था यह चरवाहे थे बहुत मजबूत थे और पहाड़ काट कर घर बनाते थे
अभी तक इन कौमों पर मुसलमानों का ईमान था और दूसरे लोग इसे मिथ्य मानते थे पर अब पुरातत्व सर्वेक्षणों से बहुत सी चीजें सामने आई हैं अभी कुछ दिनों पहले तबूक के पास आठ हजार साल पुराना मंदिर भी मिला है इन पुरातत्व सर्वेक्षणों से पता चलता है कि कुरान ने कितनी सटीक जानकारी दी है
इसी तरह एक और क़ौम का जिक्र कुरान में है जिस का नाम आद था यह अहक़ाफ़ नाम के क्षेत्र में आबाद थे अहक़ाफ़ नाम की सूरा भी कुरान में है इन का जो सबसे बड़ा शहर था उस का नाम इरम था यह लोग भी पहाड़ काट कर घर बनाते थे इन के घर की विशेषता यह थी कि उस में बहुत खंबे होते थे
इनके बारे में कुरान सूरा शोहरा आयत नंबर 129 में है कि इन्हें हमेशा जिंदा रहने की धुन थी जिस के लिए इन्होंने मसाने बनाए थे
मसाने مصانع बहुवचन है मसना مصنع का मसना फैक्ट्री को कहते हैं यानी उन्होंने ऐसी फैक्ट्रियां बना ली थी जहां वह उन दवाओं या जड़ी बूटियों पर रिसर्च कर रहे थे जिस से वह हमेशा जिंदा रहें
यह बात सोच से परे है कि उस जमाने में यह लोग इतनी तरक्की पर थे कि इन्होंने फैक्ट्रियां बना ली थीं इसी कारण कुरान का तर्जुमा करने वालों ने मसाने का तर्जुमा हवा दार बड़े घर कर दिया है पर जो लोग अरबी भाषा के जानकार हैं या अरब देशों में काम करते हैं उन्होंने बखूबी पता है कि मसना फैक्ट्री को कहते हैं
अहक़ाफ़ का क्षेत्र दक्षिणी यमन से लेकर मस्क़त ओमान तक फैला हुआ है पुरातत्व शास्त्रियों की टीमें काम पर 1992 से लगी हुई हैं पर यमन के हालात के कारण काम बहुत सुस्त है
लेकिन दुनिया की निगाहें इस ओर लगी हुई हैं लोग ऐसी फैक्ट्रियों के इंतजार में हैं ऐसी फैक्ट्रियां archaeology पुरातत्व शास्त्र में एक नया अध्याय जोड़ देंगी
पवित्र क़ुरआन के जो सूरे मक्के में नाज़िल हुए उन्हें मक्की कहा जाता है और जो सूरे मदीने में उतरे उन्हें मदनी कहा जाता है। जो सूरे मक्के में नाज़िल हुए है उनमें आम तौर पर एकेश्वरवाद, अनेकेश्वरवाद से संघर्ष और प्रलय के बारे में बात की गयी है क्योंकि ये सूरे पैग़म्बरे इस्लाम की […]
Razi Chishti ================ (3) अल्लाह swt फ़रमा रहा है कि आँखें उसको नहीं पासकतीं (6:103) और सूरह हज में फ़रमा रहा है कि बात यह है कि आँखें अंधी नहीं होती हैं लेकिन सीनों में जो दिल हैं वो अंधे होते हैं(22:46). इस तरह कुरान से दिल कि बीनाई साबित है फिर दिल से किस […]
Razi Chishti ============= अल्लाह सु.हू.त. ने फ़रमाया कि जब नमाज़ ख़त्म हो चुके तो ज़मीन पर फैल जाओ और अल्लाह ने जो नेअमतें तुमको दी हैं उन्हे तलाश करो और अल्लाह को याद करते रहो(62:10) देखें इबादत करना और ज़रूरियाते ज़िंदगी को हासिल करना और अल्लाह को याद करना, अल्लाह सु.हू.त. ने फर्ज़ क़रार दिया […]