नई दिल्ली: सऊद अरब की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि दुनिया मे सबसे ज़्यादा खाना बर्बाद किया जाता है,इस रिपोर्ट के आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा मचा हुआ है।
सऊदी पर्यावरण मंत्रालय, जल और कृषि मंत्रालय मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार देश मे 40 प्रतिशत भोजन कचरा दान मे फेक दिया जाता है। जबकि संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन ने अपनी ताजा रिपोर्ट में खाना बर्बाद करने वाले देशों की सूची में सऊदी अरब को पहले नंबर पर माना है।
#Saudi food bank calls for hefty #food waste fines following an alarming report by the UN’s Food and Agriculture Organization https://t.co/EE2K6Xe5Z9 pic.twitter.com/PfsjAcirbE
— Al Arabiya English (@AlArabiya_Eng) July 3, 2018
इस समस्या को दूर करने के लिए, सऊदी खाद्य बैंक ने खाद्य निपटान के लिए जुर्माना लगाने का प्रस्ताव दिया है, ताकि भोजन की बचत से बचा जा सके और नागरिकों में जागरूकता अभियान भी शुरू किया जा सके।
प्रस्ताव में, सरकार को एक किलोग्राम बर्बाद किए गए भोजन की मात्रा पर एक हजार रियाल का भुगतान करने का प्रस्ताव दिया गया है।