खेल

हॉकी वर्ल्ड कप में भारत, न्यूज़ीलैंड से रोमांचक मुक़ाबले में 5-4 से हारकर बाहर हो गया

हॉकी वर्ल्ड कप के क्रॉसओवर मैच में भारत, न्यूजीलैंड से रोमांचक मुकाबले में 5-4 से हारकर बाहर हो गया है.

चौथे क्वार्टर के बाद दोनों टीमें 3-3 गोल की बराबरी पर रहीं. इसके बाद मैच का फैसला पेनाल्टी शूट आउट पर आ गया, लेकिन दोनों टीमें पेनाल्टी शूट आउट में भी 3-3 की बराबरी पर रहीं.

इसके बाद सडन डेथ शुरू हुआ. जहां न्यूजीलैंड ने भारत को 5-4 से हरा दिया.

सडन डेथ में पहला मौका न्यूजीलैंड को मिला, लेकिन वह गोल नहीं कर सकी, इसके बाद भारत को मिला पहला मौका भी किसी काम नहीं आया.

दूसरे मौके पर दोनों टीमों ने गोल किया. मैच तब भी बराबरी पर रहा. इसके बाद तीसरे मौके में न्यूजीलैंड ने गोल किया है, लेकिन भारत गोल नहीं कर पाया.

मैच में क्या हुआ?

भारत की तरफ से पहला गोल ललित उपाध्याय, दूसरा गोल सुखजीत और तीसरा गोल वरुण कुमार ने किया.

वहीं न्यूजीलैंड की ओर पहला गोल सैम लेन ने 28वें मिनट पर, दूसरा गोल केन रसेल ने 43वें मिनट पर और तीसरा गोल सीन फिंडले ने किया.

भुवनेश्वर में खेले जा रहे इस मैच को जीतने वाली टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है.

भारतीय हॉकी टीम 2010 के बाद से वर्ल्ड कप के क्वार्टर फ़ाइनल तक नहीं पहुंच सकी है. अब 24 जनवरी को न्यूजीलैंड का मुकाबला चैंपियन बेल्जियम के साथ होगा.

भारत, पूल डी में है. इस पूल से इंग्लैंड की टीम पहले ही क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी है.

इससे पहले क्रॉसओवर मैच में स्पेन ने मलेशिया को हरा दिया है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 44 मैच खेल जा चुके हैं जिसमें से भारत ने 24 में जीत दर्ज की है, वहीं न्यूजीलैंड को 15 मैच में जीत मिली है.