देश

हेलीकॉप्टर घोटाले की जांच गुजरात कैडर के आईपीएस के हवाले

agustawestland-chopper

नई दिल्ली। सीबीआई ने गुरुवार को गुजरात कैडर के एक आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। यह दल विशेष रूप से वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले और उद्योगपति विजय माल्या के कथित ऋण जालसाजी मामले की जांच करेगा।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस एसआईटी का नेतृत्व 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी और अतिरिक्त निदेशक राकेश अस्थाना करेंगे। गोधरा में फरवरी 2002 में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन जलाए जाने की जांच करने वाले राज्य के विशेष दल के मुखिया भी राकेश ही थे।

वह चारा घोटाले की जांच से भी जुड़े रहे हैं। यह एसआईटी इस बात की जांच करेगी कि वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे के लिए किन लोगों और किस-किस स्तर के लोगों को रिश्वत दी गई।

इस संबंध में भेजे गए अनुरोध पत्र (लेटर्स रोगेटरी) के जवाब की भी प्रतीक्षा की जा रही है। इटली की अदालत में फिनमेकैनिका और अगस्ता वेस्टलैंड के पूर्व प्रमुख के दोषी पाए जाने के बाद से हेलीकॉप्टर खरीद घोटाले में जांच एजेंसी की सोच बदली है। 3,600 करोड़ रुपये के इस सौदे के लिए कथित रूप से कुछ भारतीयों को घूस दी गई थी।