देश

हिमाचल प्रदेश : कांग्रेस पार्टी के बाग़ी 6 विधायकों की सीटों पर होंगे उप चुनाव, 1 जून को मतदान!

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों के साथ ही देश में 26 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव भी कराए जाने की घोषणा की है.

इनमें हिमाचल प्रदेश की वो छह सीटें भी शामिल हैं जिनपर जीते हुए कांग्रेस के विधायकों ने पिछले दिनों सुक्खू सरकार से बग़ावत कर दी थी.

Archana Chaubey
@archanarchaubey
·
कांग्रेस पार्टी को धोखा देने वाले 6 कांग्रेसी विधायकों की सीटों पर भी उप चुनाव घोषित।
1 जून को मतदान।।

हिमाचल प्रदेश

 

इन छह सीटों पर सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा. राज्य की चार लोकसभा सीटों पर भी इसी दिन वोटिंग होगी.

पिछले महीने राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी और फिर राज्य का बजट पारित किए जाने के दौरान भी सदन से ग़ैर हाज़िर रहे थे. इसके बाद पार्टी व्हिप को नकारने के कारण उन्हें अयोग्य क़रार दे दिया गया था.

शनिवार को लोकसभा चुनावों की तारीख़ों की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी घोषणा की.

हिमाचल की कौन सी सीटों पर होंगे उप चुनाव:

धर्मशाला
लाहौल स्पीति (अनुसूचित जनजाति)
सुजानपुर
बड़सर
गगरेट
कुटलेहड़
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिये ये चुनाव अहम होंगे क्योंकि क्रास वोटिंग के बाद बीजेपी ने दावा किया था कि सरकार अल्पमत में आ गई है और नैतिक आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.